बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के फिगर को देखकर आप भी सोचती होंगी कि काश आपका भी ऐसा ही फिगर होता! ऐसे ही महिलाएं चाहती हैं कि उनके हिप्स फ्लैट नहीं बल्कि राउंड दिखे। फ्लैट हिप्स जीन्स, ट्राउजर आदि में खराब लगते हैं। आपके हिप्स भी शेप में हों इसके लिए आपको एक्सरसाइज करने की आवश्यकता होती है। अगर आप ऐसी एक्सरसाइज करें जो सही मसल को टारगेट करे तो यह संभव है कि आपके हिप्स राउंड और शेप में आएंगे।
पावरपैक जिम के ट्रेनर शरद शर्मा कहते हैं, 'बाहरी कूल्हे की मांसपेशियों को बनाने के लिए, उन एक्सरसाइज को करना चाहिए जिसमें आपके पैर सेंटर लाइन से मूव करें। लंजेस, स्क्वैट्स, हिप लिफ्ट्स आदि एक्सरसाइज आपके हिप्स को शेप में लाने में मदद करेंगी।'
ट्रेनर शरद ने हिप्स को शेप में लाने के लिए ऐसी कुछ एक्सरसाइजेज भी शेयर की हैं। चलिए फिर इस आर्टिकल में आपको उन एक्सरसाइज के बारे में बताएं।
ये एक ऐसी एक्सरसाइज है जो आपके ग्लूट्स और हैमस्ट्रिंग्स को टारगेट करती है। इसके आपकी हिप्स की मसल्स टोन होने में मदद मिलती है।
टिप: इसे करना आसान है, लेकिन ध्यान रखें कि आप अपनी कमर को ज्यादा स्ट्रेच न करें और कमर को सीधा रखें।
इसे भी पढ़ें: टोन्ड थाइज और हिप्स पाने के लिए जरूर करें ये 3 एक्सरसाइज
यह व्यायाम न केवल आपके निचले हिस्से को एक नया रूप देता है बल्कि यह आपके पैरों और काफ को भी मजबूत और टोन करता है। यदि आप अच्छी तरह से टोंड पैर और बट चाहती हैं तो यह एकदम सही व्यायाम है।
यह विडियो भी देखें
टिप: इस एक्सरसाइज को करते हुए पोजीशन का ध्यान रखें। इसमें घुटनों को मोडने से ज्यादा अपने हिप्स को बाहर निकालना जरूरी है। अगर शुरुआती चरण में एड़ियों पर आना मुश्किल है, तो इसे न करें।
यह एक्सरसाइज आपके ग्लूट्स, हैमस्ट्रिंग्स, हिप मसल और लोअर बैक मसल को मजबूत बनाने का काम करती है। साथ ही आपकी स्पाइन को मजबूत करने के साथ पोश्चर को भी सुधारती है (लोअर बैक पेन के लिए एक्सरसाइज)।
टिप: बैक को ऊपर करते हुए अपनी बैक पर ज्यादा दबाव न बनाएं। सबसे पहले हिप्स को लिफ्ट करें और फिर धीरे से स्पाइन को लिफ्ट करना चाहिए।
इसे भी पढ़ें: हिप्स को टोन और पेल्विस को मजबूत करती है सिर्फ यह 1 एक्सरसाइज
अब आप भी एक्सपर्ट की बताई ये एक्सरसाइज घर पर करके देख सकती हैं। इसके साथ अपने आहार को भी पौष्टिक रखें।
हमें उम्मीद है ये जानकारी आपको पसंद आएगी। हिप्स का फैट घटाने के लिए भी ये एक्सरसाइजेज आपकी बहुत मदद करेंगी। इस लेख को लाइक और शेयर करें और फिटनेस से जुड़े ऐसे आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।