क्या आप जानती हैं कि ब्रेस्टफीडिंग न सिर्फ बच्चे के लिए, बल्कि मां की सेहत के लिए भी फायदेमंद है? यह बच्चे को पोषण और इम्यूनिटी देती है, वहीं मां के लिए कई गंभीर बीमारियों से बचाव में मददगार साबित होती है। रिसर्च और एक्सपर्ट्स का मानना है कि ब्रेस्टफीडिंग से महिलाओं में ओवरी कैंसर का खतरा काफी हद तक कम हो सकता है।
ब्रेस्टफीडिंग नेचुरल प्रोटेक्टिव फैक्टर की तरह काम करती है। यह महिलाओं के शरीर को हार्मोनल बैलेंस बनाए रखने, पीरियड्स को कुछ समय रोकने और ओवरी पर पड़ने वाले तनाव को कम करती है। यही कारण है कि ब्रेस्टफीडिंग कराने वाली महिलाओं में कैंसर का खतरा कम होता है। नई दिल्ली के गाइनिल एक्शन कैंसर हॉस्पिटल की डायरेक्टर जानी-मानी गाइनकोलॉजिस्ट डॉक्टर सारिका आज हमें ओवरी कैंसर के रिस्क फैक्टर्स और ब्रेस्टफीडिंग की प्रोटेक्टिव भूमिका के बारे में बताएंगी।
इसे जरूर पढ़ें: ब्रेस्ट कैंसर का जोखिम करना है कम तो लाइफ स्टाइल में जरूर करें ये बदलाव
डॉक्टर गुप्ता ने कुछ अन्य कारक भी बताए हैं, जो ओवरी कैंसर के खतरे को कम करने में मदद कर सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें: शुरुआती दौर में ओवेरियन कैंसर में दिखते हैं कुछ ऐसे लक्षण, समय रहते जरूरी है पहचान
हालांकि, ये सभी रिस्क फैक्टर्स हर महिला पर लागू नहीं होते हैं। कई बार महिलाओं में कोई स्पष्ट रिस्क फैक्टर नहीं मिलता, फिर भी ओवरी कैंसर हो सकता है। इसलिए, अगर आपको बार-बार ब्लोटिंग, पेल्विक पेन, भूख कम लगना या जल्दी पेट भरना जैसी समस्याएं हों, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
यह ध्यान रखना जरूरी है कि ये सभी कारक सिर्फ खतरे को कम करते हैं, 100 प्रतिशत सुरक्षा की गारंटी नहीं देते। ओवरी कैंसर के कई अन्य कारण भी हो सकते हैं, जिनमें से कुछ अभी तक पूरी तरह से ज्ञात नहीं हैं। हालांकि, लाइफस्टाइल में बदलाव और मेडिकल उपायों को अपनाकर आप इस गंभीर बीमारी के खतरे को कम करने की दिशा में बड़ा कदम उठा सकती हैं।
अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Shutterstock
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।