एक समय के बाद महिलाओं के पेट, कमर, हाथों और पीठ पर चर्बी बढ़ने लगती है। हम चूंकि घर के कामों में इतना व्यस्त रहती हैं तो अपने लिए समय नहीं निकाल पातीं। हमें लगता है कि जिम जाकर मेहनत करने में क्यों अपना 1 घंटा बर्बाद करें, लेकिन यह नहीं सोच पाती हैं कि घर में एक्सरसाइज की जा सकती है। जरूरी नहीं है कि वर्कआउट रोजाना 1-2 घंटे होगा तो ही आप वजन कम करेंगी। बस अपने लिए थोड़ा सा वक्त निकालें और घर से शुरुआत करें। 15-20 व्यायाम और अच्छे खाने से ही आप बहुत ज्यादा फर्क देख सकेंगी।
ताइवान की एक रिसर्च में भी यह बात सामने आई है कि दिन में सिर्फ 15 मिनट निकालकर किया गया वर्कआउट आपकी सेहत के लिए बहुत कारगार अच्छा साबित हो सकता है। बस 15 मिनट एक्सरसाइज जीवन प्रत्याशा को तीन साल तक बढ़ा सकती है।
अब अगर आप भी चाहती हैं कि आपकी यह लटकती चर्बी घट जाए और वजन भी कम हो जाए तो फिर अपने रुटीन को थोड़ा सा फ्लेक्सिबल बनाएं और हमारी बताई गई ये 3 एक्सरसाइज जरूर करके देखें।
यह एब्डोमिनल की मसल पर अच्छी तरह काम करेगी। यह पेट के निचले हिस्से की चर्बी कम करने के सबसे प्रभावी कदमों में से एक है, खासकर महिलाओं के लिए। यह शरीर की सारी मसल पर काम करती है और लोअर मसल को मजबूत बनाती है। आप इसे लेटे-लेटे आराम से कर सकती हैं
इसे भी पढ़ें: पेट की चर्बी मक्खन की तरह पिघल जाएगी, ये 4 एक्सरसाइज खड़े-खड़े करें
यह विडियो भी देखें
यह एक कैलोरी-बर्निंग वर्कआउट है जो वास्तव में आपके हृदय गति को बढ़ाता है। यह आपके कोर को भी टारगेट करता है। साथ ही आपकी जिद्दी पेट की चर्बी को कम करने और एब्स के लिए एकदम सही एक्सरसाइज है। आपकी कमर, कंधे, पैर और हाथों को स्ट्रेंथ देने का काम भी यह एक्सरसाइज अच्छे से करती है।
यह आपके कोर को मजबूत करने और आपके निचले एब्स (3 Abs एक्सरसाइज), ग्लूट्स, हिप फ्लेक्सर्स और क्वाड्स पर काम करने का एक तरीका है। यह आपकी लोअर मसल्स को स्ट्रॉन्ग करती है और लोअर एब्डोमेन को टोन करती है।
इसे भी पढ़ें: पेट की चर्बी तेजी से घटानी है तो घर पर ही करें ये 3 प्लैंक एक्सरसाइज
अगर आप भी एकदम फिट बॉडी चाहती हैं और आपको चाहिए कि आपका वजन और पेट दोनों कम तो इन एक्सरसाइज को जरूर करें। 15 मिनट इन्हें करने से आपको बहुत फायदा पहुंचेगा।
हमें उम्मीद है कि ये एक्सरसाइज आपके बेली फैट घटाने में मदद करेंगी। इसके साथ अपने आहार पर भी पूरा ध्यान रखें। इस लेख को लाइक और शेयर करें और ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik, eatthis, hearstapps
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।