herzindagi
image

फीमेल कंडोम के सही इस्तेमाल से लेकर सेक्शुअल लाइफ को बेहतर बनाने तक, गायनेकोलॉजिस्ट से जानिए महिलाओं की इंटिमेट हेल्थ से जुड़े 6 अहम सवालों के जवाब

क्या फीमेल कंडोम सेफ है? सेक्शुअल रिलेशन के दौरान किन बातों का ध्यान रखना चाहिए? वजाइनल इचिंग कैसे दूर करें या प्यूबिक हेयर को साफ करने का सही तरीका क्या है, ये कुछ ऐसे सवाल हैं जो महिलाओं को अक्सर परेशान करते हैं, लेकिन उन्हें इनके सही जवाब नहीं पता। चलिए, गायनेकोलॉजिस्ट से इनके सटीक जवाब जान लेते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-11-03, 18:49 IST

सेक्शुअल हेल्थ हो, इंटिमेट हाइजीन हो या वजाइनल हेल्थ से जुड़ी बातें, महिलाओं के मन में इनसे जुड़े सवाल तो जरूर आते हैं, लेकिन इनके जवाब उन्हें अमूमन नहीं मिल पाते हैं। कई बार वे झिझक की वजह से सवाल पूछ नहीं पाती हैं, तो कई बार किसी सहेली या इंटरनेट की बताई गलत जानकारी पर भी भरोसा कर लेती हैं। ऐसे में हम गायनेकोलॉजिस्ट की मदद से आपके लिए कुछ ऐसे ही सवालों के जवाब लाए हैं, जो असल में लगभग हर महिला के दिल में उठते हैं। चलिए, इनके जवाब एक्सपर्ट से जानते हैं। यह जानकारी डॉक्टर सोनू खोखर, एमबीबीएस डॉक्टर, हेल्थ एंड वेलनेस एक्सपर्ट (Dr. Sonu Khokhar, MBBS Doctor, Health and Wellness Expert) दे रही हैं।

क्या फीमेल कंडोम का इस्तेमाल सुरक्षित है?

female condom use and benefits
फीमेल कंडोम के बारे में काफी महिलाओं को जानकारी नहीं होती है, लेकिन यह भी कॉन्ट्रासेप्शन का एक बेहतरीन विकल्प है। यह पतले और मुलायम सिंथेटिक लेटेक्स से बना होता है और इसे वजाइना में इंसर्ट किया जाता है। इससे अनचाही प्रेग्नेंसी, एसटीडी और यूटीआई से बचाव होता है। फीमेल कंडोम के बंद हिस्से पर एक छोटी रिंग होती है और इसे दबाकर की इसे आप वजाइना में इंसर्ट कर सकती हैं। यह पूरी तरह से सेफ होता है हालांकि, यह ज्यादा चलन में नहीं है, लेकिन इसके इस्तेमाल से कोई साइड-इफेक्ट नहीं होते हैं।

यह है एक्सपर्ट की राय

female condom use and benefits

इंटरकोर्स के दौरान तेज दर्द क्यों होता है?

इंटरकोर्स के दौरान अगर आपको तेज दर्द होता है और अगर आप इसे नॉर्मल समझ रही हैं, तो यह नॉर्मल नहीं है। कई महिलाएं इस दर्द को नॉर्मल समझकर नजरअंदाज कर देती हैं, लेकिन इसके पीछे कई हेल्थ कंडीशन हो सकती है। ऐसा वैजिनिस्मस (Vaginismus)के कारण हो सकता है। अगर किसी भी महिला को फिजिकल इंटिमेसी में तेज दर्द हो रहा है, तो इस बारे में अपने पार्टनर और डॉक्टर से जरूर बात करें।

सेक्शुअल रिलेशन के दौरान किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?

sexual relation and periods connection
सेक्शुअल रिलेशन के दौरान आपका पार्टनर के साथ कंफर्टेबल होना बहुत जरूरी है। अगर किसी भी बात को लेकर आपके मन में झिझक है, तो पार्टनर से इस बारे में जरूर बात करें। इंटिमेसी से पहले और बाद में यूरिन पास करना, इंटिमेट एरिया को अच्छे से वॉश करना और पानी पीना जरूरी है।

प्यूबिक हेयर को साफ करने का सही तरीका क्या है?

यह सवाल भी कई महिलाओं के मन में रहता है। प्यूबिक हेयर असल में वजाइना को बाहरी इंफेक्शन से बचाने का काम करते हैं। ऐसे में इन्हें पूरी तरह हटाना सही नहीं है। इन्हें समय-समय पर ट्रिम करना बेहतर रहेगा।

यह भी पढ़ें- Female Condoms: क्या फीमेल कंडोम यूज करने से कोई साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं? डॉक्टर से जानें

वजाइनल इचिंग और डिस्चार्ज होने पर क्या करना चाहिए?

vaginal cleaning mistakes

वजाइनल इचिंग और डिस्चार्ज महिलाओं को अक्सर परेशान करता है। इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं, लेकिन अगर आपके साथ ऐसा हो रहा है तो डॉक्टर की सलाह जरूर लें और इंटिमेट हाइजीन पर जरूर ध्यान दें।

क्या HPV Vaccine सेक्शुअल लाइफ पर असर डालती है?

एक्सपर्ट का कहना है कि 9-45 उम्र के बीच सभी महिलाओं को HPV Vaccine जरूरी लेनी चाहिए। यह सर्वाइकल कैंसर से बचाती है। कई महिलाओं को लगता है कि सेक्शुअली एक्टिव होने के बाद इसे नहीं लिया जा सकता है या इससे सेक्शुअल लाइफ पर असर होता है, लेकिन ये दोनों ही बातें असल में सिर्फ मिथ हैं।

 

यह भी पढ़ें- क्या सेक्शुअली एक्टिव होने के बाद HPV Vaccine ली जा सकती है? डॉक्टर से जानें

 

एक्सपर्ट का कहना है कि महिलाओं को इंटिमेट हाइजीन और सेक्शुअल हेल्थ से जुड़ी बातों पर ध्यान देना चाहिए। अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Freepik, Shutterstock

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।