-1763715553145.webp)
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर दूसरी बार मां बनने वाली हैं। उन्होंने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अनाउंस की है। अब जब दूसरी प्रेग्नेंसी की खबर वायरल हरे रही है, तो कई महिलाएं इससे जुड़ी अपनी चिंता और सवाल याद करने लगती हैं। पहली बार की तुलना में दूसरी प्रेग्नेंसी में थोड़ा अलग दबाव रहता है। पहले बच्चे की देखभाल, घर की जिम्मेदारियां और अपनी सेहत, इन सबको साथ में संभालना आसान नहीं होता है।
ऐसे में खानपान और मेंटल हेल्थ का पूरा ध्यान रखना बहुत जरूरी हो जाता है। इसके बारे में जानने के लिए हमने डॉ. काजल सिंह (एसोसिएट प्रोफेसर, प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग, NIIMS मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, ग्रेटर नोएडा) से बात की। उन्हाेंने कहा कि इस समय सही डाइट, रेस्ट और मेंटल पीस मां और बच्चे, दोनों के लिए सबसे जरूरी हैं।

उन्होंने बताया कि दूसरी बार प्रेग्नेंट होने पर कई बार महिलाएं खुद को खाने पीने में लापरवाह कर देती हैं, क्योंकि ध्यान पहले बच्चे या घर पर ज्यादा लग जाता है, लेकिन इस समय शरीर को और अच्छे पोषण की जरूरत होती है।
इसे भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी की शुरुआत में होने वाली ब्लीडिंग कब नॉर्मल और कब खतरे की घंटी? डॉक्टर से जानें
डॉक्टर काजल ने बताया कि दूसरी प्रेग्नेंसी में मानसिक तनाव थोड़ा ज्यादा हो सकता है, क्योंकि जिम्मेदारियां बढ़ जाती हैं। लेकिन इस समय खुद को शांत रखना सबसे जरूरी है।
-1763711734466.jpg)
अगर लगातार चिंता या घबराहट हो रही हो, जैसे बार-बार बेचैनी, मूड स्विंग, भारीपन या तनाव महसूस हो रहा हो तो आपको तुरंत डॉक्टर से बात करनी चाहिए। गर्भावस्था में ऐसा होना बहुत नॉर्मल है और सही सलाह से इसे आसानी से संभाला जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा से लेकर सोनम कपूर तक, कैसा था ग्लोबल इंडियन सेलेब्रिटीज का प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट?
सोनम कपूर की तरह, जब भी आप दूसरी प्रेग्नेंसी की जर्नी शुरू करें, तो सबसे पहले अपनी सेहत और मानसिक शांति को प्राथमिकता दें। सही खाना, भरपूर पानी, अच्छी नींद और थोड़ा-सा मी टाइम आपको हेल्दी और खुश रख सकता है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- Freepik/AI Generated
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।