इन छोटे-छोटे टिप्स को करेंगी फॉलो तो Triceps वर्कआउट करते हुए मिलेगा बेस्ट रिजल्ट

अगर ट्राइसेप्स वर्कआउट करते हुए आप उससे बेस्ट रिजल्ट पाना चाहते हैं तो ऐसे में आपको कुछ छोटे-छोटे टिप्स को जरूर फॉलो करना चाहिए। 

How do you hit all  heads of triceps

जिम में जब हम वर्कआउट करते हैं तो अपनी बॉडी के हर हिस्से पर फोकस करते हैं। जब अपर बॉडी मूवमेंट की बात हो तो मजबूत बांहें बहुत अधिक मायने रखती हैं। यही कारण है कि हम बाइसेप्स के साथ-साथ ट्राइसेप्स वर्कआउट भी जरूर करते हैं। ट्राइसेप्स एक सिंगल मसल है जिसमें तीन अलग-अलग हेड्स होते हैं- लॉन्ग हेड, लेटरल हेड और मीडियल हेड। ये सभी हेड्स ट्राइसेप्स वर्कआउट के दौरान कॉन्ट्रैक्ट होते हैं। अमूमन हम जिम में ऐसी कई एक्सरसाइज करते हैं, जिनमें ट्राइसेप्स मसल्स ट्रेन होती हैं। इसके अलावा, अलग से ट्राइसेप्स के लिए भी वर्कआउट किया जाता है।

हालांकि, कुछ लोगों की यह शिकायत होती है कि लंबे समय से ट्राइसेप्स वर्कआउट करने के बाद भी उनकी मसल्स की ग्रोथ नहीं हो रही है या फिर उन्हें ट्राइसेप्स वर्कआउट करने से वह बेनिफिट नहीं मिल रहा है, जो उन्होंने सोचा था। ऐसे में जरूरी है कि आप कुछ छोटे-छोटे टिप्स को अपनाएं। इन टिप्स की मदद से आप अपने ट्राइसेप्स वर्कआउट से मैक्सिमम बेनिफिट पा सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ टिप्स के बारे में बता रहे हैं-

फॉर्म पर दें ध्यान

How do I build triceps fast

जब आप ट्राइसेप्स वर्कआउट कर रहे हैं तो यह बेहद जरूरी है कि आप फॉर्म पर पूरा ध्यान दें। इससे ना केवल आप ट्राइसेप्स मसल्स को सही तरह से टारगेट कर पाते हैं, बल्कि इससे किसी भी तरह की इंजरी होने का जोखिम काफी कम हो जाता है। हमेशा ट्राइसेप्स वर्कआउट करते हुए अपनी कोहनियों को अपने शरीर के पास रखें और हर रिपीटेशन में अपनी बाहों को पूरी तरह फैलाएं।

करें अलग-अलग वर्कआउट

Is  exercises enough for triceps

जब आप ट्राइसेप्स वर्कआउट कर रहे हैं तो आपको यह अवश्य सुनिश्चित करना चाहिए कि आप ट्राइसेप्स की अलग-अलग एक्सरसाइज को अपने रूटीन का हिस्सा बनाएं। इससे आपको मसल्स के तीनों हेड्स का टारगेट करने में मदद मिलती है और आपको अधिक बेहतर रिजल्ट मिलते हैं। आप अपने वर्कआउट में ट्राइसेप्स डिप्स से लेकर ओवरहेड ट्राइसेप्स एक्सटेंशन, ट्राइसेप्स पुशडाउन और क्लोज-ग्रिप बेंच प्रेस जैसी कई एक्सरसाइज को शामिल कर सकते हैं।

मूवमेंट पर करें फोकस

अमूमन यह देखा जाता है कि जिम में वर्कआउट करते हुए लोग अपनी क्षमता से अधिक वजन उठाने की कोशिश करते हैं। ऐसे में उनका खुद के मूवमेंट पर कोई कण्ट्रोल नहीं होता। वे अक्सर डम्बल उठाते समय बहुत जोर से झटका देते हैं। ऐसे में ना केवल चोट लगने का खतरा रहता है, बल्कि इससे आपकी टारगेट मसल्स पर वह इफेक्ट भी नहीं आता। इसलिए, आप वजन भले ही कम उठाएं, लेकिन अपनी मसल्स को बेहतर तरीके से टारगेट करने के लिए मूवमेंट को कण्ट्रोल रखें। अगर आपकी फॉर्म व मूवमेंट सही होगा तो आप कम वजन से भी मसल्स ग्रोथ कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- रकुल प्रीत सिंह की परफेक्ट फिगर का सीक्रेट है यह वर्कआउट रूटीन

बनाएं मसल्स माइंड कनेक्शन

How do you fully train your triceps

अगर आप ट्राइसेप्स एक्सरसाइज करते हुए या फिर किसी भी वर्कआउट को करते हुए मसल्स माइंड कनेक्शन बनाने में सफल हो पाते हैं तो इससे आपको अधिक बेहतर रिजल्ट मिलता है। इस दौरान आप ट्राइसेप्स की उस मसल पर जोर महसूस करते हैं और इस तरह आपका वर्कआउट भी बेहतर होता है। मसल माइंड कनेक्शन को बढ़ाने के लिए हर रिपीटेशन के दौरान उस मसल्स के काम करने की कल्पना करें।

यह भी पढ़ें- वर्कआउट के बाद खाएं ये हेल्दी स्नैक्स, वेट लॉस के साथ सेहत भी रहेगी दुरुस्त

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP