herzindagi
What is the best sleeping position for pregnant women

प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए कौन सी स्लीपिंग पोजीशन होती है सबसे आरामदायक? डॉक्टर से जानें

प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए सोना आसान नहीं होता है। बेबी बंप के कारण उनके शरीर में कई बदलाव भी आते हैं। पर उनके लिए कौन सी स्लीपिंग पोजीशन सही होगी यह जानना भी जरूरी है। 
Editorial
Updated:- 2024-02-27, 13:29 IST

प्रेग्नेंसी एक महिला की जिंदगी में ऐसा अवसर होता है जिसमें उसके शरीर में कई सारे बदलाव होते हैं। उठने-बैठने, खाने-पीने से लेकर सोने और जागने तक की समस्याएं भी होती हैं। होने वाली मां अपने हिसाब से सो भी नहीं सकती हैं। कई बार तो ऐसा होता है कि रात भर सिर्फ एंग्जायटी के कारण निकल जाती है क्योंकि सही पोजीशन में आराम नहीं मिलता। 

प्रेग्नेंसी के दूसरे ट्रायमेस्टर में ही डॉक्टर्स पीठ और पेट के बल सोने से मना कर देते हैं। पर क्या आपको पता है कि प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए एक सही स्लीपिंग पोजीशन भी होती है। 

ऑब्सटेट्रिशियन-गायनेकोलॉजिस्ट (OBGYN), इनफर्टिलिटी स्पेशलिस्ट डॉक्टर तनुश्री पांडे पडगांवकर ने इंस्टाग्राम पर इससे जुड़ी बातें शेयर की हैं। उन्होंने सही स्लीपिंग पोजीशन की बात भी की है कि कहां हमें सही तरह से सोना चाहिए। 

क्यों पीठ और पेट के बल सोने को किया जाता है मना?

डॉक्टर तनुश्री के मुताबिक, पीठ के बल सोने से आपके बैक पर बहुत ज्यादा प्रेशर पड़ता है। इसके कारण आपकी रीढ़ की हड्डी पीछे की ओर मौजूद कोशिकाओं को दबाती है। यह नॉर्मली तो ठीक होता है, लेकिन बच्चे का ऑक्सीजन फ्लो कम कर सकता है। यही कारण है कि डॉक्टर्स प्रेग्नेंसी के दूसरे ट्राइमेस्टर यानी चौथे महीने से ही पीठ के बल सोने को मना कर देते हैं। 

sleeping women position

इसे जरूर पढ़ें- हेल्दी प्रेग्नेंसी के लिए फॉलो करें ये मॉर्निंग रूटीन, डिलीवरी में भी होगी आसानी 

ऐसे ही पेट के बल सोना तो बच्चे के लिए और भी घातक हो सकता है। ऑक्सीजन फ्लो बहुत ज्यादा कम होने के साथ-साथ इस कारण जरूरी अंगों के बनने में भी दिक्कत होती है। ऐसे में पेट के बल सोने से बच्चे को नुकसान होगा और होने वाली मां को भी पीठ और पेट दोनों में दर्द महसूस होगा। जैसे-जैसे फीटस यूट्रस में बड़ा होता है वैसे ही 

यह विडियो भी देखें

प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए क्या है सही स्लीपिंग पोजीशन? 

डॉक्टर तनुश्री के मुताबिक, आपको इस दौरान करवट लेकर सोना चाहिए। ऐसे में आपके शरीर का ऑक्सीजन फ्लो बच्चे तक सही तरह से पहुंचता है। आपको इस बात का भी ख्याल रखना चाहिए कि किसी भी तरह से आपके पेट में दबाव महसूस ना हो रहा हो।  

sleeping women issues and position

प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए करवट लेकर सोना भी आरामदायक नहीं होता है। ऐसे में आप तकिया की मदद से अपनी स्लीपिंग पोजीशन सही कर सकती हैं। आप दोनों पैरों के बीच में एक तकिया रख सकती हैं या पैर के नीचे तकिया रख सकती हैं। इससे आपकी पीठ को सपोर्ट मिलेगा और आपका काम भी आसानी से मैनेज हो जाएगा। 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Dr Tanushree Pandey Padgaonkar (@gynae_guru)

इसे जरूर पढ़ें- ये 6 अजीब-अजीब सी चीजें भी होती है प्रेग्‍नेंसी के दौरान  

कौन सी तरफ करवट लेकर सोना होगा बेहतर? 

यह आपके कंफर्ट पर निर्भर करता है। लेफ्ट या राइट दोनों तरफ की करवट लेकर सोया जा सकता है। हां, आखिरी ट्रायमेस्टर में तकिये के सपोर्ट से सोना ज्यादा बेहतर होगा। इसका कारण यह है कि जब बच्चे का वेट बढ़ता है तब दिल को आपके और उसके शरीर में ब्लड पंप करने में बहुत मुश्किल होती है। ऐसे में बच्चे का वजन सबसे बड़ी कोशिका (inferior vena cava- इन्फीरियर वेना कावा) में प्रेशर डालता है। यह कोशिका हमारे दिल से लेकर पैरों तक ब्लड पंप करती है।  

ऐसे में अगर इस पर प्रेशर पड़ता रहेगा, तो बच्चे तक सही मात्रा में ब्लड और ऑक्सीजन नहीं पहुंच पाएगा। ऐसे में बच्चे का वजन बढ़ते ही आपको तकिये के सहारे करवट लेकर सोने की तैयारी करनी चाहिए। 

सोने में दिक्कत महसूस हो रही है तो क्या करें? 

अगर किसी भी वजह से सोने में दिक्कत महसूस होती है या फिर पेट और पीठ में जबरदस्त दर्द महसूस होता है, तो आपको डॉक्टरी सलाह लेनी जरूरी है। आप डॉक्टर से बात करें और उन्हें अपनी समस्या के बारे में बताएं। अगर पिंचिंग या फिर किसी तरह की चुभन महसूस हो रही है, तो भी आपको डॉक्टर को इस बारे में बताना चाहिए।  

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।    

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।