Which yoga is best for belly fat: बेली फैट को कम करना आसान नहीं होता है। अक्सर तमाम कोशिशों के बाद भी पेट की जिद्दी चर्बी टस से मस नहीं होती है। कई बार हार्मोनल इंबैलेंस या फिर कुछ और हेल्थ कंडीशन्स के चलते भी पेट की चर्बी को कम करना मुश्किल हो जाता है। बेली फैट को कम करने में जितना सही डाइट कारगर है, उतनी ही अहमियत योगा और एक्सरसाइज की भी है। अगर आप भी बेली फैट को कम करने की तमाम कोशिशों को कर हताश हो चुके हैं, तो आप सिर्फ 1 आसन को रोजाना 10 मिनट करके आप पेट की जिद्दी चर्बी से छुटकारा पा सकती हैं। आइए इस योगासन और इसे करने के तरीके के बारे में एक्सपर्ट से जानें। यह जानकारी दिलराज प्रीत कौर दे रही हैं। वह इंटरनेशल योगा टीचर हैं। साथ ही उत्तराखंड सरकार की योगा ब्रांड एंबेसडर भी हैं।
इसे करने के लिए सबसे पहले किसी फ्लैट जगह पर योगा मैट बिछाकर बैठ जाएं।
दोनों पैरों को सामने की तरफ फैलाएं।
अब दोनों हाथों को थोड़ा पीछे ले जाएं।
हाथों को जमीन पर हिप्स से थोड़ा पीछे रखें।
रीढ़ की हड्डी को सीधा रखें।
गहरी सांस लेते हुए छाती और पैरों को जमीन से ऊपर की ओर उठाएं।
बांहों को पैर की ओर ले जाएं।
यह विडियो भी देखें
नाभि के अंदर की ओर मुड़ने पर नाभि में दबाव महसूस होगा।
कुछ सेकेंड्स के लिए इस पोजिशन को होल्ड करें और फिर ओरिजनल पोजिशन में लौट आएं।
यह भी पढ़ें- महिलाएं रोजाना 5 मिनट करें यह मुद्रा, हर बीमारी रहेगी दूर
यह भी पढ़ें- इस 1 योगासन में छिपा है महिलाओं की अच्छी सेहत का राज
अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।