herzindagi
 jaggery benefits and uses for dry damage hair in winters

Winter Hair Care: सर्दियों में झाड़ू जैसे बालों को ठीक करता है यह 1 उपाय, Hair Fall भी होगा बंद!

सर्दियों में रूखेपन, डैंड्रफ और झड़ते बालों से परेशान हैं? आयरन, जिंक और विटामिन-B से भरपूर गुड़ बालों को जड़ से मजबूत बनाता है और स्कैल्प को पोषण देता है। जानें ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज हुसैन से इसके फायदे और इस्तेमाल के तरीके।
Editorial
Updated:- 2025-12-02, 07:34 IST

सर्दियों का मौसम बालों के लिए सबसे कठोर माना जाता है। ठंडी और सूखी हवाएं बालों की प्राकृतिक नमी खींच लेती हैं, जिससे बाल टूटने लगते हैं, रूखे व बेजान हो जाते हैं, हेयर फॉल बढ़ जाता है और स्कैल्प खुजली व डैंड्रफ की समस्या आम हो जाती है। बाजार में मिलने वाले कई प्रोडक्ट चमत्कार का दावा करते हैं, लेकिन असली पोषण अंदर से आता है। ऐसे में गुड़ आपकी मदद कर सकता है। सर्दियों में यह सुपरफूड बालों के लिए काफी फायदेमंद होता है। क्यों गुड़ सर्दियों में हेयर केयर का सुपरफूड है? इस बारे में हमें ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट शहनाज हुसैन विस्‍तार से बता रही हैं।

एक्‍सपर्ट का कहना है‍ कि गन्ने या खजूर के रस से बना गुड़ आयरन, फोलिक एसिड, जिंक, मैग्नीशियम, एंटी-ऑक्सीडेंट और विटामिन-B से भरपूर होता है। ये सभी पोषक तत्व बालों की मजबूती और ग्रोथ में मदद करते हैं। रिफाइंड शुगर के विपरीत, गुड़ में ऐसे जरूरी मिनरल्स मौजूद रहते हैं, जो स्कैल्प तक ब्‍लड सर्कुलेशन और पोषण पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। आइए इसे इस्‍तेमाल करने के तरीके के बारे में जानने से पहले फायदों के बारे में जान लेते हैं।

dry damage and hair fall in winter

हेयर फॉल करता है कम

आयरन की कमी सर्दियों में बाल झड़ने का बड़ा कारण है। गुड़ प्राकृतिक रूप से हीमोग्लोबिन बढ़ाता है, जिससे स्कैल्प को ऑक्सीजन मिलती है और हेयर रूट मजबूत होते हैं।

डैंड्रफ और ड्राई स्कैल्प से राहत

गुड़ के मिनरल और एंटी-ऑक्सीडेंट स्कैल्प में सूजन, जलन और ड्राइनेस को कम करते हैं, जो सर्दियों में डैंड्रफ के प्रमुख कारण हैं।

इसे जरूर पढ़ें: पुराने गुड़ का इस्तेमाल और फायदे जानें

हेयर ग्रोथ को बढ़ावा देता है

गुड़ मेटाबॉलिज्म बढ़ाता है और हेयर फॉलिकल्स को पोषण देकर हेल्‍दी बाल उगने में मदद करता है।

बढ़ाता है चमक

गुड़ के प्राकृतिक पोषक तत्व बालों की टेक्सचर को सुधारते हैं, जिससे बाल स्मूद, सॉफ्ट और नेचुरली शाइनी दिखते हैं।

बालों की जड़ें होती हैं मजबूत 

गुड़ एक बेहतरीन ब्लड प्यूरिफायर है, जो शरीर से टॉक्सिन्स निकालता है, जिससे बालों की जड़ें मजबूत होती हैं और ग्रोथ अच्‍छी होती है।

jaggery benefits for hair Expert

सर्दियों में बालों के लिए गुड़ का इस्तेमाल कैसे करें?

रोज थोड़ा गुड़ खाएं- खाने के बाद एक छोटा टुकड़ा गुड़ खाएं। इससे आयरन बढ़ता है और बाल मजबूत होते हैं।

गुड़ हेयर मास्क

सामग्री

  • गुड़ पाउडर- 2 चम्मच
  • दही- 1 चम्मच
  • नारियल तेल- 1 चम्मच

विधि

  • सभी चीजों को अच्छी तरह मिलाकर स्मूद पेस्ट बनाएं।
  • स्कैल्प से लेकर बालों के सिरों तक लगाएं।
  • 20–25 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें।
  • यह मास्क तुरंत सॉफ्टनेस और शाइन वापस लाता है।

jaggery benefits for dry hair

गुड़ और आंवला हेल्थ ड्रिंक

  • पानी में आंवला उबालें, छानकर इसमें गुड़ मिलाएं।
  • इसका रोजाना सेवन करने बालों की ग्रोथ और इम्यूनिटी में मदद मिलती है।

गुड़ का सेवन किसे करना चाहिए?

  • जिनके बाल सर्दियों में झड़ते हैं।
  • जिन्हें डैंड्रफ या ड्राई स्कैल्प की समस्या है।
  • जिनके बाल रूखे और फ्रिज़ी हो जाते हैं।
  • जिन्हें आयरन की कमी या कमजोरी महसूस होती है।
  • रिफाइंड शुगर का प्राकृतिक विकल्प चाहने वाली महिलाएं।

jaggery benefits for hair

सावधानियां

इसे जरूर पढ़ें: बदले मौसम के कारण सर्दी-खांसी ने जकड़ लिया है? गर्म गुड़ में मिलाकर खाएं ये 2 चीज

आप भी सर्दियों में बालों को मुलायम बनाने के लिए गुड़ का सेवन कर सकती हैं। हरजिंदगी के वेलनेस सेक्शन में हम इसी तरह अपने आर्टिकल्स के जरिए स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं के बारे में आप तक सही जानकारी पहुंचाने की कोशिश करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Shutterstock

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।