
पिछले कुछ दिनों से दिल्ली-एनसीआर की हवा की क्वालिटी बेहद खराब है। इस हवा में सांस लेने का असर सीधा हमारी सेहत पर हो रहा है। प्रदूषित हवा में सांस लेने की वजह से लोगों को खांसी, सांस लेने में दिक्कत जैसी कई परेशानियां हो रही हैं। हवा में फैले इस जहर के चलते डॉक्टर्स सुबह और शाम की वॉक भी कुछ समय के लिए बंद करने की सलाह दे रहे हैं। प्रदूषित हवा स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं है। खासकर बच्चे, बुजुर्गों और पहले से किसी बीमारी से परेशान लोगों के लिए इन दिनों दिक्कत ज्यादा बढ़ गई है। क्या आप जानती हैं कि दिल्ली की प्रदूषण भरी हवा में सांस लेने से शरीर पर क्या असर हो रहा है और आपको खुद को सेफ रखने के लिए क्या करना चाहिए? इस बारे में डॉक्टर भानू मिश्रा, कंसल्टेंट नेफ्रोलॉजिस्ट, फोर्टिस हॉस्पिटल, शालीमार बाग जानकारी दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें- बढ़ते प्रदूषण के बीच सांस लेने में हो रही है मुश्किल? इन 3 आयुर्वेदिक उपायों से मिलेगी राहत

इस समस्या से बचने के लिए मास्क पहनना, घरों में पौधे लगाना, गाड़ियों का कम उपयोग करना और स्वच्छ ईंधन का प्रयोग करना जरूरी है। इस समय पर बाहर निकलते समय मास्क का इस्तेमाल बेहद जरूरी है। साथ ही, बाहर वॉक करने की जगह घर के अंदर ही वॉक करना बेहतर रहेगा।
यह भी पढ़ें- दिल्ली AQI 400 पार! प्रदूषण से गला जल रहा है? ये 5 रुपये का देसी नुस्खा देगा झटपट राहत, खांसी होगी कम
एयर पॉल्युशन से खुद को सुरक्षित रखने के लिए एक्सपर्ट के बताए टिप्स को फॉलो करें। हर जिंदगी के वेलनेस सेक्शन में हम इसी तरह अपने आर्टिकल्स के जरिए स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं के बारे में आप तक सही जानकारी पहुंचाने की कोशिश करते रहेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।