आश्चर्य है कि पेट और पीठ की चर्बी से कैसे छुटकारा पाया जाए? तो आप अकेली नहीं हो। हर महीने कई महिलाएं 'बैली और बैक फैट एक्सरसाइज' की खोज करती हैं, यही वजह है कि आज हम आपके लिए इन दोनों हिस्सों की चर्बी कम करने वाली एक्सरसाइज लेकर आए हैं।
पेट की चर्बी कम करना एक ऐसी समस्या है जो कई महिलाओं को परेशान करती है। बेली फैट आपकी कमर के आसपास जमा चर्बी है। पेट की अतिरिक्त चर्बी आपके स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकती है। यह हाई ब्लड शुगर, हाई कोलेस्ट्रॉल, हाई ब्लड प्रेशर और कई हृदय रोगों जैसी कुछ गंभीर बीमारियों को जन्म दे सकती है।
इसके अलावा, यदि आप पीठ की लटकती चर्बी से जूझ रही हैं, तो हम आपको बता दें कि पीठ की चर्बी इंसुलिन प्रतिरोध और टेस्टोस्टेरोन के हाई लेवल से भी जुड़ी हो सकती है। साथ ही इससे डायबिटीज, पीसीओएस और इनफर्टिलिटी का खतरा बढ़ सकता है।
इसलिए पेट और पीठ की लटकती चर्बी को पिघलाना जरूरी है। इन हिस्सों की चर्बी कम करने के लिए, आपको अपने द्वारा ग्रहण की जाने वाली कैलोरी को सीमित करना होगा या केवल उतनी ही कैलोरी का उपभोग करना होगा जितना आप प्रतिदिन जला सकती हैं।
इसके लिए आपको कैलोरी की मात्रा पर लगातार नजर रखने की जरूरत है और अधिक कैलोरी बर्न करने के लिए रेगुलर एक्सरसाइज करना चाहिए।
आज हम आपको कुछ ऐसी एक्सरसाइज के बारे में बता रहे हैं जो इन हिस्सों की चर्बी को कम करने में आपकी मदद कर सकती हैं। इन एक्सरसाइज की सबसे अच्छी बात यह है कि इसके बारे में हमें फिटनेस और योग एक्सपर्ट Rita Kanabar जी बता रही हैं और इसे आप घर पर आसानी से कर सकती हैं।
View this post on Instagram
यह विडियो भी देखें
इसे जरूर पढ़ें:पेट के निचले हिस्से की जिद्दी चर्बी के लिए करें ये 3 एक्सरसाइज
इसे जरूर पढ़ें:बैक की चर्बी तेजी से घटेगी, बस करें ये 5 मिनट वर्कआउट
इन वर्कआउट को क्रमशः 2-3 सेट, 15 से 20 रेप्स में करें।
रेस्ट - प्रत्येक सेट के बीच 15 सेकंड का आराम करें।
नोट:- अकेले एक्सरसाइज से कभी भी फ्लैट एब्स नहीं बन सकते हैं, रिजल्ट देखने के लिए आपको थोड़ी कैलोरी की कमी होने की जरूरत है।
आप भी इन एक्सरसाइज को करके पेट और पीठ की लटकती चर्बी को कम कर सकती हैं। उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें, साथ ही कमेंट भी करें। फिटनेस से जुड़े ऐसे ही और आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।