herzindagi
yoga asanas to reduce weight

15 दिनों में वजन होगा कम, करें ये 3 योगासन

अगर आप भी नेचुरल तरीके से वजन कम करना चाहते हैं, तो रोजाना एक्‍सपर्ट के बताए योगासन जरूर करें। आपको 15 दिनों में ही खुद में फर्क महसूस होने लगेगा।  
Editorial
Updated:- 2023-08-22, 19:56 IST

पेट और शरीर के अन्‍य अंगों पर जमा एक्‍स्‍ट्रा फैट से लाइफस्‍टाइल से जुड़ी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। कई बार थायरॉइड या अन्य रोग जैसे पीसीओडी, पीसीओएस, गैस और एसिडिटी आदि से वजन लगातार बढ़ने लगता है।

ज्‍यादा वजन और कमर पर जमा फैट हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है। इसलिए इसे कंट्रोल में रखना बेहद जरूरी है। वजन कम करने के लिए हम जिम में घंटों पसीना बहाते हैं और डाइट को फॉलो करते हैं। लेकिन, फिर भी मनचाहा रिजल्‍ट नहीं मिलता है। वेट लॉस के लिए आप योगासन कर सकते हैं। 

रेगुलर योग करने से आप तेजी से वजन को कम कर सकते हैं। अगर आपका वजन भी तेजी बढ़ रहा है, तो डाइट पर ध्यान दें। साथ ही, इन आसनों को दिन में दो बार एक बार सुबह और एक बार शाम को करने की कोशिश करें।

ऐसा करने से आपको 15 दिनों में ही खुद में फर्क महसूस होने लगेगा। इन योगासनों के बारे में हमें अक्षर योग केंद्र के योग और आध्यात्मिक गुरु हिमालयन सिद्ध अक्षर बता रहे हैं। उनका कहना है, ''सांसों पर ध्यान दें और आसनों को करते समय इन पर जागरूकता बनाए रखें। प्रत्येक आसन को 5 बार दोहराएं और अच्‍छे रिजल्‍ट के लिए पूरे सेट को दिन में दो बार करें।''

भुजंगासन

cobra pose for belly fat

भुजंगासन दो शब्दों से मिलकर बना है। पहले शब्‍द भुजंग का अर्थ सांप और दूसरे शब्‍द आसन का अर्थ मुद्रा है। इसे करते समय शरीर की आकृति सांप जैसी हो जाती है, इसलिए इसे कोबरा पोज भी कहा जाता है। भुजंगासन करने से पेट की मसल्‍स में खिंचाव आता है। इससे पेट की चर्बी और वजन कम करने में मदद मिलती है।

विधि

  • पेट के बल सीधे लेट जाएं। 
  • हथेलियों को कंधों के नीचे रखें। 
  • पैरों को एक साथ रखें। 
  • पूरी तरह से सांस लें और सांस को रोकें और फिर सिर, कंधों और सिर को 30 डिग्री के कोण पर ऊपर उठाएं।
  • इस बात का ध्‍यान रखें कि नाभि फर्श पर, कंधे चौड़े और सिर थोड़ा ऊपर की ओर उठा हुआ हो। 
  • पैर की उंगलियों पर प्रेशर दें। 
  • आसन को 10 सेकंड के लिए रोककर रखें। 
  • धीरे-धीरे सिर को नीचे लाएं और फिर सांस छोड़ें।

इसे जरूर पढ़ें:भुजंगासन का कर रही हैं अभ्यास तो भूल से भी ना करें यह पांच मिसटेक्स

शलभासन

Locust Pose for weight loss

शलभासन, शलभ और आसन दो शब्‍दों से मिलकर बना है। इसे करते समय शरीर की आकृति कीट तरह हो जाती है, इसलिए इसे टिड्डी मुद्रा के नाम से भी जाना जाता है। इसे कुछ लोग लोकस्‍ट पोज के नाम से भी जानते हैं। इसे करने से वजन और शरीर की चर्बी तेजी से कम होती है। साथ ही, मसल्‍स मजबूत होती हैं और कब्‍ज से राहत मिलती है।

विधि

  • पेट के बल सीधे लेट जाएं। 
  • हथेलियों को जांघों के नीचे रखें।
  • पूरी तरह से सांस लें, सांस को रोकें और फिर पैरों को एक साथ ऊपर उठाएं।
  • इस बात का ध्‍यान रखें कि घुटने सीधे रहें और पैर एक साथ हों।
  • चिन या माथे को जमीन पर रखें।
  • आसन में 10 सेकंड के लिए रहें। 
  • धीरे-धीरे पैरों को नीचे लाएं और फिर सांस छोड़ें।

वशिष्ठासन

side plank for weight loss

इस आसन को करते समय एक हाथ की हथेली और पैर के तलवे पर शरीर का बैलेंस बनाया जाता है। इसे करने से पेट की मसल्‍स में खिंचाव आता है। इस कैलोरी बर्न करने में मदद मिलती है।

विधि

  • संतुलनासन से शुरुआत करें।
  • बाईं हथेली को मजबूती से जमीन पर रखते हुए, दाएं हाथ को फर्श से हटा लें।
  • पूरे शरीर को दाईं ओर मोड़ें। 
  • दाएं पैर को फर्श से ऊपर उठाएं और बाएं पैर के ऊपर रखें।
  • दाएं हाथ को ऊपर उठाएं और उंगलियों को ऊपर की ओर रखें।
  • इस बात का ध्‍यान रखें कि दोनों घुटने, एड़ी और पैर एक दूसरे के संपर्क में हों और दोनों हाथ और कंधे एक सीध में हों।
  • आसन में कुछ देर रहें।
  • इस योग को बाईं ओर दोहराएं।

इसे जरूर पढ़ें:तन और मन दोनों के लिए अच्‍छा है ये योग, शिल्‍पा शेट्टी की तरह आप भी करें

 

वेट लॉस के लिए इन योगासन को अपने फिटनेस रूटीन में शामिल करें। अगर आपको भी योग से जुड़ी जानकारी चाहिए, तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। 

Image Credit: Shutterstock 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।