herzindagi
image

शिल्पा शेट्टी का ये ट्विस्टिंग रूटीन आप भी करें फॉलो, कुछ ही द‍िनों में बदल जाएगी आपकी ज‍िंदगी

श‍िल्‍पा शेट्टी अपनी फ‍िटनेस के ल‍िए जानी जाती हैं। वो आए द‍िन कोई न कोई वर्कआउट रूटीन इंस्‍टाग्राम पर शेयर क‍िया करती हैं। हाल ही में उन्‍होंने एक पोस्‍ट शेयर क‍िया है, ज‍िसमें उन्‍होंने ट्विस्टिंग के फायदे बताए हैं। ये एक ऐसा आसन है, जो क‍िसी भी उम्र के लोग कर सकते हैं। इसे करने से मन शांत होता है और शरीर भी फुर्तीला महसूस करता है।
Editorial
Updated:- 2025-10-07, 09:57 IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी अपनी फिटनेस के लिए जानी जाती हैं। वह अक्सर सोशल मीडिया पर ऐसे योगासन करती नजर आती हैं जो न सिर्फ देखने में सुंदर लगते हैं बल्कि शरीर को भी तरोताजा कर देते हैं। हाल ही में उन्होंने इंस्‍टाग्राम पर ट्विस्टिंग करते हुए एक पोस्‍ट शेयर कि‍या है। ये आसन शरीर को अंदर से एनर्जी देता है और मन को शांत करता है। अगर दिन की शुरुआत कुछ मिनट इन आसनों के साथ की जाए, तो पूरे दिन खुद को हल्का और फुर्तीला महसूस किया जा सकता है।

खास बात तो ये है कि‍ ट्विस्टिंग किसी भी उम्र या फिटनेस लेवल के लोगों के ल‍िए फायदेमंद होता है। अगर आप भी शिल्पा शेट्टी की तरह फिटनेस पाना चाहती हैं तो इन ट्विस्टिंग आसनों को अपने रूटीन में शामिल करना शुरू कर सकती हैं। आज हम आपको इसे करने कूे फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं-

ट्विस्टिंग योग क्या है?

सबसे पहले तो हम ट्विस्टिंग के बारे में जान लेते हैं। ट्विस्टिंग योगासन का मतलब शरीर को हल्के या गहरे मोड़ में लाना होता है। जब हम शरीर को मोड़ते हैं, तो हमारे कमर और रीढ़ की हड्डी की थकान और तनाव धीरे-धीरे कम होने लगते हैं। ट्विस्ट करने से ये दबाव कम होता है और शरीर फिर से एनर्जेटिक महसूस करता है।

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty)

इसे भी पढ़ें: मां बनने का सोच रहीं हैं? तो प्रेग्नेंसी से पहले करें ये एक्सरसाइज, हेल्दी कंसीव में मिलेगी मदद

शिल्पा शेट्टी ने बताए ट्विस्टिंग के फायदे

  • ट्विस्टिंग शरीर के कई हिस्सों पर एक साथ काम करते हैं। खासकर कूल्हे, रीढ़, पैर, सीना और कंधे। ये आसन शरीर को लचीला बनाते हैं और मसल्‍स की अकड़न को दूर करते हैं।
  • ये सिर्फ स्ट्रेच करने के लिए नहीं, बल्कि शरीर को मजबूत बनाने के लिए भी काफी कारगर माने जाते हैं। ट्विस्ट करते समय हमारे पैरों, पेट, ग्लूट्स और कमर की मांसपेशियां एक्टिव होती हैं, जिससे बैलेंस और ताकत दोनों बढ़ती है।
  • अगर आपको थकान महसूस हो रही है तो आपके ल‍िए ट्विस्टिंग मददगार हो सकता है। ये रीढ़ की हड्डी को लचीला बनाता है। साथ ही बाकी अंगों को भी डिटॉक्स यानी टॉक्सिन्स निकालने में मदद करता है।
  • अगर आपको खाना खाने के बाद पेट फूला हुआ लगे या भारीपन महसूस हो, तो हल्का ट्विस्ट कर सकती हैं। ये पेट के अंगों को एक्टिव करते हैं, जिससे डाइजेशन और मेटाबॉलिज्‍म दोनों बेहतर होते हैं।
  • ट्विस्टिंग करते समय शरीर का संतुलन बनाए रखना पड़ता है। इससे फोकस बढ़ता है।
  • ज्यादा देर बैठने या कम एक्टिव रहने से हिप्स में जकड़न आ जाती है और सीने सिकुड़ जाते हैं। ट्विस्टिंग इस जकड़न को कम करते हैं।

twisting

कैसे करें रूटीन में शामिल?

  • ट्विस्टिंग करने से पहले वार्मअप जरूर करें।
  • दिन में कुछ मिनट सिर्फ ट्विस्ट करने के लिए दें।
  • ट्विस्ट करते समय गहरी सांस लेना बहुत जरूरी है। इससे शरीर और मन दोनों को आराम मिलता है।

इसे भी पढ़ें: शरीर के हर अंग की मनपसंद एक्सरसाइज जानें, रोजाना करें और पाएं लंबी उम्र व अच्छी सेहत

अगर आप शिल्पा शेट्टी की तरह फिट और एनर्जेटिक रहना चाहती हैं, तो दिन में कुछ मिनट ट्विस्टिंग योग जरूर करें।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।