herzindagi
Who should avoid the evening tea in the morning

इन लोगों को बिल्कुल भी नहीं पीनी चाहिए शाम के वक्त चाय

अगर आप भी चाय पीने के शौकीन हैं और 2-3 प्याली चाय के बिना आपका दिन पूरा नहीं होता है, तो पहले यह समझ लीजिए कि शाम के वक्त चाय पीना कुछ खास कारणों से सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है।
Editorial
Updated:- 2024-05-22, 10:49 IST

सिरदर्द हो, घर में मेहमानों का आना हो, किसी मुद्दे पर चर्चा करनी हो, गॉसिप्स हो या कोई और कारण, हर भारतीय घर में चाय की अलग ही अहमियत है। कुछ लोगों के तो दिन की शुरुआत ही एक प्याली चाय से होती है और दिन खत्म होते-होते न जाने कितने बहानों से, कितने कप चाय हमारी डाइट का हिस्सा बन जाती है। हालांकि, आजकल लोग सेहत को लेकर काफी सजग हो गए हैं और चाय-कॉफी व अन्य अनहेल्दी ड्रिंक्स को छोड़कर, हेल्दी ड्रिंक्स पीने लगे हैं। लेकिन, फिर भी चाय पीने वालों की तादाद कम नहीं है। चाय पीने से सेहत को काफी नुकसान होता है। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि सुबह और शाम के वक्त चाय पीना, सेहत पर अलग-अलग तरीकों से नुकसान पहुंचा सकता है। शाम के वक्त किन लोगों को चाय नहीं पीनी चाहिए, इस बारे में आयुर्वेदिक एक्सपर्ट से जानते हैं। यह जानकारी डॉक्टर दीक्षा भावसार दे रही हैं। डॉक्टर दीक्षा, आयुर्वेदिक प्रोडक्ट्स ब्रांड द कदंब ट्री की फाउंडर और BAMS (Bachelor of Ayurveda Medicine) हैं।

इन लोगों को नहीं पीना चाहिए शाम के वक्त चाय

evening tea for health

  • एक्सपर्ट के मुताबिक, सोने से 10 घंटे पहले से आपको कैफीन लेना छोड़ देना चाहिए। यानी, अगर आप 11-12 बजे सोते हैं, तो लगभग दोपहर 2 बजे के बाद चाय-कॉफी नहीं लेनी चाहिए।
  • अगर आप शाम को चाय पीती हैं, तो इससे लिवर सही तरह से डिटॉक्स नहीं हो पाता है, कोर्टिसोल लेवल व इंफ्लेमेशन बढ़ता है। साथ ही, इससे डाइजेशन पर भी बुरा असर होता है।
  • खासकर, जिन लोगों को रात में नींद आने में मुश्किल होती है, उन्हें तो शाम के वक्त चाय बिल्कुल भी नहीं पीनी चाहिए।
  • अगर आप अधिक तनाव में हैं, एंग्जायटी से परेशान हैं, तो भी ईवनिंग टी को अवॉइड करना ही बेहतर रहेगा।evening tea good or bad
  • जिन लोगों के पेट में अधिक गैस बनती है, स्किन और बाल रूखे रहते हैं, उन्हें भी शाम को चाय नहीं पीनी चाहिए।
  • अगर आपके शरीर में हार्मोनल इंबैलेंस है या आपका वजन कम है, तो भी शाम की चाय से दूर रहें।
  • अगर आपका मेटाबॉलिज्म कमजोर है, आपको अक्सर गैस, एसिडिटी और कब्ज हो जाती है, भूख खुलकर नहीं लगती है, तो शाम को चाय न पिएं।

यह भी पढ़ें- कितनी चाय-कॉफी पीना होता है सेहत के लिए सही? ICMR ने शेयर की डाइट से जुड़ी जरूरी जानकारी

यह विडियो भी देखें

 

इन लोगों को शाम के वक्त चाय पीना अवॉइड करना चाहिए। अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Freepik, Shutterstock

यह भी पढ़ें- ये है चाय पीने का सही वक्त और तरीका,अब तक नहीं जानते होंगे आप

 

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।