दीया मिर्जा उन बॉलीवुड एक्ट्रेस में शामिल है जो हमेशा फिटनेस को लेकर सचेत रहती है। 38 साल के उम्र में भी दीया मिर्जा इतना फिट एंड फाइन है जैसे वो 25-30 साल की ही है। शिल्पा शेट्टी, सुष्मिता सेन जैसे कई बॉलीवुड एक्ट्रेस है जो अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान देती है। दीया मिर्जा भी उन्ही बॉलीवुड एक्ट्रेस में से एक है जो हमेशा फिटनेस को लेकर चर्चा में रहती है। यही नहीं पर्यावरण के मामले भी दिया मिर्जा काफी सक्रिय रहती है। हाल में ही ऐसे कई मौकों पर दीया मिर्जा को देखा गया जहां फिटनेस और पर्यावरण को लेकर बात करते नज़र आई है।
इसे भी पढ़े: दिशा पाटनी की ये तस्वीरें हुईं वायरल, जानिए दिशा की स्लिम फिगर का राज
हाल में ही एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने अपने फिटनेस को लेकर एक मीडिया संस्था से बात की। उन्होंने फिटनेस को लेकर कहा 'मेरे लिए स्वास्थ्य का मतलब स्वस्थ दिमाग और स्वस्थ शरीर है, जिसके लिए मैं पोषण आहार का पालन करता हूं और नियमित समय पर वर्कआउट करती हूं। आगे दीया ने कहा 'शरीर को अच्छी तरह से काम करने के लिए पर्याप्त पोषक तत्वों की आवश्यकता होती है, और मैं अपने दिन की शुरुआत बादाम से करती हूं। मैं पैकेज्ड और ऑयली फूड से परहेज करती हूं।
दिया मिर्जा ने अपने फिटनेस के बारे में और जानकारी देते हुए कहा 'सुबह में दूध, ब्लूबेरी और अनार लेती हूं। दोपहर के भोजन में रोटि, दाल का एक बड़ा कटोरा, सब्जी, सलाद और थोड़ा सा चावल लेती हूं। वर्कआउट के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहां मैं तैराकी, घुड़सवारी, कबड्डी खेलती हूँ। मुझे अभी भी तैरना, बास्केटबॉल खेलना पसंद है। मेरे वर्कआउट में स्ट्रेचिंग, क्रॉस-फिट और वेट ट्रेनिंग, पिलेट्स, योग और किकबॉक्सिंग शामिल रहता है। योग के तौर पर सूर्य नमस्कार हमेशा करी हु।
इसे भी पढ़े: Year Ender: 2019 में महिलाओं ने वेट लॉस के लिए ये फिटनेस ट्रेंड सबसे ज्यादा अपनाएं
दिया मिर्जा फिटनेस को लेकर आगे कहती है कि 'मै हर रोज तकरीबन 10,000 कदम चलती हूं। मुझे हरियाली के बीच, पेड़ों के बीच घूमना, चलना सबसे अच्छा लगता है।
हाल में ही दीया मिर्जा बढ़ते प्लास्टिक के प्रदुषण के बारे में ये बोलती नजर आई कि 'जितना हो सके आप प्लास्टिक का कम इस्तेमाल करे। पानी के बोतलों पर उन्होंने सभी को सन्देश देते हुए कहा की जितना हो सके प्लास्टिक बोतल का कम इस्तेमाल करे और पीतल यानि तांबा के बोबल का इस्तेमाल करे।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।