अस्थमा रोगियों के लिए बेस्ट है ये मुद्रा, एक्सपर्ट बता रही हैं अभ्यास करने का तरीका

अस्थमा से छुटकारा पाने के लिए आप हर रोज दमा मुद्रा का अभ्यास कर सकते हैं। आइए एक्सपर्ट से जानते हैं अभ्यास करने का तरीका क्या है और कितनी देर तक अभ्यास करने से फायदा मिल सकता है।

 
  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2023-10-11, 15:58 IST
mudra that can help manage asthma

Mudra For Asthama: अस्थमा फेफड़ों से जुड़ी गंभीर बीमारी है जिसमें आपको सांस लेने में कठिनाई होती है। ये आपको असहज और बेचैन कर देता है। सर्दियों का मौसम आते ही प्रदूषण काफी ज्यादा बढ़ जाता है और इससे अस्थमा के लक्षण परेशान कर सकते हैं। वहीं इसका पूरी तरह इलाज नहीं किया जा सकता है, हालांकि इसे काफी हद तक मैनेज कर सकते हैं। अस्थमा प्रबंधन के लिए कुछ योग मुद्रा का अभ्यास किया जाए तो इस बीमारी पर काबू पाया जा सकता है। योगा एक्सपर्ट डॉ. नुपुर इस बारे में जानकारी दे रही हैं।

अस्थमा के लिए योग मुद्रा

asthma attack

दमा की बीमारी में सांस नली में म्यूकस जमा हो जाता है जिससे सांस लेने में कठिनाई हो जाती है। अचानक आने वाले वाले अस्थमा अटैक से बचने के लिए दमा मुद्रा का अभ्यास करना चाहिए। जी हैं एक्सपर्ट कहती हैं कि सांस लेने में कठिनाई और अस्थमा अटैक से तुरंत राहत दिलाने में दमा मुद्रा मदद करती है। इस समस्या पर काबू पाने के लिए इस मुद्रा का अभ्यास हर दिन 15 मिनट करना चाहिए।


कैसे करें दमा मुद्रा

  • दमा मुद्रा करने के लिए एक शांत जगह पर बैठ जाएं।
  • अब दोनों हाथों को आमने सामने रखें। (फिट रहने के लिए करें ये योगासन)
  • दोनों हाथों की बीच वाली उंगलियों को मोड़कर उनके नाखूनों को आपस में मिला दें।
  • अब बची हुई उंगलियों को सीधा और एक दूसरे के सामने वैसे ही रहने दें।
  • अस्थमा मुद्रा को करीब 5-5 मिनट दिन भर में 3 बार करें।
  • रोजाना इस मुद्रा की प्रैक्टिस करने से आपको आराम मिल सकता है।

यह भी पढ़ें-आ गया अस्‍थमा का सबसे अच्‍छा और मुफ्त इलाज, आप भी करें ट्राई

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है,तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP