karwa chauth sindoor niyam

Karwa Chauth Sindoor Niyam 2025: करवा चौथ पर कब सिंदूर से भरें अपनी मांग? पंडित जी का बताया समय और नियम अपनाएंगी, तो अखंड सौभाग्‍य की होगी प्राप्ति

करवा चौथ सिंदूर नियम 2025: जानिए करवा चौथ पर कब और कैसे भरें अपनी मांग सिंदूर से। पंडित जी से जानें सिंदूर लगाने का सही समय, शुभ मुहूर्त और नियम, जिससे मिले अखंड सौभाग्य और सुहाग का आशीर्वाद।
Editorial
Updated:- 2025-10-09, 20:18 IST

करवा चौथ के अवसर पर हर विवाहित महिला अपने पति की लंबी उम्र के लिए सोलह श्रृंगार करती है और स्वयं को सजाती-संवारती है। एक सुहागन का श्रृंगार तब तक पूर्ण नहीं माना जाता जब तक वह अपनी मांग में सिंदूर न भरे। हिंदू शास्त्रों में सिंदूर से जुड़ी कई परंपराएं और नियम बताए गए हैं, जिनके अनुसार हर दिन और समय पर इसे लगाना शुभ नहीं होता।

करवा चौथ के दिन यह नियम थोड़े अलग होते हैं। इस बारे में हमने मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा निवासी पंडित सौरभ त्रिपाठी से बातचीत की। पंडित जी बताते हैं, "सामान्य दिनों में सूर्यास्त के बाद मांग में सिंदूर नहीं भरना चाहिए, क्योंकि ऐसा करना सुहाग के लिए अशुभ माना जाता है। लेकिन करवा चौथ के दिन सुहाग की देवी माता चौथ की पूजा होती है, इसलिए इस दिन महिलाएं माता चौथ से अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद मांगते हुए सिंदूर लगाती हैं।"

पंडित जी ने करवा चौथ पर सिंदूर लगाने से जुड़े कुछ विशेष नियम भी साझा किए हैं।

करवा चौथ के दिन कब भरें मांग में सिंदूर?

करवा चौथ के दिन मांग भरना बेहद शुभ माना जाता है, लेकिन कई महिलाओं के मन में यह भ्रम रहता है कि शाम या रात के समय सिंदूर लगाना सही है या नहीं। इस विषय पर पंडित जी बताते हैं, "करवा चौथ के दिन चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद पति से अपनी मांग भरवानी चाहिए। इसके बाद चौथ माता से सात बार अखंड सौभाग्य की प्रार्थना करते हुए मांग में सिंदूर भरना चाहिए। ऐसा करने से देवी का आशीर्वाद मिलता है और सुहाग हमेशा अटूट रहता है।"

इसे जरूर पढ़ें- Karwa Chauth Shringar 2025: करवा चौथ पर सुहागिन महिलाएं जरूर खरीदें श्रृंगार की ये चीजें, यहां जानें पूरी लिस्ट

sindoor applying time karwa chauth

करवा चौथ पर मांग में सिंदूर भरने का शुभ मुहूर्त

करवा चौथ पर पूजा और चंद्रमा को अर्घ्‍य देने का मुहूर्त अलग-अलग है-

  • करवा चौथ पूजा मुहूर्त: शाम 5:32 बजे से रात 8 बजे तक।
  • चंद्रमा को अर्घ्य देने का समय: रात 8:17 बजे से 9:30 बजे तक।

इसके बाद आप पहले चौथ माता से सुहाग लें और फिर पति से अपनी मांग सिंदूर से भरवा लें। ऐसा करना बहुत ही शुभ होता है।

करवा चौथ पर मांग में सिंदूर भरने के नियम

करवा चौथ के दिन मांग में सिंदूर भरना अत्यंत शुभ माना गया है। यदि आप कुछ सरल नियमों का पालन करें, तो आपको अखंड सौभाग्य और सुखी वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद प्राप्त होता है।

  • करवा चौथ की सुबह सबसे पहले अपने बालों को धोकर स्वच्छ कर लें, फिर मांग में सिंदूर भरें। माना जाता है कि सिंदूर हमेशा साफ और सूखे बालों में ही लगाना चाहिए। चाहें तो आप यह सिंदूर अपने पति से भी भरवा सकती हैं, जिससे वैवाहिक बंधन और भी मजबूत होता है।
  • शाम के समय बाल धोने से बचें, क्योंकि सुबह भरा गया सिंदूर शुभ माना जाता है। शाम को बाल धोने से सुहाग की हानि होने की आशंका रहती है।
  • अगर आप शाम को गौरी मइया से सुहाग मांगती हैं, तो अपनी मांग में सात बार सिंदूर भरना चाहिए। यह सात बार मांग भरना अखंड सौभाग्य की कामना का प्रतीक है।
  • चौथ माता की पूजा के दौरान सिंदूर का एक छींटा उन्हें अर्पित करें। पूजा पूरी होने के बाद चंद्रमा को अर्घ्य दें और उन्हें भी सिंदूर का एक छींटा अर्पित करें। इसके बाद गौरी मइया से सात बार सुहाग मांगें और अपनी मांग में सिंदूर लगाएं।

इसे जरूर पढ़ें- Karwa Chauth Puja Vidhi 2025: करवा चौथ के व्रत में नहीं लगेगा कोई दोष, इस विधि से करें संपूर्ण पूजा

करवा चौथ के इस पावन पर्व की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। अगर आपको यह जानकारी उपयोगी लगी हो, तो इस लेख को लाइक और शेयर करें, और इसी तरह के और लेख पढ़ने के लिए हरजिंदगी से जुड़े रहें।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;