आज हमारे आसपास की दुनिया तेजी से बदल रही है। अधिकांश नौकरियों के लिए हमें पूरे दिन एक डेस्क पर बैठना पड़ता है। इससे शरीर की बहुत कम एक्टिविटी होती है। कोई जिम जाकर इसकी भरपाई करने की कोशिश करता है तो कोई सुबह या शाम को रनिंग करता है।
लेकिन अक्सर ऐसा होता है कि कई महिलाओं के पास एक्टिविटी के लिए एक अतिरिक्त मिनट निकालना लगभग असंभव होता है। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे चेयर एक्सरसाइज लेकर आए हैं जिसे आप शरीर को फिट और कमर को ट्रिम करने के लिए ऑफिस की चेयर पर लंच ब्रेक के दौरान कर सकती हैं।
इन एक्सरसाइज की जानकारी हमें सेलिब्रिटी ट्रेनर यास्मीन कराचीवाला के इंस्टाग्राम को देखने के बाद पता चला है। वह अपने इंस्टाग्राम के माध्यम से अक्सर फैन्स के साथ फिटनेस के वीडियोज और फोटोज शेयर करती रहती हैं।
हाल में ही उन्होंने चेयर एक्सरसाइज करते हुए एक वीडियो शेयर किया है। इसके कैप्शन में लिखा, 'अपने सप्ताहांत को शानदार शुरुआत करने का तरीका खोज रही हैं? इस सप्ताह के अंत में 5 चेयर वर्कआउट करने के मजेदार तरीके यहां दिए गए हैं।'
अगर आप भी पेट की चर्बी से परेशान रहती हैं लेकिन आपके पास भी घर पर एक्सरसाइज करने का समय नहीं है तो ऑफिस की चेयर पर बैठकर इन एक्सरसाइज को फटाफट करें।
यह विडियो भी देखें
इसे जरूर पढ़ें: ऑफिस की कुर्सी पर बैठे-बैठे बिगिनर्स करें ये आसान एक्सरसाइज
इसे जरूर पढ़ें: कुर्सी पर बैठे-बैठे इन 4 योगासन को करें, मोटापे और सर्वाइकल से छुटकारा पाएं
View this post on Instagram
इसे जरूर पढ़ें:पीठ में दिखते हैं टायर तो चेयर पर बैठे-बैठे की जा सकती हैं ये 3 एक्सरसाइज
आप भी इन चेयर एक्सरसाइज की मदद से वजन और पेट की चर्बी कम कर सकती हैं। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें, साथ ही कमेंट भी करें। फिटनेस से जुड़े ऐसे ही और आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image and Article Credit: Instagram (@yasmin)
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।