herzindagi
best foods to eat before having sexual relation

सेक्शुअल रिलेशन से पहले क्‍या खाना चाहिए? एक्‍सपर्ट से जानें

सेक्शुअल रिलेशन सिर्फ एक शारीरिक क्रिया नहीं है, बल्कि जीवन की रचनात्मक ऊर्जा से जुड़ा है। इसलिए, इसके लिए खास, ऊर्जा देने वाले सात्विक भोजन की जरूरत होती है, जो तन-मन के साथ जीवन शक्ति और प्‍यार को भी बढ़ाएंं। 
Editorial
Updated:- 2025-05-31, 10:28 IST

सेक्शुअल रिलेशन कोई नॉर्मल एक्टिविटी नहीं है, यह एक क्रिएटिव एक्टिविटी है। यह जीवन की रचना करने वाली ऊर्जा को जन्म देती है। इसलिए, इसके लिए साधारण भोजन नहीं, बल्कि खास, शुद्ध और ऊर्जा से भरपूर सात्विक आहार की जरूरत होती है। ऐसा भोजन जो सिर्फ शरीर और दिमाग को ही नहीं, बल्कि जीवन शक्ति, सहनशक्ति और इंटिमेसी को भी ऊर्जा दे। सेक्शुअल रिलेशन से पहले क्‍या खाना चाहिए? आइए, इस बारे में ग्‍लोबल होलिस्टिक हेल्‍थ गुरु और स्पिरिचुअल लाइफ कोच डॉक्‍टर मिकी मेहता से जानते हैं।

सेक्शुअल रिलेशन से पहले क्या खाना चाहिए?

एक्‍सपर्ट का कहना है, "सेक्शुअल रिलेशन फिजिकल एक्टिविटी जैसा है, इसलिए इसमें तुरंत एनर्जी की जरूरत होती है। ऐसे में, इस तरह का भोजन चुनें, जो शरीर और मन दोनों को पोषण दें, लेकिन शरीर को भारी या सुस्त न बनाएं। ऐसे फूड्स खाएं जो आसानी से पचने वाले और ऊर्जा देने वाले हों।''

सेक्शुअल रिलेशन से पहले खाने वाले फूड्स

गर्म दूध + घी + मिश्री + केसर

best foods for sexual health

इसे सेक्शुअल रिलेशन से 2–3 घंटे पहले पिएं। घी शरीर को चिकनाई देता है, केसर इच्छा और ऊर्जा बढ़ाता है और मिश्री  धीरे-धीरे ऊर्जा देती है। यह कॉम्बिनेशन मन को शांत करता है और शरीर को रिलैक्स करता है।

इसे जरूर पढ़ें: सेक्शुअल रिलेशन से पहले क्या नहीं खाना चाहिए? एक्‍सपर्ट से जानें

लस्सी या दूध + जायफल + केसर + मिश्री

जायफल और केसर को एफ्रोडिजिएक माना जाता है। ये दिमाग और शरीर दोनों में क्रिएटिविटी और परफॉर्मेंस को बढ़ाते हैं।

अश्वगंधा वाला गर्म दूध

सेक्शुअल रिलेशन से 2–3 घंटे पहले अश्वगंधा वाला गर्म दूध पिएं। अश्वगंधा तनाव कम करता है और ताकत बढ़ाता है।

ड्राई फ्रूट लड्डू

foods to eat for sexual health

खजूर, बादाम, अखरोट, काजू, अंजीर से लड्डू बनाकर खाएं। ये नेचुरल एफ्रोडिजिएक होते हैं और सहनशक्ति व ओजस को बढ़ाते हैं। आप चाहे तो, तिल और गुड़ के लड्डू भी खा सकती हैं। तिल फर्टिलिटी बूस्‍टर होता है और गुड़ शरीर को गर्मी और ऊर्जा देता है।

यह विडियो भी देखें

मूंगफली की चिक्की

यह जल्दी पचने वाला, ऊर्जा देने वाला स्नैक है, जो थोड़ी मात्रा में सेक्शुअल रिलेशन से पहले खाया जा सकता है।

खजूर और अंजीर

dates to eat before having sex 

खजूर प्राकृतिक मिठास और पोषक तत्वों से भरपूर होता है, जो ओजस को बढ़ाता है और नेचुरल एफ्रोडिजिएक होता है। अंजीर मैग्नीशियम, आयरन और कैल्शियम से भरपूर होती है। यह मूड और इच्छा शक्ति को बढ़ाती है। आप फ्रेश या भीगी हुई अंजीर भी खा सकती हैं।

बादाम दूध + इलायची + केसर

बादाम ताकत देता है, केसर इच्छा को बढ़ाता है और इलायची पाचन को सुधारती है। इसलिए, इलायची और केसर को बादाम के दूध में मिलाकर जरूर पिएं। 

केसर-इलायची वाली लस्सी

आप बिना चीनी के केसर-इलायची वाली लस्सी को पी सकती हैं। इससे डाइजेशन अच्छा रहता है और यह मन को शांत करने वाला ड्रिंक है, जो इच्छा को फिर से जगा देता है।

अनार

pomegranate to eat before having sex

आप अनार के दाने या अनार का फ्रेश जूस पी सकती हैं। अनार एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है, जो ब्‍लड सर्कुलेशन और टेस्टोस्टेरोन को बढ़ाता है।

इसे जरूर पढ़ें: सेक्‍शुअल हेल्‍थ को बूस्‍ट करने वाले फूड्स के बारे में आप भी जानें

ऊर्जा से ही उत्साह और प्रेम की गहराई बढ़ती है। सही खाना चुनकर आप न सिर्फ अपने शरीर को प्रेम की तैयारी में लाते हैं, बल्कि अपने दिमाग, हार्मोन और मूड को भी ऊंचा उठाते हैं।

ये सिर्फ भोजन नहीं हैं, ये ऊर्जा के लिए ईंधन हैं, तो हल्का खाएं, सही खाएं और प्रेम को बहने दें।

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Shutterstock 

FAQ
सेक्शुअल रिलेशन बनाने के लिए क्या खाना चाहिए?
केला, पालक, अखरोट, मिल्‍क और अन्य बैलेंस डाइट आपको हेल्‍दी रखने में मदद करती हैं। इसलिए, सेक्‍शुअल रिलेशन से पहले आपको ये चीजें खानी चाहिए।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।