शिशु का पहला आहार यानि मां का दूध बच्चे के लिए बहुत जरूरी होता है।
जी हां ब्रेस्टफीडिंग न केवल बच्चों के लिए बल्कि नवजात शिशु की हेल्थ के लिए भी जरूरी होता है और हर ब्रेस्टफीडिंग कराने वाली मां को एनर्जी के लेवल में वृद्धि की जरूरत होती है और इसके लिए ब्रेस्टफीडिंग के पहले छह महीनों के दौरान उसे कम से कम 2200 से 2500 कैलोरी लेने की जरूरत होती है। हालांकि, छह महीने के बाद, जब आप अपने बच्चे को ठोस आहार देती हैं, तो बॉडी वेट और बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई) के आधार पर एनर्जी की आवश्यकताओं में धीरे-धीरे कमी आती है। आइए जानें ब्रेस्टफीडिंग करवाने वाली महिलाओं को हेल्दी रहने के लिए क्या खाना चाहिए और क्या नहीं?
दूध के अच्छे उत्पादन के लिए मां की डेली डाइट में सूखे नारियल, रागी और बाजरा के लड्डू, डिल बीज, तिल के लड्डू, ओट्स, हरी पत्तेदार सब्जियों जैसे फूड्स को शामिल करना चाहिए। इसके अलावा अपनी डाइट में बहुत सारे अच्छे फूड्स के साथ सप्लीमेंट लेना भी जरूरी होता है।
इस तरह ब्रेस्टफीडिंग करवाने वाली मां इन चीजों को खाकर और इन चीजों से बचकर खुद को और अपने बच्चे को हेल्दी रख सकती हैं।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।