हिंदू धर्म में सुबह की पूजा को दिन की शुरुआत माना जाता है और ऐसा कहा जाता है कि अगर आप इस समय का पूजन विधि-विधान के साथ करती हैं तो सदैव जीवन में खुशहाली बनी रहती है। इसी वजह से ऐसा कहा जाता है कि दिन की शुरुआत ईश्वर की आराधना और ध्यान से ही करनी चाहिए, जिसका प्रभाव पूरे दिन में दिखाई देता है। अगर आप सुबह का पूजन विधि-विधान से करती हैं तो पूरे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है। वहीं कई बार हम पूजन के समय कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जिसकी वजह से पूजा स्वीकार्य नहीं मानी जाती है। आइए ज्योतिर्विद पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी से जानें इसके बारे में कि आपको सुबह की पूजा में किन गलतियों से बचना चाहिए।
ऐसा माना जाता है कि आप जब भी सुबह के समय पूजा करें तो कपड़े साफ-सुथरे होने चाहिए। ऐसा माना जाता है कि गंदे कपड़ों में पूजा करने से आपकी पूजा स्वीकार्य नहीं होती है। आप जब भी सुबह के समय पूजा करें साफ कपड़ों में ही करें। ऐसा जरूरी नहीं है कि आप नए कपड़े ही पहनें, लेकिन आपको साफ कपड़े ही पहनने चाहिए। इसके अलावा आपको कभी भी सुबह की पूजा बिना स्नान के नहीं करनी चाहिए। साफ-सुथरे वस्त्र पहनने से आपका मन शांत होता है और सभी मनोकामनाओं की पूर्ति होती है।
अगर आप सुबह के समय पूजा करते समय पूजा के स्थान या घर के मंदिर की सफाई किए बिना ही पूजन शुरू कर देती हैं तो आपको पूजा का पूर्ण फल नहीं मिलता है। यही नहीं ऐसा पूजन स्वीकार्य भी नहीं माना जाता है। हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि सबसे पहले आप पूजा के स्थान को अच्छी तरह से साफ करें और सभी भगवानों की तस्वीरों को भी साफ कर लें। अगर आप लड्डू गोपाल की सेवा करती हैं तो उन्हें नियमित रूप से स्नान जरूर कराएं। ज्योतिष कहता है कि पूजा स्थान में अव्यवस्था और गंदगी नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करती है।
अगर आप पूजा करते समय गलत दिशा में बैठकर पूजा करती हैं, तो इसके बुरे प्रभाव आपके जीवन में दिखाई देने लगते हैं। आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि पूजा करते समय आपका मुंह दक्षिण दिशा की तरफ न हो। पूजा का स्थान अगर ईशान कोण की तरफ होता है तो सबसे ज्यादा शुभ माना जाता है। यदि इस दिशा में पूजा करना संभव न हो तो पूर्व या उत्तर दिशा की ओर मुख करके पूजा करनी चाहिए। मुख्य रूप से आपको दक्षिण या पश्चिम दिशा में पूजा नहीं करनी चाहिए।
इसे जरूर पढ़ें: दक्षिण दिशा की तरफ मुंह करके पूजा करने से क्या होता है?
कई बार हम जल्दबाजी में पूजा करते समय बासी फूलों या जली हुई बत्ती को हटाना भूल जाते हैं। ऐसे में जब आप सुबह की पूजा शुरू कर देती हैं तो आपको पूजा का पूर्ण फल नहीं मिलता है। आपको इस बात का ध्यान रखने की जरूरत है कि कभी भी सुबह की पूजा करते समय आपको बासी फूल ईश्वर पर चढ़े हुए नहीं छोड़ने चाहिए।
इसे जरूर पढ़ें: पूजा के बाद दीपक की बची राख से कैसे बदल सकती है किस्मत, एस्ट्रोलॉजर से जानिए धन लाभ का अचूक उपाय
जब भी आप सुबह के समय पूजा शुरू करती हैं आपको इस बात का ध्यान रखने की जरूरत होती है कि जब भी आप पूजा करें पूजन में भोग जरूर अर्पित करें। बिना भोग अर्पित किए हुए आपकी पूजा स्वीकार्य नहीं होती है, वहीं अगर आप पूजा के समय पुराना भोग हटाती नहीं हैं तो ये भी शुभ नहीं माना जाता है।
अगर आप भी सुबह के समय पूजा से जुड़ी ये गलतियां करती हैं तो पूजा का पूर्ण फल नहीं मिलता है। आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Images: freepik.com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।