<p style="text-align: justify;">किसी भी महिला के लिए प्रेग्‍नेंसी, उसकी जिंदगी का सबसे खूबसूरत और रोमांचक अहसास है। लेकिन इस सारी खूबसूरती के साथ-साथ नयी जिंदगी को लाने के लिए प्रेग्‍नेंसी महिलाओं को कुछ ऐसे अनुभव भी देती हैं, जो वे सामान्य रूप से किसी महिला के साथ ही शेयर कर सकती हैं। <br /><br />जी हां प्रेग्‍नेंसी का समय काफी महत्वपूर्ण होता है। इस दौरान गर्भवती को शारीरिक और मानसिक दोनों तरह के बदलावों से गुजरना पड़ता है, हालांकि प्रेग्‍नेंसी के दौरान महिलाओं को काफी तकलीफों का सामना भी करना पड़ता है, जो महिला के शरीर में हार्मोंस में आए बदलाव के कारण होता है। इस दौरान शरीर में बदलाव के साथ मूड स्विंग होते हैं। इसके अलावा हर 2 मिनट में यूरीन करने या अनियमित रूप से खाना खाने की तलब भी होती है।
प्रैग्नेंट महिलाओं का कहना हैं कि मेरा मन खट्टी चीजें जैसे इमली और अचार नहीं बल्कि डिटर्जेंट खाने का करता है। जब भी मैं इसके नजदीक जाती हूं तो मेरा मन इसे खाने को करता है।
Read more: पीरियड्स मिस हो गए तो इसका मतलब हर बार प्रेगनेंसी नहीं होता
महिलाएं का मानना है कि प्रेग्नेंसी के दौरान नींद जैसे उड़ ही जाती है? जी हां गर्भवती के लिए नींद तो जैसे भूला बिसरा सपना हो जाता है। वजन के कारण कमर में दर्द होने से भी नींद में खलल पड़ता है और रातों में ये दर्द ज्यादा महसूस होने पर खीझ बढ़ती है।
महिलाओं का कहना है कि मॉर्निंग सिकनेस का नाम गलत है। इसे तो सिकनेस कहा जाना चाहिए क्योंकि यह सुबह नहीं किसी भी समय हो जाती है।
Read more: क्या आपका मन भी प्रेग्नेंसी में अजीबोगरीब चीजें खाने को ललचाता है? जानें क्यों
प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाएं ज़रा-ज़रा सी बात पर भावुक होकर रोने लग जाती है, ऐसा हार्मोंस में परिवर्तन के कारण होता है। यहां तक कि किसी के जरा सी ऊंची आवाज में बोलने पर भी वह रोने लग जाती है।
कई महिलाओं को प्रेग्नेंसी के दौरान खुजली का अनुभव होता है। ऐसा आपके गर्भ में बढ रहे शिशु को जगह देने के लिए त्वचा अधिक फैलने के कारण होती है।
यह बात शायद कोई नहीं बताता है कि प्रेग्नेंसी के दौरान stool ब्लैक और हार्ड हो जाता है। ऐसा आयरन और विटामिन सप्लीमेंट लेने के कारण होता है।
Read more: खतरनाक है प्रेग्नेंसी में डायबिटीज, इन 6 फूड्स से करें कंट्रोल