
क्या बढ़ती चर्बी से आपके पैर भी मोटे हो गए हैं? अनहेल्दी डाइट लेने, पूरे दिन बैठे रहने और थायराइड या डायबिटीज जैसी बीमारियों के कारण शरीर के निचले हिस्से में चर्बी जमा होने लगती है। पैरों की चर्बी बढ़ने के कारण न सिर्फ सुंदरता कम होती है, बल्कि चलने में दिक्कत महसूस होती है और घुटनों और मसल्स में दर्द महसूस होता है।
ऐसे में लोग मोटे पैरों को पतला करने वाले आसान उपायों की तलाश में रहते हैं। अगर आप भी पैरों की मसल्स को मजबूत और पैरों को टोन्ड करना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल में एक्सपर्ट के बताए 3 योगासनों को रोजाना करें। इसे आप दीवार की मदद से आसानी से घर पर ही कर सकते हैं। इनके बारे में हमें फिटनेस एक्सपर्ट प्रियंका बता रही हैं।
एक्सपर्ट का कहना है, ''बदलती लाइफस्टाइल या अन्य कई कारणों से आजकल लोगों के पास एक्सरसाइज करने का समय नहीं हैं। इसके अलावा, कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो आलस के कारण एक्सरसाइज नहीं करते हैं। हालांकि, हेल्दी रहने के लिए रूटीन में योगासनों को शामिल करना जरूरी है। योग, तनाव को दूर करने के साथ शरीर के लचीलेपन में सुधार करता है। इसलिए सभी उम्र के लोगों को रोजाना कुछ देर योगासन करने के लिए समय जरूर निकालना चाहिए।''
आगे उन्होंने बताया, ''क्या आपने कभी सोचा है कि एक साधारण-सी दीवार आपके योगा रूटीन को कैसे बदल सकती है और आपके पैरों को बेहतरीन वर्कआउट कैसे दे सकती है? तो हम आपको बता दें कि दीवार को सहारे के रूप में इस्तेमाल करने से आप अपने पैरों की हर मसल्स को शामिल करते हैं। इससे वर्कआउट तेज होता है और पैरों की मसल्स मजबूत और टोन होती हैं।''

इसे जरूर पढ़ें:पैरों को सुडौल बनाने के लिए घर पर ही करें ये 3 एक्सरसाइज


इसे जरूर पढ़ें:5 मिनट लेग बर्न एक्सरसाइज से खूबसूरत टांगे पाएं
आप भी इन 3 योगासनों को करके पैरों को टोन कर सकते हैं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे लाइक और फेसबुक पर शेयर जरूर करें। इसी तरह के और आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
Image Credit: Shutterstock & Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।