कॉफी...हम से कई लोगों के दिनचर्या का अहम हिस्सा है। कुछ लोग आंख खुलते ही कॉफी पीना चाहते हैं, तो कुछ लोग दिन भर में कई कप कॉफी पी लेते हैं। अगर आप भी कॉफी के ऐसे ही शौकीन हैं, तो आपको इसे पीने का समय मालूम होना चाहिए। क्या आपको मालूम है कि दिन के कुछ ऐसे समय होते हैं, जब कॉफी पीना आपकी सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है? एक्सपर्ट लवनीत बत्रा ने दिन के तीन वक्तों पर कॉफी से दूरी बनाने की सलाह दी है।
View this post on Instagram
एक्सपर्ट की मानें तो खाली पेट कॉफी नहीं पीना चाहिए। इससे एसिडिटी बढ़ सकती है।रात भर पेट खाली रहता है और सुबह पहले से ही एसिड मौजूद होता है,ऐसे में कॉफी पीने से एसिडिटी बढ़ सकती है। इससे पेट में जलन हो सकती है। तनाव हार्मोन का स्तर बढ़ सकता है, जिससे घबराहट और बेचैनी महसूस हो सकती है। शरीर में पानी की कमी हो सकती है,क्योंकि कॉफी एक मूत्रवर्धक है।
कुछ लोग वर्कआउट के बाद थकान दूर करने के लिए एक कप कॉफी पीते हैं, इससे ऊर्जा तो मिलती है, लेकिन आपके शरीर को नुकसान पहुंचा सकती है। शरीर डिहाइड्रेट हो सकती है। मांसपेशियों की रिकवरी धीमी हो सकती है ,वहीं यह दिल की धड़कन को भी बढ़ा सकती है। कैफीन हमेशा वर्कआउट से पहले लेना चाहिए।
यह भी पढ़ें-महिलाएं रोज खाएं यह देसी स्नैक, सेहत रहेगी दुरुस्त और बीमारियों से मिलेगा छुटकारा
बेड टाइम से 6 घंटे पहले भी कॉफी नहीं पीनी चाहिए। मान लीजिए आपके सोने का समय 10 बजे है, तो आपको शाम के 4 बजे कॉफी पीने से परहेज करना चाहिए। इससे नींद उड़ जाती है, नींद की गुणवत्ता खराब हो जाती है। कैफीन एक उत्तेजक जिसका असर शरीर पर कई घंटों तक रहता है। लंबे समय तक रात में कॉफी पीने से अनिद्रा की शिकायत हो सकती है।
यह भी पढ़ें-Sound Sleep: नींद आने में होती है मुश्किल? सोने से पहले पिएं यह चाय
अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।