एक चुटकी सिंदूर की कीमत... तुम क्या जानो दुनिया वालों।
सिंदूर के फायदों के कारण इस डायलॉग को हम सब ऐसे भी कह सकते हैं। वैसे तो हिंदु प्रथा में शादी-शुदा महिलाओं के लिए सिंदूर लगाना काफी जरूरी माना जाता है। लेकिन आजकल कई महिलाएं इसे नहीं लगाती हैं। अगर आप भी इन्हीं महिलाओं में आती हैं और आपको लगता है कि सिंदूर लगाना केवल एक हिंदु प्रथा है तो आप गलत हैं। दरअसल हिंदुओं में ऐसी कोई भी प्रथा है ही नहीं जिसके कोई फायदे ना होते हों। आज इस आर्टिकल में हम सिंदूर लगाने के फायदों के बारे में ही जानेंगे।
हर हिंदु महिला के लिए एक चुटकी सिंदूर बहुत कीमती होता है। विवाहित हिंदु महिलाओं के लिए सिंदूर में पूरा ब्रह्मांड समाहित होता है। सिंदूर की कीमत आप इसी से जान सकती हैं कि बिना इसके शादी पूरी नहीं मानी जाती है। इसके अलावा सिंदूर को 16 श्रृंगार में भी शामिल किया गया है। मतलब की सिंदूर से आप स्वस्थ भी रह सकती हैं और सुंदर भी दिख सकती हैं।
सिंदूर लगाने के फायदों की पुष्टि वैज्ञानिकों ने भी की है। दरअसल एक लड़की की जब शादी होती है तो उस पर कई सारी जिम्मेदारियां आ जाती हैं। इन जिम्मेदारियों से कई बार वे तनाव में आ जाती हैं जिसकी वजह से महिलाओं को सिर में दर्द, अनिद्रा जैसी समस्याएं होती हैं। इन समस्याओं से बचने के लिए सिंदूर लगाने की सलाह दी जाती है। सिंदूर में मिश्रित पारा धातु एक तरल पदार्थ होता है जो की मस्तिष्क के लिए बहुत ही लाभदायक सिद्ध होता हैं। यह पारा मस्तिष्क को ठंडा रख तनाव नहीं होने देता है। इसलिए महिलाओं को विवाह होने के बाद सिंदूर जरूर लगाना चाहिए।
सिंदूर में मर्करी यानी पारा होता है जो अकेली ऐसी धातु है जो लिक्विड रूप में पाई जाती है। सिंदूर लगाने से शीतलता मिलती है और दिमाग तनावमुक्त रहता है। सिंदूर शादी के बाद लगाया जाता है क्योंकि ये रक्त संचार के साथ ही यौन क्षमताओं को भी बढ़ाने का भी काम करता है।
पारा बुरे प्रभावों से भी बचाता है जिसके कारण शरीर विज्ञान में सिन्दूर काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। सिंदूर में पारा जैसी धातु अधिक होने के कारण चेहरे पर जल्दी झुर्रियां नहीं पड़ती। साथ ही इससे स्त्री के शरीर से निकलने वाली विद्युतीय उत्तेजना को नियंत्रित किया जाता है। मांग में जहां सिंदूर भरा जाता है, वह स्थान ब्रह्मरंध्र और अध्मि नामक मर्म के ठीक ऊपर होता है। जिसके कारण जब महिलाएं सिंदूर लगाती हैं तो इस स्थान पर पड़ने वाले बाहरी बुरे प्रभावों का अशर नहीं पड़ता है।
यह विडियो भी देखें
सिंदूर लगाने के फायदों की जानकारी सामुद्रिक शास्त्र में भी दी गई है। सामुद्रिक शास्त्र में अभागिनी स्त्री के हर तरह के दोष निवारण के लिए मांग में सिन्दूर भरने की सलाह दी गई है। इसके अनुसार केवल सिंदूर भर देने से किसी भी स्त्री के सौन्दर्य में वृद्धि हो जाती है। वहीं इसके अलावा हिंदुओं का मानना है कि सिंदूर लगाने से देवी पार्वती ‘अखंड सौभागयवती' होने का आशीर्वाद देती हैं।
तो इन फायदों के लिए रोज सिंदूर लगाएं और अनिद्रा व तनाव से बचें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।