
सर्दियों में सुबह रजाई से बाहर निकलना सबसे मुश्किल काम लगता है। ऐसे में जिम जाना या लंबी एक्सरसाइज करना कई महिलाओं के लिए लगभग नामुमकिन हो जाता है। अगर आप भी फिट रहना चाहती हैं, लेकिन ठंड की वजह से एक्सरसाइज टाल देती हैं, तो अब चिंता करने की जरूरत नहीं है।
आज हम आपको एक ऐसी आसान लेकिन बेहद असरदार एक्सरसाइज के बारे में बता रहे हैं, जिसे आप घर पर बिना किसी मशीन के सिर्फ 3 मिनट रोज करके फिट और एक्टिव रह सकती हैं। यह एक्सरसाइज मालासन वॉक है।
फिट मॉम क्लब की न्यूट्रिशनिस्ट प्रीतिका श्रीनिवासन के अनुसार, मालासन वॉक महिलाओं के शरीर के लिए खासतौर पर फायदेमंद है। यह फिटनेस बढ़ाती है और हार्मोनल बैलेंस और रिप्रोडक्टिव हेल्थ में भी मदद करती है। आइए इसे करने के तरीके और फायदों के बारे में आर्टिकल के माध्यम से विस्तार से जानते हैं।
मालासन (Garland Pose) एक स्क्वाट पोज है, जिसमें पैरों को थोड़ा फैलाकर बैठा जाता है। जब इसी पोज में धीरे-धीरे आगे बढ़ा जाता है, तो इसे मालासन वॉक कहते हैं। इसे आप घर के अंदर या खुले स्थान पर कहीं भी आसानी से कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें- Benefits of Drinking Water in Malasana: सुबह मलासन में बैठकर पिएं पानी, दूर होंगे कई रोग
ऐसी महिलाओं के लिए मालासन वॉक बेहतरीन एक्सरसाइज है, जो ज्यादा समय नहीं निकाल पातीं या जिनके लिए हैवी वर्कआउट करना मुश्किल होता है। यह एक्सरसाइज हर उम्र की महिलाओं के लिए सुरक्षित मानी जाती है और सर्दियों में शरीर को अंदर से गर्म रखती है।
यह भी पढ़ें- रोज 5-10 मिनट उकड़ू बैठें और शरीर में चौंकाने वाले बदलाव पाएं
अगर आप चाहती हैं कि ठंड के मौसम में भी आपका शरीर एक्टिव, फिट और एनर्जेटिक बना रहे, तो आज से ही अपने फिटनेस रूटीन में 3 मिनट का मालासन वॉक जरूर शामिल करें। छोटे-छोटे कदम ही बड़े बदलाव की शुरुआत होते हैं।
हरजिंदगी के वेलनेस सेक्शन में हम इसी तरह अपने आर्टिकल्स के जरिए स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं के बारे में आप तक सही जानकारी पहुंचाने की कोशिश करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Shutterstock
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।