herzindagi
loose breast at home

ढीले ब्रेस्‍ट में कसाव लाती हैं ये 3 एक्‍सरसाइज, रोजाना सिर्फ 10 मिनट करें

Exercises to Lift Sagging Breasts: अगर आप भी ढीले ब्रेस्‍ट में कसाव लाना चाहती हैं तो इस आर्टिकल में बताई एक्‍सरसाइज को रोजाना कुछ देर जरूर करें। 
Editorial
Updated:- 2022-10-17, 16:09 IST

Exercises to Lift Sagging Breasts in Hindi: जब ब्रेस्‍ट की बात आती है, तो महिलाएं हमेशा लिफ्ट, फुलर, गोल और सही साइज के ब्रेस्‍ट की उम्‍मीद करती हैं। अगर आप भी ऐसी ही महिलाओं में से एक हैं जो ढीले ब्रेस्‍ट को सुडौल करना चाहती हैं तो क्यों न हम अपने ब्रेस्‍ट से प्यार करना शुरू करें और उन्हें एक्‍सरसाइज से टोन करें? उन्हें हेल्‍दी और शेप में रखने का यह सबसे अच्छा तरीका है।

ढीले ब्रेस्ट की आम वजह ब्रेस्टफीडिंग है। हालांकि, मां और बच्चे दोनों की हेल्थ के लिए बहुत जरूरी है, लेकिन ब्रेस्ट फीडिंग के दौरान ब्रेस्ट को सपोर्ट न मिल पाने के कारण कुछ समय बाद वे लटके हुए नजर आने लगते हैं। इसके अलावा, अगर आप अपने साइज से छोटी या बड़ी ब्रा पहन रही हैं तो भी ब्रेस्ट ढीले हो सकते हैं।

यदि आप अपने ब्रेस्‍ट में कसाव लाना चाहती हैं, तो आपको एक्‍सरसाइज (Exercises to Lift Sagging Breasts in Hindi)जरूर करनी चाहिए। इन वर्कआउट को आपको हफ्ते में 3-4 बार करना चाहिए और कम से कम 4 हफ्ते में आपको बदलाव नजर आने लगेगा। आज अपनी मंडे मोटिवेशन सीरिज में हम आपको ऐसी 3 एक्‍सरसाइज के बारे में बता रहे हैं जो आप घर पर आसानी से कर सकती हैं।

1. डायमंड पुश-अप्स (Diamond push-ups)

Diamond push ups

  • यह ब्रेस्‍ट को लिफ्ट करने वाली सबसे अच्‍छी एक्‍सरसाइज में से एक है।
  • आपको इस एक्‍सरसाइज को एक पुश-अप स्थिति में शुरू करना है।
  • फिर अपनी तर्जनी और अंगूठे को एक साथ लाना है, जिससे आपकी चेस्‍ट के नीचे एक त्रिकोण बनता है।
  • इसके बाद अपनी कोहनियों को मोड़ें और अपने सिर को जितना हो सके जमीन के करीब नीचे करें।
  • फिर अपने हाथों की हथेलियों से धक्का देकर बाजुओं को सीधा करें।
  • 10 दोहराव करें।

इसे जरूर पढ़ें:लटकते ब्रेस्ट को शेप में लाने के लिए करें ये 5 योग, कुछ दिनों में दिखेगा असर

2. चेयर डिप (Chair Dip)

Chair Dip

  • हथेलियों को सीट के किनारे पर और उंगलियों को पैरों की ओर इशारा करते हुए चेयर पर बैठें।
  • अपने पैरों को तब तक आगे लाएं जब तक कि आपके हिप्‍स सीट के सामने के किनारे से दूर न आ जाएं।
  • कंधों को अपने कानों से दूर रखते हुए, बट को फर्श की ओर कम करने के लिए अपनी कोहनी 90 डिग्री मोड़ें।
  • पहली पोजीशन में लौटने के लिए हथेलियों को एक साथ दबाएं।
  • 10 रेप्‍स के 2 सेट करें।

यह विडियो भी देखें

इसे जरूर पढ़ें:लटकती ब्रेस्‍ट के लिए घर में करें ये 3 एक्‍सरसाइज

3. बेंट नी विद पुश अप्स (Push ups with bent knees)

Push ups with bent knees

  • घुटनों से क्लासिक पुश-अप पोजीशन में आएं।
  • यहां आपके पैर की उंगलियां फर्श को छूने वाली नहीं होनी चाहिए।
  • लेकिन आप उन्हें जितना हो सके उतना ऊपर उठाएं
  • फिर अपने सिर को नीचे करें और प्राकृतिक पुश-अप मूवमेंट करने के लिए वापस आएं।
  • 10 रेप्‍स के 5 सेट करें।

इसे जरूर पढ़ें:सैगिंग ब्रेस्ट्स के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं ये टिप्स

यदि आप इन ब्रेस्‍ट वृद्धि अभ्यासों को लगातार करतर हैं, तो आप देखेंगी कि आपके ब्रेस्‍ट कितने मजबूत और सुडौल दिखते हैं। बस याद रखें कि इन एक्सरसाइज को करने से पहले हमेशा वार्मअप करें।इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें, साथ ही कमेंट भी करें। फिटनेस से जुड़े ऐसे ही और आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Shutterstock & Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।