herzindagi
image

करवा चाैथ से पहले पाना चाहती हैं नेचुरल ब्राइडल ग्‍लो, तो अपनाएं ये 4 ब्‍यूटी ट‍िप्‍स; आपसे नजरें नहीं हटा पाएंगे प‍िया

करवा चौथ का त्‍योहार सभी मह‍िलाओं के ल‍िए बहुत खास होता है। इस द‍िन मह‍िलाएं अपने प‍िया के ल‍िए न‍िर्जला व्रत रखती हैं। Karwa Chauth पर सजने संवरने का भी व‍िशेष महत्‍व होता है। अगर आप इस द‍िन सबसे खूबसूरत द‍िखना चाहती हैं तो ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट के ये ट‍िप्‍स फॉलो कर सकती हैं। इससे आपको नेचुरल ब्राइडल लुक भी म‍िल जाएगा।
Editorial
Updated:- 2025-10-07, 12:10 IST

करवा चौथ का त्‍योहार नजदीक है। ये द‍िन सुहा‍ग‍िन मह‍िलाओं के ल‍िए बहुत खास होता है। इस दि‍न मह‍िलाएं अपने पत‍ि की लंबी उम्र के ल‍िए व्रत रखती हैं। ये त्‍याेहार प्‍यार, परंपरा और सजने संवरने वाला माना जाता है। इस साल ये त्‍योहार 10 अक्‍टूबर को मनाया जाएगा। चाहे आप नई नवेली दुल्हन हों, कई सालों से व्रत रख रही हों या इसे अपने तरीके से मनाने की सोच रही हों, ये दिन हर महिला के लिए खास होता है।

इस द‍िन सबसे सुंदर द‍िखने के मह‍िलाएं न जाने क्‍या-क्‍या करती हैं। आज अगर आप ये खबर पढ़ रहीं हैं ताे अभी भी आपके पास तीन द‍िन है खुद को तैयार करने के ल‍िए। सिर्फ कपड़ों या मेहंदी के लिए नहीं, बल्कि अपनी स्किन और बालों के लिए भी। आखिर असली ग्लो मेकअप से नहीं, बल्कि अंदर से आता है और थोड़ी-सी सही देखभाल से। लखनऊ की ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट अमरीश कौर ने कुछ आसान से ट‍िप्‍स द‍िए हैं, ज‍िसे अपनाकर आप पर ब्राइडल ग्‍लाे आएगा। आइए जानते हैं-

द‍िन की शुरुआत हाइड्रेशन से करें

खूबसूरत द‍िखने के ल‍िए आपको सबसे पहले पानी पर ध्‍यान देने की जरूरत है। जब आप भरपूर मात्रा में पानी पीते हैं तो अंदर से नेचुरल खूबसूरती न‍िखर कर सामने आती है। दिनभर में कम से कम चार से पांच लीटर पानी पीना चाह‍िए। अमरीश कौर ने बताया क‍ि आप पानी में नींबू, पुदीना या गुलाब की पंखुड़ियां भी डाल सकती हैं। उन्‍होंने कहा क‍ि बाहर से भी हाइड्रेशन जरूरी है। इसके ल‍िए हल्का फेसवॉश, हायल्यूरोनिक एसिड सीरम और मॉइस्चराइजर लगा सकती हैं। अपने पास एक रोज वॉटर मिस्ट रखें। हर कुछ घंटों में चेहरा स्प्रे करें, स्किन तुरंत फ्रेश लगने लगेगी।

skin care tips (1)

इसे भी पढ़ें: व्रत खोलना ही नहीं, प्यार जताना भी है जरूरी! करवा चौथ पर दिल्ली-NCR की इन 4 जगहों पर पत्नी को दें सरप्राइज

एक्सफोलिएट करें, लेकिन धीरे-धीरे

डेड सेल्स हटने से आपकी खूबसूरती का न‍िखार बाहर आता है। इसे बहुत रगड़ना नहीं चाहिए। दो बार हल्का एक्सफोलिएशन करें। आप चाहें तो बेसन, हल्दी और दूध से बना घर का स्क्रब भी इस्तेमाल कर सकती हैं। ध्‍यान रखें क‍ि ज्यादा स्क्रब करने से स्किन रेड या ड्राई हो सकती है।

ये फेस केयर रूटीन करें फॉलो

अगर फेशियल करवाना है तो आप आज कल में करा लें। इससे स्किन को सेट होने का समय मिल जाए। हाइड्रेटिंग या ऑक्सीजन फेशियल अच्छे ऑप्‍शंस हैं। स्क्रब करें और मुल्तानी मिट्टी या क्ले मास्क लगाएं। आप एलोवेरा और शहद से बना फेस पैक भी लगा सकती हैं। इससे स्किन मुलायम और फ्रेश लगेगी। साथ ही नेचुरल ग्लो भी आएगा।

karwa chauth

बालों की केयर भी जरूरी

फेस्‍ट‍िवल के समय सिर्फ चेहरा ही नहीं, बालों का भी ध्‍यान रखना जरूरी है। आप बालों में नारियल या आंवला तेल से मसाज कर सकती हैं। चाहें तो उसमें कुछ बूंदें रोजमेरी या लैवेंडर ऑयल भी मिला लें। तेल लगाकर दो से तीन घंटे बाद बालों को धो लें। इससे बाल सिल्की और शाइनी लगेंगे। बाल धोने के बाद सिल्क पिलो कवर पर सोएं। इससे आपके बाल फ्रीजी नहीं लगेंगे।

इसे भी पढ़ें: Alta Designs for Karwa Chauth 2025: करवा चौथ पर लगाएं आलता के ये ट्रेंडी डिजाइंस, खूबसूरत दिखेंगे पैर; देखें तस्‍वीरें

अगर आप भी ये तरीका अपनाती हैं तो करवा चौथ के मौके पर सबसे खूबसूरत लगेंगी। हालांक‍ि, कोई भी तरीका अपनाने से पहले पैच टेस्‍ट करना जरूरी है। 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।