herzindagi
Why is my skin so dry when its cold

बदलते मौसम में ड्राईनेस के कारण स्किन में होती है खुजली? ऐसे करें देखभाल

<span style="font-size: 10px;">सर्दियों के मौसम में स्किन की देखभाल करना काफी चैलेंजिंग हो जाता है। ड्राई स्किन में खुजली होना तो सबसे आम है। आइए जनते हैं इस समस्या से निपटने के उपाय</span>
Editorial
Updated:- 2023-11-20, 16:46 IST

How To Get Rid Of Itchy Skin In Winter:सर्दियों का मौसम स्किन से जुड़ी कई सारी परेशानियां लाता है। शुष्क और ठंडी हवाओं के कारण स्किन में ड्राइनेस और खुजली की समस्या होना आम है। इसलिए जरूरी है कि स्किन को ड्राई होने से बचाया जाए। इसके लिए आप कुछ टिप्स अपना कर नेचुरल तरीके से स्किन को मुलायम बनाएं रख सकते हैं। आइए जानते हैं

हाथ-पैर धोने के बाद तुरंत मॉइस्चराइज करें

MOISTURIZE YOUR HAND

सर्दियों के मौसम में जब कभी भी आप हाथ पैर या चेहरे को वश करते हैं आपका नेचुरल तेल निकल जाता है यही तेल नमी को बनाए रखने में मदद करता है इसलिए जब भी आप अपनी त्वचा धोए तो तुरंत ही मॉइस्चराइजर का उपयोग करें इससे ड्राई स्किन की समस्या नहीं होगी और खुजली की परेशानी भी पैदा नहीं होगी।

सनस्क्रीन का इस्तेमाल

वैसे तो सर्दियों के मौसम में धूप कम देखते हैं, लेकिन फिर भी आप सनस्क्रीन को अपने रूटीन में शामिल कीजिए, क्योंकि सूरज की थोड़ी सी भी हानिकारक किरणें त्वचा की नमी को खत्म कर सकती है। ऐसे में आप जब कभी भी बाहर जाएं नमी को बनाए रखने के लिए सनस्क्रीन का इस्तेमाल जरूर करें।

रात को सोते वक्त स्किन को मॉइस्चराइज करें

सोने से पहले अपनी स्किन को मॉइश्चराइजर जरूर करें। आप अल्ट्रा हाइड्रेटिंग लोशन के साथ ही शिया बटर, जोजोबा ऑयल, का इस्तेमाल कर सकते हैं। रात में मॉइश्चराइजर लगाने से स्किन इसे अच्छी तरह से अब्जॉर्ब करके नमी को लॉक करती है।इससे आपकी स्किन दिन भर सॉफ्ट रहती है। इससे खुजली की समस्या से छुटकारा मिल सकता है।

यह भी पढ़ें-ड्राई स्किन की देखभाल के लिए इन घरेलू चीजों का करें इस्तेमाल

बहुत ज्यादा गर्म पानी से नहाने से बचें

BATH WITH LUKEWARM WATER

सर्दियों के मौसम में गर्म पानी से नहाने का मजा ही कुछ और रहता है हालांकि बहुत ज्यादा गर्म पानी आपकी त्वचा से नमी को छीन सकती है। ऐसे में आप गुनगुना पानी से ही नहाएं। नहाने के पानी में दो से तीन बूंद तेल मिला लें। इससे स्किन पर होने वाली खुजली दूर हो जाएगी और तेल से स्किन को नमी मिलेगी।

हाइड्रेटेड रहें

स्किन को बाहर से  केयर के साथ-साथ अंदर से केयर की भी जरूरत होती है। ऐसे में आप पर्याप्त मात्रा में पानी पीएं। इससे आपकी स्किन हाइड्रेटेड रहेगी और खुजली की समस्या से छुटकारा मिलेगा।

यह भी पढ़ें-ड्राई स्किन की समस्या को दूर कर सकते हैं ये उपाय


अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik


यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।