Before and After: बिग बॉस 13 की एक्स कंटेस्टेंट दलजीत कौर मालदीव वेकेशन में दिख रही हैं फिट और खूबसूरत

बिग बॉस 13 की एक्स कंटेस्टेंट दलजीत कौर ने मालदीव वेकेशन की कुछ फोटोज शेयर की हैं जो इंस्‍टाग्राम पर बुरी तरह से वायरल हो रही हैं। फोटो में दिखने वाले बदलाव पर आप भी एक नजर डालें। 

dalljiet kaur drastic transformation MAIN

बिग बॉस 13 की एक्‍स कंटेस्‍टेंट एक्‍ट्रेस दलजीत कौर इन दिनों मालदीव में छुट्टियां का मजा ले रही हैं। उन्‍होंने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर अपने वेकेशन की कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वह काफी खूबसूरत और बोल्ड लुक में नजर आ रही हैं। दलजीत इन छुटि्टयों का पूरा मजा ले रही हैं और हम यह बात इतने स्‍पष्‍ट रूप से उनके सोशल मीडिया पोस्‍ट को देखकर कह सकते हैं। ये उन दिनों की बात है कि एक्‍टर रणदीप राया भी दलजीत कौर के साथ छुट्टियों का मजा ले रहे हैं।

मालदीव की अपनी इन फोटोज और वीडियो में दलजीत कौर काफी फिट दिखाई दे रही हैं। एक्‍ट्रेस ने अपना वजन काफी कम कर लिया हैं और सभी को उनका स्टाइलिश मेकओवर भी काफी पसंद आ रहा हैं। मालदीव की उनकी फोटो, जिसमें वह बीच पर सूरज का आनंद लेती हैं, बेहद ही खूबसूरत हैं। मिनी ब्लू स्कर्ट के साथ धारीदार ब्रालेट पहने हुए, वह अपने टोंड बॉडी के साथ फ़्लॉन्ट कर रही हैं।

इसे जरूर पढ़ें: Fat to Fit: बिग बॉस-13 की दलजीत कौर ने 30 किलो वजन कैसे किया था कम, जानें

एक अन्य फोटो में, उन्हें स्विमिंग पूल में नारियल पानी का आनंद लेते देखा जा सकता है।

View this post on Instagram

Just perrrrfect !!! A well needed ... long awaited get away !!!

A post shared by Dalljiet Kaur (@kaurdalljiet) onJan 28, 2020 at 9:39pm PST

दलजीत ने स्टाइलिश आउटफिट पहने एक और फोटो इंस्‍टाग्राम पर पोस्ट की है। उसने एक झालरदार नीली स्कर्ट के साथ एक क्वर्की क्रॉप टॉप पहना हुआ है। उसने इसे कैप्शन दिया, "रोमांस हवा में है !!!! यहां मालदीव में प्यार का शाब्दिक अर्थ है हवा में ..... इस आउटफिट को- @simrat_bohra @encanto_girl @sunaquairuveli: #suniyiyamresorts #iruveli #naturallyplayful #maldives #sunaqua द्वारा स्टाइल किया गया।"घर से निकलने के बाद इस कंटेस्टेंट की बदल गई लाइफ, कभी पैसों के लिए थी परेशान

View this post on Instagram

Just perrrrfect !!! A well needed ... long awaited get away !!!

A post shared by Dalljiet Kaur (@kaurdalljiet) onJan 28, 2020 at 9:39pm PST

एक अन्य फोटो में, वह एक नूडल स्‍ट्रेप, व्‍हाइट ड्रेस पहने हुए है, इस फोटो में उन्‍हें मालदीव में एक नाव में सूरज का मजा लेते हुए देखा जा सकता है।

दलजीत कौर का मेकओवर वाकई प्रेरणादायक है! एक बड़े मीडिया हाउस को इंटरव्‍यू में, उन्‍होंने अपने वेट लॉस के बारे में बात की, "मैं 86 किलो की थीं, लेकिन अब मैं 53 किलो की हूं। यह मेकओवर खुद के लिए है। अगर यह मेरे काम को फायदा पहुंचाता है, तो बहुत अच्छा होगा। मैं मैदा, तली हुई और जंक फूड से दूरी बनाकर रखती हूं। मैं चीनी की बजाय अपनी चाय में गुड़ का इस्‍तेमाल करती हूं। हर चीज का विकल्प मौजूद है।"

dalljiet kaur drastic transformation INSIDE

उन्होंने कुछ साल पहले अपना वजन काफी बढ़ा लिया था और वह सुर्खियों से गायब थी। हालांकि, वह अपना बहुत ज्‍यादा वजन कम करने के बाद वापस शेप में आ गई हैं। अपनी वेट लॉस जर्नी के बारे में बात करते हुए, उन्‍होंने कहा, "मुझे लगा कि अब शेप में वापस आने का समय है और मैंने इस पर काम करना शुरू किया। मुझे लगता है कि जब लोग मुझे काम के लिए ऑफर करें, तो उन्हें इसे स्वेच्छा से करना चाहिए और किसी भी तरह के प्रेशर में नहीं। पहले, मैं ऐसा नहीं कर सकती थी, क्योंकि मेेेेेरेे पास जिम जाने लिए पैसा नहीं था, लेकिन जब मैंने फिर से काम करना शुरू किया, तो मैं ऐसा कर सकती हूं।"

इसे जरूर पढ़ें: दलजीत कौर बिग बॉस में दिखा रही हैं शानदार खेल, कभी घर चलाने के लिए भी नहीं थे पैसे

dalljiet kaur drastic transformation INSIDE

अपनी डाइट और वर्कआउट के बारे में बात करते हुए, उन्‍होंने कहा, “मैं दिन में दो-दो घंटे कार्डियो करती थीं। जब भी मुझे टाइम मिला, मैंने अपनी पीठ को मजबूत करने के लिए पिलाटे्स किया, जो मेरे बेटे के जन्‍म के बाद कमजोर हो गई थीं। मैं रोजाना एक घंटा स्किपिंग करती थी, वेट ट्रेनिंग करती थी, और एक स्ट्रिक्ट डाइट को फॉलो करती थी। मैंने कार्ब्स को पूरी तरह छोड़ दिया था और मैं प्रोटीन पर जीवित रही और बहुत सारे पानी को अपनी डाइट में शामिल किया।"

हम सभी महिलाएं को उनसे प्रेरणा लेने की जरूरत है। दलजीत कौर को आखिरी बार बिग बॉस के घर के अंदर देखा गया था। वह 'गुड्डा तुमसे ना हो पायेगा', शो का भी हिस्सा थीं। हम जल्द ही उसे टीवी पर वापस देखने की उम्मीद करते हैं!

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP