आजकल लगातार बैठे रहने की वजह से महिलाओं का न सिर्फ मोटापा बढ़ रहा है बल्कि पेट के आसपास की चर्बी भी बढ़ जाती है। हालांकि, एक वक्त के बाद मोटापा खुद बढ़ जाता है लेकिन परेशानी तब होती है जब कम उम्र में ही महिलाओं की तोंद निकल जाती है और लड़कियां मोटी, बेकार नजर आने लगती हैं। इसलिए समय के साथ खुद पर ध्यान देना और एक अच्छी डाइट लेना बहुत जरूरी है।
लेकिन केवल अपने खानपान पर ध्यान देना ही काफी नहीं है आपके लिए नियमित तौर पर वर्कआउट करना भी जरूरी है। क्योंकि कुछ एक्सरसाइज ऐसी है, जिसे करना न सिर्फ आसान है बल्कि आप इनकी मदद से कुछ ही दिनों में अपनी तोंद कम कर सकती हैं। जी हां, आज हम आपके लिए कुछ ऐसी एक्सरसाइज लेकर आए हैं, जिसे आप कुछ दिन करके देख सकती हैं।
आप आपने रूटीन में कैंची एक्सरसाइज कर सकती हैं। क्योंकि इसे करने से आपका न सिर्फ आपके कमर का फैट कम होगा बल्कि आपकी फिगर भी मेंटेन होगी। इससे आपको कई स्वास्थ्य लाभ भी मिलेंगे जैसे- आपकी जांघों की चर्बी कम होगी और आपके शरीर के हैमस्ट्रिंग भी अच्छी तरह से हो जाएगी।
इसे ज़रूर पढ़ें-महिलाएं प्रेग्नेंसी के बाद लटके हुए पेट को कम करने के लिए करें ये 4 एक्सरसाइज
आप पेट को कम करने के लिए इस आसान वर्कआउट को कर सकती हैं। इसे आप किसी एक टाइम यानि सुबह या फिर शाम को कर सकती हैं। क्योंकि इसे करने से न सिर्फ आपकी तोंद कम होगी बल्कि आपके कमर में दर्द की समस्या भी दूर हो जाएगी। बस आपको इसे बहुत ध्यान से करना होगा, कैसे आइए जानते हैं।
यह विडियो भी देखें
इसके अलावा, आप लेग रेज एक्सरसाइज कर सकती हैं। क्योंकि इस एक्सरसाइज को करना न सिर्फ आसान है बल्कि इसे करने से आपको कई तरह के स्वास्थ्य लाभ भी मिलते हैं। आप इसे किसी भी वक्त कर सकती हैं लेकिन बेहतर होगा कि आप इसे सुबह ही करें, कैसे आइए जानते हैं।
इसे ज़रूर पढ़ें-कमर, बाजुओं और पेट की चर्बी कुछ दिनों में होगी छूमंतर, घर पर करें ये एक्सरसाइज
नोट- अगर आपको कोई भी शारीरिक समस्या है, तो आप इन्हें करने से पहले किसी एक्सपर्ट से सलाह ले सकते हैं। साथ ही, उनके फायदे भी आपके शारीरिक स्वास्थ्य पर निर्भर करते हैं।
इस तरह आप घर पर आसानी से ये एक्सरसाइज कर सकती हैं। अगर आपको ये लेख पसंद आया हो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। साथ ही जुड़ी रहें हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- (@Freepik and Google image)
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।