herzindagi
home remedies for kettle odor

Kitchen Cleaning Hacks: चाय की केतली से आ रही है तेज बदबू, इन आसान ट्रिक्स से मिनटों में करें साफ

How to remove tea kettle smell: यदि आपकी भी चाय की केतली से तेज स्मेल आने लगी है और साफ करने के बावजूद नहीं जा रही है, तो आज हम आपको कुछ आसान ट्रिक्स बताने जा रहे हैं। जिनकी मदद से आप केतली को मिनटों में महका सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-11-21, 16:25 IST

सर्दियों के मौसम में बस ऐसा लगता है पूरे दिन गर्मागर्म चाय मिलती रहे। सुबह जब तक एक कप चाय का प्याला नहीं मिलता है तो दिन शुरू ही नहीं होता है। चाय पीते ही शरीर में स्फूर्ति आ जाती है। अब बार-बार चाय बनाना मुमकिन नहीं होता है। ऐसे में हम केतली में चाय को एक बार बनाकर भर देते हैं। इसमें चाय गर्म रहती है और जब आपका मन करे आप चाय पी सकती हैं। अब ऐसे में ज्यादा समय तक चाय भरी रहने की वजह से उसकी हर दिन डीप क्लीनिंग आसान नहीं होती है। इसकी वजह से केतली में चाय की स्मेल आने लगती है। अब कभी-कभी यह बदबू इतनी तीव्र होती है कि आप इसको कितना भी साफ कर लें, लेकिन बदबू जाने का नाम नहीं लेती है। ऐसे में आज हम आपको केतली की स्मेल को दूर करने के कुछ घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं। जिनकी मदद से मिनटों में चाय की केतली को महका सकती हैं। आइए जान लेते हैं इन्हें साफ करने के तरीके।

चावल का पानी और नींबू

चाय की केतली से बदबू दूर करने के लिए आपको चावल को करीब आधे घंटे के लिए भिगो देना है। अब उसका ऊपर का पानी निकाल लें और उसमें करीब आधा नींबू निचोड़ना है। अब इस घोल को आपको चाय की केतली में भरकर उसका ढक्कन लगा देना है। इस घोल को शेक करें और करीब एक घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें। आधे घंटे बाद बोतल ब्रश की मदद से केतली को साफ करें। और नॉर्मल पानी से वॉश कर दें। आप देखेंगी केतली से स्मेल एकदम गायब हो चुकी होगी।

rice water for cleaning

कॉफी पाउडर या बीन्स

इसके अलावा आप कॉफी बीन्स या पाउडर को पानी में उबालकर भी केतली की स्मेल को दूर कर सकती हैं। इसके लिए आपको पानी में कॉफी बीन्स या पाउडर डालकर उसे उबाल लेना है। अब इसको आप चाय की केतली में डालकर रख दें। कॉफी किसी भी तेज स्मेल को सोखने में मदद करती है। ऐसे में कॉफी के पानी को केतली में करीब आधे घंटे बाद इसमें लिक्विड डिश वाश डालकर शेक करें और फिर केतली को नार्मल पानी से धो लें।

ये भी पढ़ें: गर्म पानी या चाय के थरमस की बदबू को इस एक ट्रिक से करें दूर

coffee smell remove

अदरक का पानी

यदि आपकी चाय की केतली से बदबू नहीं जा रही है तो आप अदरक को कूटकर पानी में अच्छी तरह उबालें। फिर आपको इस पानी को केतली में भरकर रखना है। इसके बाद आप डिश वाश की मदद से केतली को साफ कर सकती हैं। अदरक का पानी केतली के अंदर की गंदगी और बदबू दोनों को साफ कर देगा।

ये भी पढ़ें: इलेक्ट्रिक कैटल के अंदर से आ रही है बदबू, तो सिरके के बिना सफाई करने के लिए अपनाएं ये तरीके

tea kettle cleaning tips

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Freepik

इलेक्ट्रिक कैटल के अंदर से आ रही है बदबू, तो सिरके के बिना सफाई करने के लिए अपनाएं ये तरीके

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।