herzindagi
Cup smell remove tips

चाय-कॉफी के कप धोने के बाद भी नहीं जाती गंदी बदबू? ये 5 उपाय मिनटों में दूर करेंगे समस्या

यदि लाख कोशिशों के बाद भी चाय कॉफी के मग से गंदी बदबू आ रही है तो बता दें कि यहां दिए गए कुछ तरीके आपके बेहद काम आ सकते हैं। जानते हैं, इन तरीकों के बारे में... 
Editorial
Updated:- 2025-09-18, 16:51 IST

जब भी घर में कोई मेहमान आता है तो हम उसके सामने सबसे पहले चाय या कॉफी ऑफर करते हैं। वहीं, चाय के शौकीन तो दिन में एक या दो बार चाय या कॉफी पी ही लेते हैं। ऐसे में हमारा कप न जानें कितनी बार धुलता है, लेकिन धुलने के बाद भी जब कप से चाय या कॉफी की स्मेल दूर नहीं होती तो हम कप बदलने के बारे में सोचते हैं, लेकिन बता दें अब कप बदलने की जरूरत नहीं है। कुछ घरेलू उपायों को अपनाकर आप कप से आने वाली चाय कॉफी की बदबू को दूर कर सकती हैं। यहां दिए गए कुछ घरेलू उपाय आपके काम आ सकते हैं। जानते हैं, उनके बारे में... 

कप से आने वाली बदबू को कैसे दूर करें?

  • कप से आने वाली चाय और कॉफी की बदबू को दूर करने में नींबू और नमक आपके बेहद काम आ सकता है। ऐसे में आप कप के अंदर वाले भाग में नींबू का रस और नमक के मिश्रण को मिलाकर 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दें। उसके बाद रगड़कर अपने कप को धो लें। आप कप को धोने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल करें। ऐसा करने से फायदा हो सकता है।

cup smell remove

  • बेकिंग सोडा और पानी, ये दोनों कप से आने वाली बदबू को दूर करने में बहुत उपयोगी है। ऐसे में आधे से 1 घंटे के लिए कप में बेकिंग सोडा पानी को मिलाकर छोड़ दें। उसके बाद अपने कप को साधारण पानी से धो लें। ऐसा करने से लाभ होगा।
  • बता दें कि यदि कप को धोने के बाद उसका पानी सुखाकर उसमें दो लौंग के जोड़े डाल दिए जाएं तो ऐसा करने से भी कप से आने वाली गंदी बदबू दूर हो सकती है। आप नींबू के छिलकों को अलग उतार लें और उन्हें धूप में सुखा लें। उसके बाद उन छिलकों को कप में भरकर रख दें। ऐसा आप हफ्ते में दो से तीन बार करें। इससे भी बदबू से राहत मिल सकती है।

इसे भी पढ़ें - घर पर ऐसे बनाएं परफेक्ट चाय मसाला, स्वाद होगा दोगुना

  • इलायची की गंध बहुत ही तेज होती है। ऐसे में ये कप से आने वाली बदबू से राहत दिला सकती है। आप कप में 5 से 6 हरी इलायची डाल दें और कुछ समय बाद निकालें। आप देखेंगी कि बदबू दूर हो गई है।

cup smell tips

  • हाइड्रोजन पेरोक्साइड के इस्तेमाल से भी कप से आने वाली बदबू से राहत मिल सकती है। ऐसे में आप पानी में हाइड्रोजन पराक्साइड को मिलाएं। फिर बने घोल को आप कप में डाल दें। आधे से 1 घंटे बाद कप को धोएं। ऐसा करने से फायदा हो सकता है।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें - चाय को हेल्दी बनाने के ये 5 टिप्स क्या जानते हैं आप?  

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।