पाइल्स से राहत पाने के लिए रोज करें ये आसन

बवासीर के मरीजों को अक्सर रेक्टल एरिया में गंभीर दर्द और जलन होता है। ऐसे में आप इन दो आसनों की मदद से दर्द में आराम पा सकते हैं।

  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2024-03-19, 13:00 IST
yoga asanas to  cure piles

बवासीर एक बहुत ही दर्दनाक समस्या है जिसमें मरीज के गुदा के अंदर और बाहर सूजन और मस्से हो जाते हैं। यह डाइजेशन से जुड़ी परेशानी है। अक्सर कब्ज होने पर ही यह समस्या हो जाती है। इस समस्या में मरीज को इतना दर्द होता है की बैठना भी मुश्किल हो जाता है। अगर आप भी बवासीर के मरीज हैं और दर्द से परेशान रहते हैं तो आप ये दो तरह के आसन कर सकते हैं। इस बारे में योगा एक्सपर्ट नुपूर रोहतगी जानकारी दे रही हैं।

बद्ध कोणासन

piles yoga

इस योग को करने से शरीर में ब्लड सर्कुलेशन ठीक से होता है। इससे मलाशय में रक्त का प्रवाह बेहतर होता है। यह मुद्रा आपके आंतरिक अंगों को उत्तेजित करता है और बवासीर में होने वाले दर्द से आराम दिलाता है। इससे डाइजेशन भी बेहतर होता है।

कैसे करें बद्ध कोणासन (Bound Angle Pose)

baddhkon asan

  • इस एक्सरसाइज को करने के लिए आप कुशन पर बैठ जाएं।
  • अब अपनी पीठ को सीधा रखें।
  • घुटनों को फैलाते हुए पैरों के तलवों को एक दूसरे से छुएं।
  • अपने दोनों पैरों के अंगूठे को हाथों से पकड़ें।
  • धीरे-धीरे आराम से अपनी एड़ी को पेल्विस के करीब लाएं
  • इस स्थिति में एक मिनट तक रहें और शरीर को रिलैक्स करें। (तनाव दूर करते हैं ये आसन)

बालासन

बालासन करने से गैस,कब्ज और एसिडिटी जैसी समस्याओं को दूर रखने में मददगार है। लोअर बॉडी की ओर बल्ड सर्कुलेशन तेजी से होता है। इससे दर्द और सूजन में आराम मिलता है।

यह भी पढ़ें-आपकी चमकती हुई त्वचा पर ठहर जाएगी सबकी नजर, रोज करें यह मुद्रा

बालासन कैसे करें ( Child Pose)

  • इस आसन को करने के लिए मैट पर घुटनों के बल बैठ जाएं।
  • सांस लेते हुए अपनी बाहों को आगे बढ़ाएं।
  • अपने सिर को अपनी जांघों के बीच झुकाएं।
  • आपके कंधे आपके कूल्हे पर होने चाहिए।
  • अब अपने सिर से जमीन को छूने की कोशिश करें। (फिटनेस के लिए करें ये आसन)
  • हाथों को जमीन पर टिका दें।
  • 5 मिनट तक इसी स्थिति में बने रहें।
  • अब वापिस इस स्थिति में आ जाएं और रिलैक्स करें।

यह भी पढ़ें-स्टेज फियर को दूर करने के लिए करें यह मुद्रा

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

image credit-Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP