herzindagi
why do i sleep with one leg out of the blanket

क्‍या आप भी सोते समय कंबल से एक पैर बाहर निकालती हैं? जानें कारण

क्या आप भी सोते समय कंबल से एक पैर बाहर निकालते हैं? इसके पीछे छिपा वैज्ञानिक कारण, शरीर के तापमान को कंट्रोल करने भूमिका और डॉक्टर शीतल गोयल द्वारा बताया यह प्राकृतिक स्लीप हैक जानें, जो नींद को गहरा और आरामदायक बनाता है।
Editorial
Updated:- 2025-12-05, 22:44 IST

क्या आपने कभी गौर किया है कि सर्दी कितनी भी क्यों न हो, आप रजाई या कंबल में घुसते ही कुछ देर बाद एक पैर बाहर निकाल लेते हैं? यह सिर्फ बच्चों की या महिलाओं की आदत नहीं है, दुनिया भर में लाखों लोग सोते समय ऐसा करते हैं। दिलचस्प बात यह है कि इसे अजीब आदत समझा जाता है, लेकिन यह पूरी तरह वैज्ञानिक कारणों से होता है। यह आपके शरीर का खुद को अच्‍छी और गहरी नींद के लिए तैयार करने का प्राकृतिक तरीका है।

डॉक्टर शीतल गोयल (कंसल्टेंट न्यूरोलॉजिस्ट, वॉकहार्ट हॉस्पिटल्स, मुंबई सेंट्रल) बताती हैं कि यह एक आम स्लीप बिहेवियर और असरदार स्लीप हैक है, जो बिना किसी कोशिश के आपकी नींद को गहरा और शांत बनाता है। आइए इस आर्टिकल के माध्‍यम से डॉक्‍टर से जानते हैं कि इसके पीछे का असली विज्ञान क्‍या है?

why body cools during sleep

तापमान रहता है सही

हमारे पैरों में खास प्रकार के ब्‍लड वेसल्‍स होती हैं, जो शरीर की एक्‍स्‍ट्रा गर्मी को जल्दी बाहर निकालती हैं। जब शरीर कंबल के अंदर गर्म हो जाता है, तब ये वेसल्‍स एक्टिव होकर आपका तापमान बैलेंस करती हैं।

तेज कूलिंग इफेक्ट

एक पैर बाहर निकालते ही ठंडी हवा पैरों की त्वचा से टकराती है और यह शरीर की गर्मी को तेजी से बाहर निकाल देता है। इससे आपके शरीर का कोर टेंपरेचर कम होता है, यानी वह तापमान जिस पर शरीर को नींद लाने में आसानी होती है।

नींद का सीधे ब्रेन तक संकेत

जैसे ही शरीर के अंदर का तापमान थोड़ा गिरता है, दिमाग तुरंत इसे नींद का समय समझकर शांत मोड में चला जाता है। यही वजह है कि पैर बाहर निकलते ही नींद जल्दी और गहरी आती है।

इसे जरूर पढ़ें: 8 घंटे से कम की नींद लेने से शरीर में क्या होता है? डॉक्टर से जानें

मेलाटोनिन का बढ़ा हुआ उत्पादन

कूलिंग इफेक्ट से मेलाटोनिन हार्मोन बनने में मदद मिलती है। यह वही हार्मोन है, जो आपकी बॉडी क्लॉक सेट करता है और रात में शरीर को रिलैक्स करता है।

benefits of sleeping with one foot out

हीट और कंफर्ट का परफेक्ट बैलेंस

पूरा शरीर कंबल में होने पर घुटन या ज्‍यादा गर्माहट महसूस होती है, लेकिन एक पैर बाहर रखकर शरीर हीट और कूलिंग के बीच एक परफेक्ट संतुलन बना लेता है, जिसे 'थर्मल बैलेंस' कहते हैं।

यह संतुलन ही अच्‍छी नींद का सबसे जरूरी तत्व है। यह आदत नहीं, शरीर का नेचुरल स्लीप-सिस्टम है।

डॉक्‍टर गोयल कहती हैं कि कंबल से एक पैर बाहर निकालना एक बिल्‍कुल नेचुरल तरीका है, जिससे शरीर तापमान को कंट्रोल करके अच्‍छी नींद लाता है। यह खासकर ऐसी महिलाओं के लिए फायदेमंद है, जिन्हें रात में गर्मी लगती है, बार-बार नींद टूटती है, बेचैनी या रेस्टलेसनेस महसूस होती है और सोने में समय लगता है।

अगली बार जब आप एक पैर बाहर निकालें, तो समझ जाइए कि आपका शरीर खुद को हेल्‍दी और गहरी नींद के लिए स्मार्ट तरीके से तैयार कर रहा है। 

इसे जरूर पढ़ें: रात-भर करवट बदल-बदल कर हो गई हैं परेशान, अच्छी नींद के लिए करें ये काम

हरजिंदगी के वेलनेस सेक्शन में हम इसी तरह अपने आर्टिकल्स के जरिए स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं के बारे में आप तक सही जानकारी पहुंचाने की कोशिश करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Shutterstock

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।