herzindagi
Can you lose belly fat with resistance bands hindi

रेसिस्टेंस बैंड की मदद से की जा सकती हैं ये चार एक्सरसाइज

अगर आप अपने वर्कआउट को और भी अधिक इफेक्टिव बनाना चाहते हैं तो उसमें रेसिस्टेंस बैंड को शामिल किया जा सकता है। आप रेसिस्टेंस बैंड की मदद से कुछ बेहतरीन एक्सरसाइज कर सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-07-13, 14:58 IST

जब हम वर्कआउट करते हैं तो हम सभी की यही इच्छा होती है कि हमें बेस्ट रिजल्ट मिल सके। इसके लिए हम कई तरह के इक्विपमेंट का सहारा लेते हैं। इन्हीं में से एक है रेसिस्टेंस बैंड। इसे एक वर्सेटाइल टूल माना जाता है, जो अलग-अलग एक्सरसाइज में रेसिस्टेंस को शामिल करके आपकी स्ट्रेंथ और फ्लेक्सिबिलिटी को इंप्रूव करने में मदद करते हैं।

रेसिस्टेंस बैंड का एक फायदा यह भी होता है कि इसकी मदद से आप अपने पूरे शरीर का वर्कआउट कर सकते हैं। रेसिस्टेंस बैंड आपके ज्वॉइंट्स पर दबाव नहीं डालते हैं, जिससे चोट लगने का जोखिम कम हो जाता है। आप चाहे बिगनर हों या फिर एक्सपर्ट, रेसिस्टेंस बैंड से आपको बहुत अधिक फायदा मिलता है। रेसिस्टेंस बैड को आप कई तरीकों से अपने फिटनेस रूटीन का हिस्सा बना सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी ही एक्सरसाइज के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप रेसिस्टेंस बैंड की मदद से कर सकते हैं-

बाइसेप कर्ल (Bicep Curl)

Do resistance band workouts really work

रेसिस्टेंस बैंड की मदद से आप बाइसेप कर्ल कर सकते हैं। यह आपके बाइसेप्स की मसल्स को टारगेट करता है। बाइसेप कर्ल करने के लिए आप पैरों को कंधे की चौड़ाई पर रखकर बैंड के बीच में खड़े हो जाएं। रेसिस्टेंस बैंड आपके पैर के नीचे होगा। अब हथेलियों को आगे की ओर रखते हुए बैंड के हैंडल या सिरों को पकड़ें। अब अपनी कोहनियों को अपने साइड्स के पास रखें और अपने हाथों को अपने कंधों की ओर मोड़ें। फिर आप उसे वापिस लाएं। इस तरह आप बाइसेप कर्ल को क्षमतानुसार कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: लोअर बॉडी को मजबूत बनाने के लिए इन तीन तरीकों से करें लंजेस

चेस्ट प्रेस (Chest Press)

अगर आप घर पर चेस्ट प्रेस कर रहे हैं तो रेसिस्टेंस बैंड की मदद से इसे आसानी से किया जा सकता है। चेस्ट प्रेस वर्कआउट आपकी चेस्ट, कंधे और ट्राइसेप्स को टारगेट करता है। इसे करने के लिए आप बैंड को अपने पीछे किसी मजबूत जगह जैसे दरवाजे के एंकर के चारों ओर लगाएं। अब अपने हाथों को चेस्ट के लेवल पर रखते हुए रेसिस्टेंटस बैंड के हैंडल को पकड़ें। आपकी हथेलियां नीचे की ओर हों। अब आप रेसिस्टेंस बैंड को आगे की ओर धकेलें, जब तक कि आपके आर्म्स पूरी तरह से फैल न जाएं। फिर आप धीरे-धीरे शुरुआती स्थिति में वापस आएं। इस तरह आप आसानी से घर पर ही चेस्ट प्रेस कर सकते हैं।\

Can you get in shape with just resistance bands

स्क्वाट्स (Squats)

स्क्वाट्स को लोअर बॉडी खासतौर से पैरों के लिए एक बेहतरीन वर्कआउट माना जाता है। यह एक्सरसाइज क्वाड्रिसेप्स, हैमस्ट्रिंग और ग्लूट्स की मसल्स को टारगेट करता है। इस एक्सरसाइज के लिए पैरों को कंधे की चौड़ाई पर रखकर बैंड पर खड़े हो जाएं। हैंडल को शोल्डर लेवल पर पकड़ें। अब अपनी चेस्ट को ऊपर और घुटनों को अपने पंजों के पीछे रखते हुए स्क्वाट्स की पोजिशन में आ जाएं। अब आप खड़े होने के लिए अपनी एड़ियों से पुश करें। इस तरह आप रेसिस्टेंस बैंड की मदद से स्क्वाट्स करके अतिरिक्त रेसिस्टेंस को शामिल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: अर्थराइटिस की समस्या होने पर कर रही हैं रनिंग तो इन बातों को ना करें नजरअंदाज

ट्राइसेप एक्सटेंशन (Tricep Extensions)

अगर आप अपनी ट्राइसेप की मसल्स का वर्कआउट करना चाहते हैं तो ऐसे में रेसिस्टेंस बैंड की मदद से ट्राइसेप एक्सटेंशन करें। इसके लिए आप बैंड के एक हैंडल को एक हाथ से पकड़ें और दूसरे हैंडल को अपनी पीठ के पीछे रखें। अब हैंडल को पकड़े हुए हाथ को ऊपर की ओर बढ़ाएं, फिर उसे अपने सिर के पीछे नीचे करें। रेसिस्टेंस पैदा करने के लिए बैंड को नीचे खींचने के लिए अपने दूसरे हाथ का उपयोग करें। आप अपनी कोहनी को अपने सिर के पास रखते हुए हाथ को वापस ऊपर की ओर बढ़ाएं।

 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।