Easy Tricks to House Cleaning: क्या आपका भी पूरा दिन घर के कामों में गुजर जाता है। सुबह उठने से लेकर रात को सोने तक खाना बनाने से लेकर साफ-सफाई और चीजों को व्यवस्थित करने लगी रहती हैं। आज के भागदौड़ भरी लाइफ में घर को साफ-सुथरा रखने के लिए हम सभी रोजाना सफाई का काम करते हैं। कई बार इन कामों को करने में पूरा दिन कब और कैसे निकल जाता है पता ही नहीं चलता है। अधिकतर लोगों की यह शिकायत होती है कि काम इतना ज्यादा होता है कि खुद के लिए वक्त निकाल पाना भी मुश्किल हो जाता है। साथ ही ऐसे में तनाव और थकान महसूस होना आम बात है, लेकिन क्या हो अगर आपका काम आधे घंटे के बजाय 10 मिनट में निपटा जाए।
यह सुनकर शायद आपको यकीन न हो, पर यह सच है। घर के कामों को सिरदर्द की तरह देखने के बजाय अगर आप उन्हें स्मार्ट तरीके से करती हैं, तो आप काम को जल्दी खत्म कर लेंगी। इस लेख में आज हम आपको 6 जादुई जुगाड़ के बारे में बताएंगे, जो आपके काम को आसान बनाने के साथ ही आपको टेंशन फ्री रखने में मदद करेगा।
रोजमर्रा के कामों में बच्चों पति या खुद के जूतों को धुलना भी शामिल है। पैर से निकलने वाले पसीने के कारण कई बार जूतों से बहुत गंदी स्मेल आने लगती हैं। अब ऐसे में कई बार तो इन्हें हफ्ते में दो से तीन बार धुलना पड़ जाता है। इस समस्या से बचने के लिए आप बेकिंग सोडा और टेलकम पाउडर वाला हैक अपना सकती हैं।
इसके लिए आप केवल जूतों से मोजे निकाल कर उसमें बेकिंग सोडा और टेलकम पाउडर को मिलाकर छिड़कें। आधे या 1 घंटे छोड़ने के बाद इसे कपड़े से पोंछ लें। कुछ ही देर बदबू निकल जाएगी।
इसे भी पढ़ें- पंखे साफ करने के लिए नहीं चढ़ना पड़ेगा अब कुर्सी और सीढ़ी पर, इन हैक्स को फॉलो करके आसानी से नए चमका सकती हैं आप
फ्रिज से आ रही बदबू की वजह से उसमें रखे सामान से स्मेल आने लगती है। अब ऐसे में इसे दूर करने के लिए इसकी सफाई करनी पड़ती है। वहीं कई बार तो इसमें रखी चीजों को फेंकना पड़ जाता है। इस समस्या से बचने के लिए आप कोयला का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए कटोरी में कोयला का टुकड़ा रखकर फ्रिज में रखें। इसके अलावा अगर कोयला नहीं है, तो आप नीम की पत्ती को कटोरी में करके रातभर के लिए रख दें।
अगर गैस सिलेंडर खत्म होने के बाद वाली समस्या से बचना चाहती है, तो इसकी पहचान सही समय पर कर पाना बहुत जरूरी है। ऐसे में आप गीला कपड़ा आपकी मदद करेगा। इसके लिए सबसे पहले एक मोटा कपड़ा गीला कर लें। अब इसे लपेट दें। कपड़ा जहां तक गीला होगा उतनी गैस बची है। इसके अलावा आप अगर कपड़े को गीला कपड़े उसके ऊपर सिलेंडर रखती है, तो ऐसा करने से आखरी बूंद तक गैस चलेगी।
अगर घर या रसोई में कॉकरोच आ जाए, तो इन्हें फिर बाहर निकालना काफी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में मसालदानी में रखी लौंग का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए जहां पर कॉकरोच की संख्या ज्यादा हो वहां पर इसकी कलियां रख दें या फिर उसका पाउडर छिड़कें।
जिद्दी दागों को हटाने के लिए फिटकरी के पानी में डालकर भिगो दें। इसके लिए 2 चम्मच को फिटकरी में डालकर उबालें। फिर इसमें आधा बाल्टी पानी मिलाकर कपड़ों को डालें।
किचन स्लैब पर लगे दाग को हटाने के लिए आप गर्म पानी और टाटरी का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए घंटों रगड़ने के बजाय इस पानी को स्लैब पर डालकर 5 मिनट के लिए छोड़ें। फिर स्क्रब से रगड़ते हुए साफ करें।
इसे भी पढ़ें- बाथरूम की बदबू और दाग से परेशान? चाय का बचा पानी बनेगा हर समस्या का हल
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।