herzindagi
harmful habits for breasts

क्‍या आप जानती हैं कि महिलाओं को ब्रेस्‍ट साथ कौन से 3 काम नहीं करने चाहिए?

महिलाओं की ब्रेस्ट हेल्थ को अक्सर नजरअंदाज कर दिया जाता है, लेकिन गलत आदतें और लापरवाह जीवनशैली लंबे समय में ब्रेस्‍ट को नुकसान पहुंचा सकती हैं। योगा इंस्ट्रक्टर मनीषा यादव 3 ऐसी जरूरी बातें बता रही हैं, जिनसे महिलाओं को हमेशा दूरी बनाकर रखनी चाहिए, ताकि वे अपने ब्रेस्ट को हेल्दी और सुरक्षित रख सकें।
Editorial
Updated:- 2025-09-17, 22:43 IST

ब्रेस्ट की हेल्थ हर महिला के लिए बेहद अहम है, क्योंकि यह न सिर्फ सेहत से जुड़ी होती है, बल्कि आत्मविश्वास और संपूर्ण जीवनशैली पर भी गहरा असर डालती है। हेल्‍दी ब्रेस्ट महिला की फिटनेस और हार्मोनल बैलेंस का संकेत देती हैं और भविष्य में गंभीर बीमारियों से बचाव के लिए भी जरूरी हैं।

अक्सर महिलाएं अपने बिजी रूटीन और कामकाज में इतनी उलझ जाती हैं कि ब्रेस्ट की देखभाल को नजरअंदाज कर देती हैं। इसके अलावा, कुछ गलत आदतें जैसे कि गलत आकार की ब्रा पहनना, नियमित रूप से ब्रेस्ट सेल्फ-एग्जामिनेशन न करना, असंतुलित खान-पान, लापरवाह जीवनशैली आदि लंबे समय में ब्रेस्ट हेल्थ को नुकसान पहुंचा सकती हैं।

अगर इन छोटी-छोटी गलतियों पर समय रहते ध्यान दिया जाए और सही आदतें अपनाई जाएं, तो भविष्य में ब्रेस्ट से जुड़ी गंभीर बीमारियों का खतरा कम किया जा सकता है। महिलाओं के लिए यह समझना बेहद जरूरी है कि ब्रेस्ट हेल्थ उनकी संपूर्ण सेहत का महत्वपूर्ण हिस्सा है।

आज हम आपको 3 ऐसी जरूरी बातें बता रहे हैं, जिन्हें महिलाओं को अपनी ब्रेस्ट हेल्थ के लिए कभी भी इग्‍नोर नहीं करना चाहिए। इनके बारे में हमें योगा इंस्ट्रक्टर मनीषा यादव बता रही हैं।

1. गलत ब्रा पहनना या रात में ब्रा पहनकर सोना

side effects of wearing bra during night

ब्रा ब्रेस्‍ट को सहारा देती है, लेकिन अगर आप गलत साइज की ब्रा पहनती हैं, तो यह आपकी सेहत के लिए अच्छा नहीं है। ज्‍यादा टाइट ब्रा पहनने से ब्‍लड सर्कुलेशन रुक जाता है, जिससे ब्रेस्‍ट में दर्द और असुविधा हो सकती है। इसके अलावा, रात में ब्रा पहनकर सोने से भी बचें। रात के समय ब्रा उतार देने से ब्‍लड सर्कुलेशन अच्‍छी तरह से होता है और लिम्‍फैटिक सिस्‍टम सही तरीके से काम कर पाता है, जिससे शरीर से टॉक्सिन्‍स बाहर निकलते हैं।

2. ज्‍यादा पसीने को अनदेखा करना

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Manisha Yadav (@wellnesswithmanisha)

गर्मी या ज्‍यादा नमी की वजह से ब्रेस्‍ट के नीचे पसीना आता है, लेकिन अक्‍सर महिलाएं इसे नजरअंदाज कर देती हैं। इसे अनदेखा करने से इस एरिया में इंफेक्‍शन और रैशेज हो सकते हैं। इसलिए, हमेशा हवादार और कॉटन की ब्रा पहनें। इसके अलावा, ब्रेस्‍ट और आस-पास के हिस्से को हमेशा साफ और सूखा रखें। यह छोटी सी आदत आपको कई तरह के त्वचा इंफेक्‍शन से बचा सकती है।

3. महंगे और केमिकल वाले डिओडोरेंट का इस्तेमाल

using deodorant near breasts

बाजार में मिलने वाले डिओडोरेंट में कई तरह के केमिकल होते हैं, जो त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इन केमिकल्स की जगह आप फिटकरी का इस्तेमाल कर सकती हैं। नहाने के बाद जब बगल की त्वचा थोड़ी गीली हो, तो उस पर फिटकरी रगड़ें। इससे आपको पसीना तो आएगा, लेकिन पसीने की बदबू नहीं होगी। यह नेचुरल और असरदार उपाय है, जो आपकी त्‍वचा को हेल्‍दी रखता है।

इसे जरूर पढ़ें: ब्रेस्ट हेल्थ से जुड़ी इन बातों को महिलाओं को नहीं करना चाहिए नजरअंदाज

ब्रेस्‍ट हेल्‍थ के लिए फायदेमंद आयुर्वेदिक उपाय

अदरक खाएं- आयुर्वेद के अनुसार, अदरक खाने से वात और कफ दोष को बैलेंस होते हैं, जो ब्रेस्‍ट हेल्थ के लिए बेहद जरूरी हैं। अदरक वाली हर्बल चाय पीने से दूध की नलिकाओं में रुकावट, सूजन और गांठ बनने जैसी समस्याओं से बचा जा सकता है।

Breast massage benefits

ब्रेस्‍ट की मालिश- ब्रेस्‍ट की मालिश करने से लिम्फैटिक सिस्टम में रुकावट दूर होती है और शरीर से जहरीले पदार्थ बाहर निकलते हैं। अगर किसी महिला को ब्रेस्‍टफीडिंग के दौरान नलिकाओं में रुकावट या सूजन महसूस होती है, तो मालिश से आराम मिल सकता है। यह उन महिलाओं के लिए भी फायदेमंद है, जिनकी ब्रेस्‍ट सर्जरी हुई हो और जहां लिम्फ द्रव जमा हो गया हो।

इन आसान तरीकों को अपनाकर आप अपनी ब्रेस्‍ट हेल्‍थ को अच्‍छा बनाए रख सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें: अपने ब्रेस्ट के साथ आपको कभी नहीं करनी चाहिए ये चीज़ें

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Shutterstock.com

FAQ
ब्रेस्ट को टाइट करने के लिए क्या खाना चाहिए?
कद्दू के बीज, सौंफ के बीज और अलसी के बीज का सेवन शरीर में प्राकृतिक एस्ट्रोजन लेवल को बढ़ाता है, जिससे ब्रेस्‍ट टाइट रहते हैं। 
लटके हुए ब्रेस्ट को कैसे टाइट करें?
ढीले ब्रेस्‍ट को टाइट करने के लिए आप घरेलू नुस्खे के तौर पर ब्रेस्‍ट की मसाज कर सकती हैं। 
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।