हम सभी को अपने खूबसूरत चेहरे की सराहना सुनना अच्छा लगता है। लेकिन डबल चिन और गर्दन की लटकती चर्बी होने से वह खुशी हमेशा धुल जाती है। गर्दन की चर्बी आपके चेहरे पर चिंता का एक महत्वपूर्ण कारण है।
आपके जबड़े और कॉलर बोन के बीच की मसल्स में चर्बी जमा होने लगती है, जो डबल चिन की तरह दिखाई देती है। लेकिन रेगुलर एक्सरसाइज और सही डाइट से आप अपनी गर्दन को शेप में ला सकती हैं और चर्बी से छुटकारा पा सकती हैं। साथ ही सही पोश्चर को बनाए रखना आवश्यक है ताकि आपकी समस्या न बढ़े।
इसके अलावा, आज हम आपको घर पर गर्दन की चर्बी को तेजी से कम करने वाली 4 एक्सरसाइज के बारे में बता रहे हैं। आप इन एक्सरसाइज को कहीं भी बहुत ही आसानी से कर सकती हैं। लेकिन इन एक्सरसाइज के बारे में जानने से पहले हम इसके कारणों के बारे में जान लेते हैं।
कई कारक आपकी गर्दन के आसपास की चर्बी के निर्माण का कारण बनते हैं। इन कारकों की उचित समझ होने से आपको अपनी गर्दन के आसपास की चर्बी कम करने के तरीके खोजने में मदद मिलती है।
इसे जरूर पढ़ें:गर्दन के पीछे निकल आया चर्बी का कूबड़, तो लेटे-लेटे करें ये आसान एक्सरसाइज
आपके लुक्स में उम्र का अहम रोल होता है। आपकी टाइट और ग्लोइंग त्वचा उम्र बढ़ने के साथ-साथ लोच खोने लगती है। इससे आपकी त्वचा ढीली और डबल चिन जैसी दिखने लगती है।
यदि आपके घर में किसी को त्वचा में थोड़ी लोच की समस्या है तो आपके पास भी यह एक अच्छा मौका है।
मोटापे का आपकी गर्दन के आसपास की चर्बी पर सीधा असर नहीं हो सकता है, लेकिन यह एक योगदान कारक है। जिस तरह की जीवनशैली हम जीते हैं, जंक फूड, एक्सरसाइज न करने से मोटापा और गर्दन की चर्बी भी होती है।
यह विडियो भी देखें
सही पोश्चर आपके शरीर के मसल्स के लिए आवश्यक है। यदि आप सही पोश्चर को बनाए नहीं रखती हैं, तो यह गर्दन और चिन की मसल्स को कमजोर करता है। इसके अलावा, अगर आप अपने पोश्चर को सही नहीं करती हैं, तो गर्दन और चिन के आसपास की त्वचा समय के साथ लोच खोने लगती है और गर्दन के पास चर्बी जमा होने लगती हैं।
सौभाग्य से गर्दन की चर्बी से छुटकारा दिलाने वाली कुछ स्पेशल एक्सरसाइज मौजूद हैं। इन आसान एक्सरसाइज के इस्तेमाल से आप किसी भी एंगल से पतला चेहरा पा सकती हैं। इन एक्सरसाइज को शुरू करने से पहले, अपनी चिन को आगे-पीछे करके वार्मअप करें।
हर स्टेप्स धीरे-धीरे करना चाहिए ताकि चिन की मसल्स सही तरीके से एक्सरसाइज में शामिल हों। तो चलिए शुरू करते हैं इस आसान एक्सरसाइज से-
विधि
हालांकि, यह एक बहुत ही आासन एक्सरसाइज है, लेकिन यह गर्दन को बहुत प्रभावी ढंग से टोन करने में मदद करती है।
विधि
गर्दन की चर्बीहाइपोइड मसल्स की कमजोरी के साथ जुड़ा हुई है। इसलिए इन्हें भी मजबूत करने की जरूरत है।
विधि
यह महसूस करने के लिए कि आपकी मसल्स कैसे एक्सरसाइज कर रही हैं और एक्सरसाइज की तीव्रता पर बेहतर नियंत्रण रखने के लिए अपनी चिन के नीचे एक उंगली रखें।
इसे जरूर पढ़ें:चेहरे और गर्दन के फैट के लिए ये 3 एक्सरसाइज रोजाना करें
इस एक्सरसाइज को करना भी बेहद आसान है और यह भी गर्दन की चर्बी को कम करने में आपकी मदद कर सकती है।
आप भी इस एक्सरसाइज को करके अपने गर्दन की चर्बी को तेजी से कम कर सकती हैं। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें, साथ ही कमेंट भी करें। फिटनेस से जुड़े ऐसे ही और आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Shutterstock & freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।