herzindagi
exercise for belly fat

पेट की लटकती चर्बी से मिलेगा छुटकारा, मलाइका की तरह घर पर करें ये 1 एक्‍सरसाइज

आज हम आपको एक ऐसी एक्‍सरसाइज के बारे में बता रहे हैं जो आप घर पर करके पेट की चर्बी को आसानी से कम कर सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2022-08-26, 08:10 IST

बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा 48 साल की हैं, लेकिन उनकी जवां और मेंटेन फिगर को देखकर कोई भी उनकी असली उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकता है। फिटनेस के मामले में उनको टक्कर देना आसान नहीं है।

मलाइका अरोड़ा अपने सोशल मीडिया के माध्‍यम से लगभग रोजाना योग और एक्‍सरसाइज के फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। इसे साफ पता चलता है कि उनकी फिटनेस और स्लिम ट्रिम बॉडी का सीक्रेट एक्‍सरसाइज है। वह एक भी दिन योग और एक्‍सरसाइज को मिस नहीं करती हैं।

एक्‍ट्रेस को शेप में और हेल्‍दी रहने के लिए अलग-अलग वर्कआउट रूटीन आजमाने के लिए भी जाना जाता है। हालांकि, वह योग की प्राचीन प्रथा को अधिक पसंद करती हैं और अक्सर उन्हें मुंबई में उनके योग स्टूडियो के बाहर देखा जा सकता है।

मलाइका अरोड़ा को देखकर लगभग हर महिला उन्हें फॉलो करने की इच्छा रखती है। अगर आप भी ऐसी ही महिलाओं में से एक हैं जो बढ़ती उम्र में उनके जैसा फिगर और सपाट टमी पाना चाहती हैं तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें।

कुछ दिनों पहले एक्‍ट्रेस ने एक 1 वीडियो इंस्‍टाग्राम के माध्‍यम से शेयर किया है जिसमें उन्‍हें पेट की चर्बी को कम करने वाली एक्‍सरसाइज को करते हुए देखा जा सकता है। पेट की चर्बी से परेशान महिलाएं इस एक्‍सरसाइज को आसानी से घर पर कर सकती हैं।

मलाइका अरोड़ा का कैट काउ पोज वन लेग वेरिएशन

View this post on Instagram

A post shared by Sarva - Yoga Studios (@sarvayogastudios)

यह विडियो भी देखें

मलाइका अरोड़ा ने अपने साप्ताहिक मलाइका मूव ऑफ द वीक सीरीज़ के हिस्से के रूप में एक नया वीडियो पोस्ट किया। क्लिप में मलाइका अपनी बॉडी का लचीलापन दिखा रही हैं क्योंकि वह एक मजबूत कोर, रीढ़ की हड्डी की हेल्‍थ, अच्छे पोश्चर, बैलेंस और शरीर की स्थिरता के लिए जाने जाने वाली एक्‍सरसाइज कर रही हैं। उन्‍होंने इस वीडियो में कैट काउ पोज़ वन लेग वेरिएशन किया।

इसे जरूर पढ़ें:45 की उम्र के बाद आपके बढ़ते पेट की ये है असली वजह, ऐसे करें इलाज

मलाइका अरोड़ा ने अपने वीडियो के साथ एक नोट भी लिखा है। इसमें लिखा है, 'सभी को नमस्कार, सप्ताह का यह कदम कोर पर केंद्रित है। एक मजबूत कोर न केवल आपकी मसल्‍स को टोन करने में मदद करता है बल्कि शक्ति जोड़ता है और आपके रोजमर्रा के कार्यों को बेहतर बनाने में मदद करता है। यह रीढ़ की हड्डी के स्वास्थ्य, अच्छी मुद्रा, संतुलन और शरीर को बढ़ावा देता है।'

आगे उन्‍होंने लिखा, मेरे लिए, मेरी कोर की मसल्‍स को मजबूत करने के लिएएक्‍सरसाइज सबसे अच्‍छा माध्‍यम रहा है। इसलिए इस सप्ताह, इस रील में दिखाई एक्‍सरसाइज को करें और अच्छा पसीना निकालने के लिए दोनों तरफ 10 रेप्‍स में करें।'

कैट काउ पोज़ वन लेग वेरिएशन के फायदे

  • पेट को मजबूत और चर्बी को कम करने के अलावा, कैट-काउ पोज़ वन लेग वेरिएशन बाहों, कंधों, पीठ के निचले हिस्से, ऊपरी पीठ, पैरों, टखनों, हैमस्ट्रिंग, कूल्हों और घुटनों पर केंद्रित होता है।
  • यह एक मध्यवर्ती लेवल की एक्‍सरसाइज है जो घुटने टेकने की पोजीशन में की जाती है और आपके शरीर को फैलाने में मदद करती है।
  • इसके अलावा, इससे दिन के तनाव को कम करने में मदद करती हैं।

कैट काउ पोज़ वन लेग वेरिएशन की विधि

cat and cow pose

  • कैट-काउ पोज़ करने के लिए, टेबलटॉप पोजीशन में आ जाएं।
  • कलाई को अपने कंधों के नीचे और घुटने को अपने हिप्‍स के नीचे रखें।
  • फिर पीठ और गर्दन को सीधा रखें और नीचे की ओर देखें।
  • वजन को हाथों और पैरों के बीच समान रूप से बैलेंस करें।
  • अपनी नाभि को अंदर खींचकर अपने पेट की मसल्‍स को अपनी रीढ़ की हड्डी से सटाकर रखें।
  • इसके बाद अपने एक पैर को पीछे की ओर और फिर आगे चेस्‍ट की ओर लेकर आएं।
  • इस फ्लो को कम से कम एक मिनट तक जारी रखें।

इसे जरूर पढ़ें:पेट के निचले हिस्से की जिद्दी चर्बी के लिए करें ये 3 एक्सरसाइज, दिखेंगी एकदम पतली

आप भी इस एक्‍सरसाइज को करके पेट की चर्बी को कम कर सकती हैं। उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें, साथ ही कमेंट भी करें। फिटनेस से जुड़े ऐसे ही और आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Instagram.com (@malaikaarora)

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।