herzindagi
 hips exercise in hindi

हिप्स से चर्बी तेजी से कम करेंगी ये एक्सरसाइज, शेप में आएगी पूरी बॉडी

हम सभी यही चाहते हैं कि हमारी बॉडी भी एक्ट्रेसेस की तरह नजर आए, मगर कमर, हिप्स की चर्बी की वजह से बेडौल नजर आते हैं। ऐसे में यह लेख आपके काम आ सकता है।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-02-09, 11:46 IST

बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के फिगर को देखकर हम भी यही सोचते हैं कि काश हमारा भी ऐसा ही फिगर होता! हर कोई यही चाहता है कि उनके हिप्स फ्लैट नहीं बल्कि राउंड दिखें क्योंकि फ्लैट हिप्स जींस, ट्राउजर आदि में खराब लगते हैं। इसलिए हम हिप्स को शेप में लाने के लिए क्या कुछ नहीं करते....लेकिन कई बार वजन अधिक बढ़ जाता है और हमारा फिगर बेडौल नजर आने लगता है।

ऐसे में अपने हिप्स को शेप देने के लिए एक्सरसाइज करने की आवश्यकता होती है। अगर आप ऐसी एक्सरसाइज करेंगी जो सही मसल को टारगेट करे, तो यह संभव है कि आपके हिप्स राउंड और शेप में आ जाएंगे। इस विषय को लेकर एक्सर्पट डॉक्टर हितेश खुराना कहते हैं कि बाहरी कूल्हे की मांसपेशियों को बनाने के लिए, उन एक्सरसाइज को करना चाहिए जिसमें आपके पैर सेंटर लाइन से मूव करें।

expert hitesh khurana in hindi

आपको बता दें कि डॉ. हितेश खुराना कायरोप्रैक्टिक, एर्गोनोमिक विशेषज्ञ और वरिष्ठ फिजियोथेरेपिस्ट हैं। एक्सपर्ट के अनुसार कुछ ऐसी एक्सरसाइज हैं जिससे हिप्स को शेप में लाया जा सकता है।

बेसिक हिप लिफ्ट

Basic hips yoga

हिप्स को शेप में लाने के लिए हमें बेसिक हिप लिफ्ट एक्सरसाइजकाफी उपयोगा है। इसे करने के लिए बस आपको नीचे बताए गए टिप्स को फॉलो करना होगा।

कैसे करें?

  • इस एक्सरसाइज को करने के लिए जमीन पर पीठ के बल लेट जाएं और हाथों को चटाई पर रखें।
  • आपके पैर आधे मुड़े होने चाहिए।
  • यह एक्‍सरसाइज आपके हिप्‍स की मसल्‍स को एक्टिव करती है।
  • इससे आपको हिप्‍स में तनाव महसूस नहीं होता है।
  • ऊपरी शरीर से केवल कंधे, हाथ और सिर को जमीन पर रखते हुए हिप्‍स को उठाएं।
  • 15 सेट में करें, जिसमें इसे प्रत्येक सेट में 20 बार करना हो।

इसे ज़रूर पढ़ें-हिप्‍स और पेट की चर्बी से छुटकारा दिलाती हैं ये 4 ब्रिज एक्‍सरसाइज

ग्लूट ब्रिज

gluate exercises in hindi

यह एक्सरसाइज आपके ग्लूट्स, हिप मसल और लोअर बैक मसल को मजबूत बनाने का काम करती है। बस इसे सही तरीके से करना बहुत जरूरी है, जिसे नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

कैसे करें?

  • सबसे पहले कमर के बल सीधा लेट जाएं।
  • फिर अपने हाथों को बगल में रेस्टिंग पोजीशन में लाएं।
  • अब अपने पैरों को मोड़ते हुए धीरे-धीरे ऊपर की ओर जाएं।
  • आपको अपने पेट को ऊपर की तरफ पुल करना है और कोर को इंगेज करना है।
  • बस अपने कंधे को सीधा रखें।
  • 15 सेकंड के बाद वापस पहले जैसी पोजीशन में आ जाए।

यह विडियो भी देखें

इसे ज़रूर पढ़ें-फ्लैट हिप्स को राउंड बनाना है तो करें ये 3 एक्सरसाइज, 1 महीने में दिखेगा असर

हील्स टच एक्सरसाइज

hills touch exercises

अगर आपके हिप्स के पास ज्यादा चर्बी जमी हुई है, तो आप हील्स टच एक्सरसाइज कर सकती हैं। कहा जाता है कि यह एक्सरसाइज न सिर्फ आपके हिप्स को शेप देने का काम करती है बल्कि शरीर को स्ट्रेच करने का भी काम करेगी।

कैसे करें?

  • इसके लिए सबसे पहले आप सीधा लेट जाएं।
  • अपने घुटनों को पैरों के बल खड़ा कर लें।
  • इसके बाद अपनी गर्दन को हल्का-सा उठाएं।
  • अपने दोनों हाथों से अपनी एड़ियों को छूने की कोशिश करें।
  • आप इसे धीरे-धीरे लगभग 20 बार करें।
  • यकीनन कुछ दिन में आपको फायदा होगा।

नोट- अगर आपको कोई भी शारीरिक समस्या है, तो आप इसे करने से पहले किसी एक्सपर्ट से सलाह ले सकते हैं। साथ ही, इस योग के फायदे भी आपके शारीरिक स्वास्थ्य पर निर्भर करते हैं।

अगर आपको ये लेख पसंद आया हो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। साथ ही जुड़ी रहें हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- (@Freepik)

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।