herzindagi
wall exercises for total body fat loss hindi

1 महीने में बर्फ की तरह पिघलेगी पूरे शरीर की चर्बी, दीवार के सहारे करें ये 3 एक्‍सरसाइज

अगर आप बिना जिम के शरीर की चर्बी को तेजी से कम करना चाहती हैं, तो दीवार की मदद से घर पर आसानी से इन 3 एक्‍सरसाइज को करें। इन्‍हें रोजाना करने से आपको कुछ दिनों में ही फर्क महसूस होने लगेगा।     
Editorial
Updated:- 2025-08-23, 14:36 IST

शरीर पर जमा चर्बी न सिर्फ देखने में खराब लगती है,बल्कि सेहत के लिए भी खतरनाक होती है। बढ़ती चर्बी के कारण ब्‍लड प्रेशर, डायबिटीज, अर्थराइटिस, हार्ट डिजीज,  स्‍ट्रोक, स्लीप एपनिया, मेटाबोलिक सिंड्रोम आदि जैसी कई समस्‍याएं घेरने लगती हैं। ऐसे में महिलाओं के दिमाग में यही सवाल आता है कि बिना जिम के शरीर की चर्बी कैसे घटाएं? ऐसा इसलिए, क्‍योंकि कुछ महिलाएं ऑफिस और घर की जिम्‍मेदारियों में इतना उलझी रहती हैं कि एक्सरसाइज के लिए समय नहीं निकाल पाती हैं। कुछ महिलाएं ऐसी भी हैं, जो फिट तो रहना चाहती हैं, लेकिन जिम नहीं जाना चाहती हैं।
आज अपनी मंडे मोटिवेशन सीरीज में हम आपको 5 ऐसी एक्‍सरसाइज के बारे में बता रहे हैं, जो शरीर की चर्बी से छुटकारा दिलाती हैं। इनके बारे में हमें फिटनेस एक्‍सपर्ट जूही कपूर बता रही हैं।

एक्‍सपर्ट की राय

एक्‍सपर्ट का कहना है, ''खराब लाइफस्‍टाइल, खान-पान में गड़बड़ी और एक्‍सरसाइज की कमी के कारण शरीर पर चर्बी जमा होने लगती है। ऐसे में डाइट के साथ लाइफस्टाइल में बदलाव करना जरूरी होता है। साथ ही, रोजाना एक्‍सरसाइज करना जरूरी होता है। इन एक्‍सरसाइज को करने के लिए आपको जिम जाने की जरूरत नहीं है। आप सुबह थोड़ा सा समय निकालकर घर पर ही इन एक्‍सरसाइज को दीवार के सहारे कर सकती हैं।''  

वॉल पुश-अप्‍स (Wall Push Ups Exercise)

Wall Push Ups Exercise   

अगर आप शोल्‍डर या आर्म फैट को कम करना चाहती हैं, तो यह एक्‍सरसाइज आपके लिए सबसे अच्‍छी हो सकती है। इसे आप दीवार की मदद से आसानी से कर सकती हैं।

विधि

  • घुटने और पीठ को सीधा करके दीवार से एक हाथ की दूरी पर खड़ी हो जाएं। 
  • फिर दीवार की ओर टिल्ट होकर हाथों की मदद से शरीर को पीछे की ओर ढकेलें।
  • आपको वैसे ही करना है, जैसे आप जमीन पर पुशअप करती हैं।
  • इस एक्‍सरसाइज के  30 रेप्‍स के 3 सेट करें।

यह विडियो भी देखें

इसे जरूर पढ़ें- जिम से नहीं घर की दीवार से होगा वजन कम, करें ये 4 एक्‍सरसाइज

वॉल क्‍लाइंबर (Wall Climber Exercise)

wall climber for body fat

इस एक्‍सरसाइज को करने से पेट की ही नहीं, बल्कि पूरे शरीर की चर्बी तेजी से कम होती है। साथ ही,  यह एक्‍सरसाइज पेट, पीठ के निचले हिस्से, ग्लूट्स और हैमस्ट्रिंग पर काम करती है। क्‍या आप जानते हैं कि यह हाई-इंटेंसिटी एक्‍सरसाइज लो-इफेक्ट वाली भी है, इसलिए यह उन महिलाओं के लिए अच्छी है जिन्हें जोड़ों में दर्द है, लेकिन वे कैलोरी जलाना और अपनी हार्ट रेट को बढ़ाना चाहती हैं।

विधि

  • दीवार के पास सीधी खड़ी हो जाएं।
  • पीठ को सीधा, पेट की मसल्स को टाइट और गर्दन नॉर्मल पोजिशन में रखें।
  • फिर दोनों हाथों को दीवार पर रखें।
  • अब जितना हो सके, दाएं घुटने को चेस्‍ट की ओर लेकर आएं।
  • इस पैर को वापिस शुरुआती पोजिशन में ले जाएं।
  • फिर बाएं घुटने को चेस्‍ट की ओर लेकर आएं।
  • इस एक्‍सरसाइज को थोड़ा तेज और ज्यादा देर करें।
  • 50 रेप्‍स के 2 सेट करें।

वॉल स्‍कावट (Wall Squat Exercise) 

wall squat for body fat

यह एक्सरसाइज पैरों के क्वाड्स, काफ मसल्स के साथ ग्लूट्स, थाइज और कोर मसल्स के लिए फायदेमंद होती है। रोजाना इसे करने से शरीर का लचीलापन बढ़ता है, शरीर के बैलेंस में सुधार होता है और एब्‍स मजबूत होते हैं। इसके अलावा, इससे स्‍ट्रेस कम होता है और फोकस बढ़ता है।

विधि

  • दीवार पर पीठ करके और पैरों को खोलकर दीवार से दो फीट की दूरी पर खड़ी हो जाएं। 
  • धीरे-धीरे घुटनों को मोड़ते हुए शरीर को नीचे झुकाएं और चेयर जैसी पोजिशन में आ जाएं।
  • ऐसा करते समय आपको पैरों के बीच घुटनों से 90 डिग्री का कोण बनाना चाहिए।
  • इस पोजिशन में गर्दन और सिर को बिल्कुल सीधा रखें।
  • अब अपने हाथों को सामने की तरफ फैलाएं।
  • इस पोजिशन में 15-20 सेकंड रुकें। 
  • फिर सीधी खड़ी होकर 10-12 सेकेंड आराम करें।
  • इस एक्सरसाइज को शुरुआत में अपनी क्षमतानुसार करें।
  • 1 मिनट के 3 सेट करें। 

इसे जरूर पढ़ें- सिर्फ 10 मिनट दीवार के सहारे करें ये आसन, मिलेंगे कई फायदे

इन एक्‍सरसाइज को कम से कम 1 महीने तक करने से आपको फर्क महसूस होगा। इसके अलावा, चर्बी कम करने के लिए आपको वर्कआउट के साथ ही अच्‍छी डाइट की भी जरूरत होती है। इसलिए, अपनी डाइट में बदलाव करें-

  • दिन की शुरुआत गर्म पानी से करें।
  • दिन में 5-6 बार थोड़ा-थोड़ा भोजन करें।
  • एक मील के साथ सलाद जरूर खाएं। 
  • रोजाना 1-2 फल खाएं।
  • हफ्ते में कम से कम 3 बार बाजरे को डाइट में शामिल करें। 
  • अपना रात का खाना शाम को 7 बजे तक खा लें। 

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। 

Image Credit: Shutterstock.com 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।