herzindagi
remedy for dry lips skin and scalp in winter

सर्दियों में Dryness का 'काल'! सिर्फ ये 1 सीक्रेट उपाय अपनाएं, चेहरा, बाल और होंठ होंगे मक्खन जैसे मुलायम

क्या सर्दियों में स्कैल्प, त्वचा और होंठों की ड्राईनेस आपको परेशान कर रही है? ऐसे में हम आपको बता दे कि इन समस्याओं का समाधान आपकी रसोई में नहीं, बल्कि शरीर की उंगलियों में छिपा है। 
Editorial
Updated:- 2025-11-26, 14:22 IST

सर्दियों की असली दुश्मन है ड्राईनेस! जैसे ही ठंड बढ़ती है, वैसे ही त्वचा, होंठ और स्कैल्प अपनी नमी खोने लगते हैं। महंगे लोशन, क्रीम और हेयर प्रोडक्ट्स भी कई बार इस रूखेपन को नहीं रोक पाते, लेकिन क्या आप जानती हैं इसका असली समाधान आपकी रसोई में नहीं, बल्कि आपकी अपनी उंगलियों में छिपा है?

जी हां, एक ऐसी हस्‍त मुद्रा है, जो बिना किसी खर्चे के कुछ ही मिनटों में आपके होंठ, त्वचा और स्कैल्प में प्राकृतिक नमी भर सकती है। इस मुद्रा का नाम वायु मुद्रा (Vayu Mudra) है, जो सर्दियों की ड्राईनेस का काल और आपके सौंदर्य का संरक्षक! इस मुद्रा के बारे में हमें योगा इंस्ट्रक्टर मनीषा यादव (आर्ट ऑफ लिविंग फैकल्टी और सीएसटी प्रैक्टिशनर की योग ट्रेनर) बता रही हैं।

वायु मुद्रा- सर्दियों में होने वाले रूखेपन को दूर करने वाला उपाय

एक्‍सपर्ट का कहना है कि सर्दियों को आयुर्वेद में वात दोष बढ़ाने वाला समय माना जाता है। वात दोष बढ़ने से शरीर में रूखापन बढ़ जाता है, जिससे डैंड्रफ और रूखी त्वचा जैसी समस्याएं होने लगती हैं। रूखेपन के कारण पूरे शरीर में खुजली भी सताती है। वायु मुद्रा वात दोष को संतुलित करने का अचूक और जादुई आयुर्वेदिक उपाय है, जो आपको बिना किसी क्रीम के अंदर से पोषण देता है।

vayu mudra for dry skin

वायु मुद्रा कैसे असर करती है?

  • शरीर से अतिरिक्त वात कम करती है।
  • त्वचा की नमी को भीतर से बढ़ाती है।
  • स्कैल्प को शांत और हाइड्रेट रखती है।
  • होंठों की फटने की समस्या कम करती है।
  • डैंड्रफ को नेचुरली कम करती है।

कुछ ही दिनों में रिजल्‍ट इतने स्पष्ट होते हैं कि आपको खुद भरोसा नहीं होगा। 

इसे जरूर पढ़ें: पेट में गैस और कब्‍ज से हैं परेशान? तुरंत राहत के लिए करें ये 3 मुद्राएं

वायु मुद्रा कैसे करें?

  • इसे करने के लिए पीठ को सीधा करके बैठ जाएं।
  • तर्जनी उंगली को मोड़कर अंगूठे के कोने पर लगाएं।
  • तर्जनी उंगली पर हल्का दबाव दें।
  • बाकी तीन उंगलियों को सीधा और आराम की स्थिति में रखें।
  • रोज 10-15 मिनट शांत बैठकर गहरी सांसों के साथ करें।

vayu mudra for hydrated lips

सिर्फ त्वचा नहीं- मन भी होगा शांत

  • वायु मुद्रा का एक अनोखा फायदा है कि यह ओवरथिंकिंग और मानसिक बेचैनी को शांत करती है।
  • जब मन शांत होता है, तब आपकी त्वचा और भी दमकने लगती है।

सर्दियों में ड्राईनेस से परेशान हैं? क्रीम, ऑयल और सीरम पर निर्भर रहने के बजाय, इस 1 जादुई मुद्रा को आज ही अपनाएं। यह आपके होंठ, त्‍वचा और स्‍कैल्‍प को मक्खन जैसा मुलायम बना देगा।

इसे जरूर पढ़ें: बालों में नजर आ रही है डैंड्रफ की सफेद परत, ट्राई करें ये आसान घरेलू उपाय

हरजिंदगी के वेलनेस सेक्शन में हम इसी तरह अपने आर्टिकल्स के जरिए स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं के बारे में आप तक सही जानकारी पहुंचाने की कोशिश करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Shutterstock 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।