वजन कम करने के दौरान क्या आप भी करती हैं ये गलतियां?

आज हम आपको इस लेख में वजन कम करने जुड़ी कुछ ऐसी चीजें बताने वाले हैं जिन्हें आपको बिलकुल भी नहीं करना चाहिए।

mistakes everyone makes while losing weight in hindi

नया साल आने को है और आपने अपना रिजॉल्यूशन 2023 भी सोच लिया होगा। आप में से कई का एक रिजॉल्यूशन समान ही होगा और वो है वजन कम करना। आपने भी यह सोच रखा होगा की 2023 में वजन कम करना है चाहे कुछ भी हो जाए।

लेकिन क्या आप जानती हैं कि वजन कम करने के दौरान आप कुछ गलतियां कर रही होती हैं। यह ऐसी गलतियां हैं जो शायद आपको पता भी नहीं चलती और हो जाती हैं। नूट्रिशनिस्ट रुजुता दिवेकर द्वारा बताई गई वजन कम करने से जुडी टॉप गलतियों को आज हम इस लेख में बताने वाले हैं। आइए जानते हैं कौन-सी हैं ये गलतियां।

2023 का इंतजार

waiting new year

अक्सर हम नए साल का इंतजार करते हैं ताकि अच्छा खान-पान और एक्सरसाइज शुरू करें लेकिन यही हम बड़ी गलती कर देते हैं। किसी भी अच्छे काम को शुरू करने का 'कल' नहीं होता है, सही समय है 'आज'। आपको अभी से ही वजन कम करना और हेल्दी डाइट लेना शुरू कर देना चाहिए ताकी जब नया साल शुरू हो तो आप उसमें कुछ नया और अच्छा जोड़कर आगे बढ़ सकें।

इसे जरूर पढ़ें-मोटापे से छुटकारा दिलाते हैं ये 4 टिप्‍स, 1 महीने में दिखेगा बदलाव

वजन कम करने को न बनाएं नंबर गेम

weight loss not a number game

हम अक्सर अपने वजन को लेकर बहुत ही चिंतित रहते हैं। दो-दो दिन में या फिर हर हफ्ते वजन को चेक करना और देखना कि कितना बढ़ा है या घटा है। यह एक तरह से हमारे दिमाग पर भी असर डालता है क्योंकि हम बहुत ज्यादा सोचने लगते हैं।(न करें वजन घटने से जुड़ी ये गलतियां)

सेहत कोई नंबर गेम नहीं है। अगर आप वजन कम कर रही हैं लेकिन आपकी नींद पूरी नहीं हो रही और खुश भी नहीं हैं तो इसमें आपका नुकसान है। इसलिए सही खान-पान करें और सही तरीके से वजन कम करें। हर काम को एन्जॉय करें।

लाइफस्टाइल का रखें ध्यान

life style

जब हम वजन कम कर रहे होते हैं तो कुछ आहार ऐसा लेते हैं जो हमारी जीवन शैली में शामिल करते हैं लेकिन इनके साथ -साथ हम कुछ डाइट एप भी डाउनलोड भी करते हैं और कुछ बाजारी उत्पाद और गोलियां भी लेते हैं। लेकिन यह सब जरूरी नहीं होता है।(ये एप्स वजन कम करने में करेंगे मदद)

आपको जरूरत है की आप इन सब चीजों को छोड़ें और बेहतर नींद, बाहर का कम खाना और घर पर बना खाना खाना, अच्छे से चबा-चबाकर खाना और व्यायाम करना आदि को पानी जीवन शैली में शामिल करें।

इसे जरूर पढ़ें-हेल्दी और स्ट्रॉन्ग रहने के लिए अपना सकती हैं ये डाइट ट्रिक्स

आपका न्यू ईयर रिजॉल्यूशन क्या है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं। हम इसी तरह नए-नए लेख आपके लिए लाते रहेंगे। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image credit- freepik, wikipedia

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP