
सुनो सहेलियों! क्या आप जानती हैं कि आपकी त्वचा अंदरूनी स्वास्थ्य का आईना होती है। चाहे मुंहासे हों, झाइयां, डल स्किन, समय से पहले झुर्रियां या चेहरे की थकान, इन सभी की शुरुआत शरीर के अंदर से ही होती है। ऐसे में महंगे क्रीम, सीरम और ब्यूटी ट्रीटमेंट्स पर ढेरों पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं।
असल चमक और ग्लो तो तब आता है, जब आपका शरीर तनाव-मुक्त, साफ और ऊर्जा से भरा होता है और यह सभी चीजें आप योग की शक्ति से पा सकती हैं, वो भी बिल्कुल फ्री!
योगा इंस्ट्रक्टर मनीषा यादव (आर्ट ऑफ लिविंग फैकल्टी और सीएसटी प्रैक्टिशनर की योग ट्रेनर) का कहना है, ऑयल कंट्रोल का बिगड़ना, मुंहासे बढ़ना, स्किन का बेजान दिखना, आंखों के नीचे काले घेरे आदि चेहरे की ज्यादातर समस्याओं की जड़ तनाव, शरीर में जमा टॉक्सिन्स और ब्लड सर्कुलेशन का बाधित होना है। जब शरीर में ऑक्सीजन कम पहुंचता है और दिमाग तनावग्रस्त रहता है, तब त्वचा अपना नेचुरल ग्लो खो देता है।
अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि इन सभी का समाधान बहुत आसान है। बस 3 जादुई प्राणायाम (Breathing Exercises) को डेली रूटीन में शामिल करें और कुछ ही दिनों में आप महसूस करेंगी कि चेहरे पर ताजगी, ग्लो में बढ़ोतरी, स्किन टाइटनेस, मुंहासों में कमी, डिटॉक्सीफिकेशन और स्ट्रेस लेवल बढ़ता है।
ये 3 प्राणायाम न सिर्फ आपकी त्वचा को साफ और शाइनी बनाते हैं, बल्कि शरीर और मन को अंदर से शांत करके आपको बिना किसी साइड इफेक्ट्स या बिना किसी खर्च के प्राकृतिक सुंदरता देता है।
कपालभाति को शरीर की सफाई के लिए सबसे शक्तिशाली क्रिया माना जाता है।

यह प्राणायाम आपके शरीर को अंदर से शांत करता है।
इसे जरूर पढ़ें: 50 की उम्र में भी त्वचा दिखेगी ग्लोइंग, रोजाना करें ये 4 योगासन
नाड़ी शोधन को वैकल्पिक नथुने से सांस लेने का अभ्यास भी कहते हैं। यह शरीर की ऊर्जा को बैलेंस करता है।

महंगे क्रीम पर पैसा बर्बाद न करें। योगासन के इन 3 'जादुई' अभ्यासों को अपने रूटीन का हिस्सा बनाएं और अंदर से बाहर तक दमकती त्वचा पाएं!
इसे जरूर पढ़ें: पार्लर में पैसा खर्च करके नहीं, घर में ये योग करके मिलेगी दमकती त्वचा
हरजिंदगी के वेलनेस सेक्शन में हम इसी तरह अपने आर्टिकल्स के जरिए स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं के बारे में आप तक सही जानकारी पहुंचाने की कोशिश करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Shutterstock
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।