
बॉलीवुड की कुछ एक्ट्रेसेस खुद को फिट रखने के लिए रोजाना योग और एक्सरसाइज करती हैं। इस लिस्ट में मलाइका अरोड़ा का नाम भी शामिल है। छैय्या छैय्या स्टार मलाइका के चेहरे के जवां निखार और फिटनेस को देखकर कोई भी उनकी असली उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकता है।
इसका पूरा श्रेय योग और एक्सरसाइज को जाता है जिसे वह एक दिन भी मिस नहीं करती हैं। इतना ही नहीं वह अपने फैन्स को फिटनेस के लिए इंस्पायर करने के लिए लगभग रोजाना एक नया फिटनेस मूव शेयर करती हैं।
ये न केवल हमारे वर्कआउट में वेरिएशन लाने में मदद करता है बल्कि कुछ बदलाव भी करता है। हाल ही में मलाइका ने अपने इंस्टाग्राम के माध्यम से एक्सरसाइज का एक वीडियो शेयर किए है जिसमें उन्हें विशिष्ट बदलावों के साथ नी टैप्स करते हुए देखा जा सकता है।

इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'आज हम शरीर की ताकत बढ़ाने और कैलोरी बर्न करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। मैं इस एक्सरसाइज का अभ्यास लगभग रोजाना करती हूं जब मैं अपना सेशन शुरू करती हूं। इसके अलावा, मलाइका ने कहा: आप इसे जितनी बार चाहें उतनी बार कर सकती हैं।'
इसे जरूर पढ़ें:पूरी बॉडी होगी एक साथ स्लिम, कहीं भी और कभी भी करें ये एक्सरसाइज
'स्ट्रेंथ बिल्डिंग और बर्निंग कैलोरी' पर ध्यान देने के साथ, मलाइका को धीमी गति से नी टैप और फिर विशिष्ट बदलावों के साथ इस मूव को करते हुए देखा जा सकता है। नियॉन ग्रीन टैंक टॉप और मैचिंग एक्सरसाइज शॉर्ट्स पहने मलाइका ने कहा कि यह आसान वर्कआउट 'फिल्म देखते समय या कॉल पर रहते हुए' किया जा सकता है। जब तक आपको आवश्यकता हो इसको दोहराएं।'
यह एक्सरसाइज पूरे शरीर को टोन करने में मदद करती है। अगर आप भी चाहती हैं कि आपके शरीर की चर्बी मक्खन की तरह पिघल जाए तो मलाइका तरह आप भी इस एक्सरसाइज को रोजाना करें। आइए इसके बारे में विस्तार से आर्टिकल के माध्यम से विस्तार से जानें।

इसे जरूर पढ़ें:पूरी बॉडी को टोन करके परफेक्ट शेप देती हैं ये 5 एक्सरसाइज
आप भी इस एक्सरसाइज को करके अपने शरीर की चर्बी को तेजी से कम कर सकती हैं। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें, साथ ही कमेंट भी करें। फिटनेस से जुड़े ऐसे ही और आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Article & Image Credit: Instagram (@malaikaarora)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।