लड्डू के भैया के नाम का सिंदूर लगाने वाली भाभी जी को तो आप जानते ही हैं। उनके सिंदूर लगाने का स्टाइल बेहद ही पॉपुलर है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपकी भाभी जी यानि शुभांगी अत्रे कौन सा सिंदूर लगाती है? उनके लिए खासतौर पर कोलकाता से सिंदूर मंगवाया जाता है और यह बात हम नहीं कह रहे बल्कि यह उन्होंने हमें बताई।
शुभांगी अत्रे का कहना है कि ''मैं स्पेशली कोलकाता से सिंदूर मंगवाती हूं और उसे ही अपनी मांग में भरती हूं।''
Hindu religion में सिंदूर का खास महत्व है। यह किसी भी सुहागन के 16 श्रृंगार में से एक हैं। एक शादीशुदा महिला को सिंदूर के बिना अधूरा माना जाता है। लेकिन क्या आपने कभी जानने की कोशिश की है कि married woman अपनी मांग में सिंदूर क्यों लगाती हैं? यह सिर्फ ब्यूटी बढ़ाने के लिए ही नहीं लगाया जाता और ना ही यह सिर्फ शादीशुदा होने का लक्षण है बल्कि इसे लगाने के पीछे कुछ scientific reason भी हैं।
Read more: क्यों भारतीय महिलाएं लगाती हैं सिंदूर? जान लेंगी कारण तो आप भी शुरू कर देंगी इसे लगाना
Hindu religion में जब भी किसी लड़की की शादी होती हैं तो उसके लिए सिंदूर लगाना जरूरी होता है। माना जाता है कि शादीशुदा महिला का सिंदूर लगाना उसके पति की लंबी उम्र की कामना का प्रतीक होता है। लेकिन अगर वैज्ञानिक दृष्टि से देखें तो एक औरत जब सिंदूर लगाती है तो वह सिंदूर उसके मन को शांत रखने में मदद करता है। इतना ही नहीं सिंदूर से उसकी सेहत भी अच्छी बना रहती है।
Image Courtesy : Baltana.com
फैशन के दौर में विवाहित महिलाएं मांग में सिंदूर लगाती तो हैं लेकिन केमिकल वाला सिंदूर लगाती हैं। सिंदूर को लाल रंग देने के लिए डाई और दूसरे सिन्थेटिक तत्व मिलाये जाते हैं और लाल कच्चा सीसा (crude red lead) पाउडर के रूप में होता है। जिससे स्कैल्प और चेहरे की स्किन पर रैशेज़, खुजली, बालों का झड़ना आदि समस्याएं तो होती ही हैं साथ ही mercury sulphite से स्किन कैंसर और rhodamine B dye से hereditary disorders हो सकता है। सिंदूर से खुजली और डैंड्रफ की प्रॉब्लम हो सकती है। इसके अलावा अगर गलती से सांस के जरिये मुंह में चला जाएं, तो ब्रेन, किडनी, आंखों और reproductive system को नुकसान हो सकता है।
Read more: Healthy life के लिए अपनाएं ये 5 secret
तो देर किस बात की, सिंदूर का भरपूर लाभ उठाने के लिए क्यों नहीं आप भी आज से ही सिंदूर लगाना शुरु कर देती।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।