herzindagi
how to lose under the belly button fat

नाभि के नीचे की झूलती चर्बी होगी कम, रोज खाली पेट 100 बार करें यह एक्‍सरसाइज

नाभि के नीचे की लटकती चर्बी के कारण शरीर बेडौल दिखता है। इस हिस्‍से की चर्बी को कम करना कई महिलाओं को मुश्किल लगता है।, लेकिन क्‍या आप जानती हैं कि इस झुलती चर्बी को आप सही एक्सरसाइज और नियमितता से कम सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-07-18, 09:50 IST

क्या आप भी नाभि के नीचे की लटकती चर्बी या 'मम्मी पाउच' से परेशान हैं? यह समस्या प्रेग्‍नेंसी के बाद या वजन बढ़ने के कारण कई महिलाओं को होती है। हालांकि, पेट के निचले हिस्से की जिद्दी चर्बी को कम करना मुश्किल होता है, लेकिन क्‍या आप जानती हैं कि इस हिससे की चर्बी को आप सही एक्सरसाइज और नियमितता से कम सकती हैं।

आज हम आपको एक ऐसी ही बेहद असरदार एक्सरसाइज के बारे में बता रहे हैं, जिसे रोजाना खाली पेट 100 बार करने से आपकी नाभि के निचले हिस्से की चर्बी कम हो सकती है। यह एक्सरसाइज 'हाई नी रेज' है। जी हां, हाई नी रेज एक कार्डियोवैस्कुलर एक्सरसाइज है, जो कोर मसल्स, थाइज और हिप्‍स पर काम करती है। यह आपको रनिंग की तरह दिख सकती है, लेकिन इसमें आपको अपनी जगह पर ही खड़े होकर घुटनों को जितना हो सके, उतना ऊपर उठाना होता है। इस एक्‍सरसाइज के बारे में हमें फिटनेस कोच रितिका के. बलूजा बता रही हैं। उन्‍होंने यह जानकारी इंस्‍टा के माध्‍यम से शेयर की है। आइए इस एक्‍सरसाइज को करने के फायदे और विधि‍ के बारे में जानते हैं।

High knees raise for lower belly fat

हाई नी रेज नाभि के नीचे की चर्बी कैसे कम करती है?

  • यह हाई-इंटेंसिटी एक्सरसाइज है, जो हार्ट रेट बढ़ाती है और कैलोरी को तेजी से बर्न करती है। ज्‍यादा कैलोरी बर्न होने का मतलब है पूरे शरीर का फैट लॉस, जिसमें पेट की चर्बी भी शामिल है।
  • जब आप अपने घुटनों को ऊपर उठाती हैं, तब आपके पेट के निचले हिस्से की मसल्स खासकर लोअर एब्डोमिनल और ओब्लिक्स सिकुड़ती हैं। इससे नाभि के नीचे का फैट बर्न होता है।
  • रेगुलर हाई-इंटेंसिटी एक्सरसाइज करने से मेटाबॉलिज्म बढ़ता है, जिससे आप एक्सरसाइज़ के बाद भी ज्‍यादा कैलोरी बर्न करते रहते हैं।
  • यह सिर्फ फैट कम करने में ही नहीं, बल्कि कोर को मजबूत बनाती है, जिससे आपके पोश्चर में सुधार होता है और पीठ दर्द का खतरा कम होता है।
  • यह आपके शरीर के को-ऑर्डिनेशन को भी बेहतर बनाती है।

high knee raise exercise for mommy pouch

हाई नी रेज कैसे करें?

  • इस एक्सरसाइज को सही तरीके से करना बेहद जरूरी है, ताकि आपको ज्‍यादा फायदा मिल सके और चोट का खतरा कम हो।
  • इसे करने के लिए सीधी खड़ी हो जाएं।
  • पैरों को हिप्‍स की चौड़ाई पर खोलें और बाजुओं को बगल में रखें।
  • कोहनियों को मोड़कर ऐसे रखें जैसे आप दौड़ने के लिए तैयार हों।
  • पेट की मसल्स को अंदर की ओर खींचकर टाइट करें।
  • यह पेट के निचले हिस्से पर फोकस करने में मदद करेगा।
  • फिर, एक पैर को ऊपर उठाएं, घुटने को चेस्‍ट की ओर जितना हो सके, उतना ऊपर लाएं।
  • हाथ को भी कंधे की ऊंचाई तक ऊपर उठाएं, जैसे आप दौड़ते समय करती हैं।
  • फिर, दूसरे पैर को ऊपर उठाएं।
  • यदि आप शुरुआत में घुटने को बहुत ऊपर नहीं ला पा रही हैं, तो जितना संभव हो उतना ही उठाएं।
  • आप सहारे के लिए किसी चीज को पकड़कर भी एक्‍सरसाइज कर सकती हैं।
  • कल्पना करें कि आप अपनी जगह पर ही घुटनों को तेजी से ऊपर उठाकर रनिंग कर रही हैं।
  • आपको इस एक्‍सरसाइज को कम से कम 100 बार करना होगा।

यह विडियो भी देखें

इसे जरूर पढ़ें: पेट की जिद्दी चर्बी होगी गायब, रोजाना सिर्फ 5 मिनट करें ये 3 वर्कआउट

इसे रोज खाली पेट करने की कोशिश करें। सुबह उठने के बाद यह सबसे अच्छा समय होता है, क्योंकि इस समय आपका शरीर फैट बर्न करने के लिए तैयार होता है।

किसी भी एक्सरसाइज का फायदा तभी मिलता है, जब उसे रेगुलर किया जाए। रोजाना 100 बार का लक्ष्य रखें, भले ही आपको इसे छोटे-छोटे सेट में करना पड़े।

चर्बी कम करने के लिए एक्‍सरसाइज के साथ बैलेंस डाइट लेना भी जरूरी है। प्रोसेस्ड फूड्स, ज्‍यादा चीनी और अनहेल्दी फैट से बचें। इसके अलावा, एक्सरसाइज से पहले और बाद में पर्याप्त पानी पिएं। यदि आपको कोई हेल्‍थ से जुड़ी कोई समस्‍या है या आप हाल ही में मां बनी हैं, तो कोई भी नई एक्सरसाइज शुरू करने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

इसे जरूर पढ़ें: बिना जिम के बर्फ की तरह पिघल सकती है शरीर की जिद्दी चर्बी, रोजाना पिएं इन 5 में से कोई 1 पानी

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Freepik & Shutterstock  

FAQ
महिलाओं के लिए घर पर 15 दिनों में पेट की चर्बी कैसे कम करें?
एरोबिक एक्‍सरसाइज शरीर की कुल चर्बी कम करने के लिए फायदेमंद होती है।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।