herzindagi
yoga for hair fall control

झड़ते बालों से परेशान महिलाएं करें ये 3 योग, नहीं पड़ेगी महंगे प्रोडक्‍ट की जरूरत

अगर आप झड़ते बालों से परेशान हैं और सबसे अच्छा उपाय चाहती हैं तो इस आर्टिकल में बताए योगासनों को आजमाएं।
Editorial
Updated:- 2021-11-03, 12:09 IST

हम अपने बालों को अपना नेचुरल ताज मानते हैं। जैसे ही हम बालों के झड़ने का अनुभव करना शुरू करते हैं, यह हमारे आत्मविश्वास को पूरी तरह से हिला देता है। हालांकि, इससे घबराने की जरूरत नहीं है क्‍योंकि आप कुछ योगासन को अपने रूटीन में शामिल करके इस समस्‍या को कुछ हद तक कंट्राल कर सकती हैं। इन योगासन के बारे में हमें योग संस्थान के डायरेक्‍टर डॉक्‍टर हंसजी योगेंद्र बता रहे हैं।

डॉक्‍टर हंसजी योगेंद्र का कहना है, ''एक दिन में 100 बाल झड़ना सामान्य माना जाता है। लेकिन, अगर बाल इससे ज्‍यादा झड़ते हैं तो ध्‍यान देने की जरूरत होती है। हालांकि, इसे रोका नहीं जा सकता है, लेकिन लाइफस्‍टाइल में कुछ बदलाव, आहार में सुधार और योग तकनीकों से आप इसे कंट्रोल या धीमा किया जा सकता है।

बालों के झड़ने के कई कारण हो सकते हैं जैसे हार्मोन में उतार-चढ़ाव, तनाव, गलत आहार या पोषक तत्वों की कमी। इन सबके बीच योग एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। हेल्‍दी डाइट, सांस लेने की सही तकनीक और आसन के साथ बेहतर ब्‍लड सर्कुलेशन के साथ, आप अपने बालों के झड़ने में ध्यान देने योग्य अंतर देख पाएंगे।

डॉक्‍टर हंसजी योगेंद्र द्वारा लिस्‍ट किए 3 योगासन यहां दिए गए हैं, जिन्हें आपको बालों की देखभाल के लिए और बालों के झड़ने को कम करने के लिए रोजाना अभ्यास करना चाहिए:

उष्ट्रासन

Ustrasana for hair

यह आसन श्वसन में सुधार करता है जो बदले में पूरे शरीर में ऑक्सीजन युक्त ब्‍लड को प्रसारित करने में मदद करता है।

विधि

  • घुटने टेककर चटाई पर बैठ जाएं।
  • पैर की उंगलियां मुड़ी हुई हैं और घुटने थोड़े अलग होने चाहिए।
  • धीरे-धीरे पीछे की ओर झुकें और हाथों को पीछे ले जाएं।
  • एड़ी को धीरे से पकड़ें और अपनी चिन को ऊपर उठाते हुए पेट को आगे की ओर धकेलें।
  • सांस छोड़ते हुए धीरे से आर्च को छोड़ दें और धीरे-धीरे आसन से बाहर आ जाएं।

यह विडियो भी देखें

इसे जरूर पढ़ें:ये 3 योगासन रोजाना करेंगी तो बाल हेल्‍दी दिखेंगे और बढ़ेंगे भी

हस्तपादासन

Hastapadasana for hair

यह आसन सीधे एंडोक्राइन सिस्‍टम पर काम करता है और यह आपके सिर में ब्‍लड सर्कुलेशन में मदद करता है। यह क्लैविक्युलर ब्रीदिंग को भी इंस्‍पायर करता है जो लंग्‍स के सबसे ऊपरी हिस्से के उचित वेंटिलेशन में मदद करता है।

विधि

  • पैरों को एक साथ और हाथों को बगल में रखकर खड़ी हो जाएं।
  • सांस भरते हुए दोनों हाथों को ऊपर उठाएं।
  • सांस छोड़ते हुए रीढ़ को सीधा रखते हुए आगे की ओर झुकें।
  • हाथों को पैरों के बगल में रखें या टखनों को पकड़ें।
  • कुछ सामान्य सांसों के लिए इस पोजीशन में रहें और धीरे-धीरे आसन को छोड़ दें।

विपरीतकर्णी आसन

Viparit Karni for hair

शरीर के ऊपरी हिस्से में ब्‍लड का आदान-प्रदान बढ़ने से बालों के झड़ने में लाभकारी प्रभाव पड़ता है। इसके साथ ही, यह ईएनटी बीमारियों के कार्यात्मक विकारों में भी मदद करता है।

विधि

  • हाथों को बगल में रखकर पीठ के बल लेट जाएं।
  • सांस छोड़ते हुए हाथों की मदद से धीरे-धीरे अपने पैरों को ऊपर उठाएं और उन्हें अपने सिर के ऊपर ले जाएं।
  • सपोर्ट के लिए अपने शरीर को हाथों से पीछे की ओर पकड़ें।
  • कुछ सेकेंड के लिए सामान्य रूप से सांस लें और धीरे-धीरे अपने हिप्‍स को शुरुआती स्थिति में लाएं।

इसे जरूर पढ़ें:5 योगासन जो आपके बालों की ग्रोथ बढ़ाते हैं

अन्‍य टिप्‍स

  • ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाने के लिए स्कैल्प की मसाज बहुत जरूरी होती है।
  • अपने गीले बालों में कभी भी कंघी न करें, बस अपने बालों को सुलझाने के लिए अपनी उंगलियों का इस्तेमाल करें।
  • आपको बालों को नेचुरली ड्राई होने देना चाहिए और अत्यधिक हीट से बचना चाहिए।
  • बालों को धोने के लिए हर्बल शैंपू का इस्‍तेमाल करें या आप अपने बालों को रॉ बटरमिल्‍क से भी धो सकती हैं।
  • सुनिश्चित करें कि आपका नींद चक्र काफी अच्छा हो। आपको समय पर सोना चाहिए और रात को 8 घंटे की अच्छी नींद लेनी चाहिए।
  • आप अपने बालों को नीम के पानी से भी धो सकती हैं।

आप भी झड़ते बालों की समस्‍या को कुछ हद तक कम करने के लिए रोजाना इन 3 योगासन को करें। आपको यह आर्टिकल कैसा लगा? हमें फेसबुक पर कमेंट करके जरूर बताएं। ऐसी ही और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।