herzindagi
What is the healthiest oil to use while cooking

बीमारियों से बचने के लिए खाने में इस तरह करें तेल का इस्तेमाल

ज्यादा तला-भुना खाना सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है। अगर आप कुकिंग ऑयल को बार-बार हीट करते हैं, तो यह भी सही नहीं है। बीमारियों से बचने के लिए, खाने में तेल का एक्सपर्ट के बताए तरीके से इस्तेमाल करें।
Editorial
Updated:- 2024-08-27, 20:56 IST

सेहतमंद रहने के लिए, खान-पान का सही होना बहुत जरूरी है। हम क्या खा रहे हैं, किस समय खा रहे हैं और हमारा खाना किस तरह बन रहा है, ये सारी चीजें हमारी सेहत पर असर डालती हैं। हम सभी के घरों में कुकिंग ऑयल का इस्तेमाल होता है। सब्जी, पूड़ी, पराठा या अन्य काफी सारी चीजों में तेल का इस्तेमाल होता है। लेकिन, क्या आप जानती हैं कि तेल का गलत तरीके से इस्तेमाल आपको बीमार कर सकता है। इसलिए, खाने में तेल सही मात्रा में और सही तरीके से यूज होना चाहिए। साथ ही, आप तेल कौन-सा यूज कर रही हैं, इस पर भी ध्यान दें। इस बारे में डाइटिशियन राधिका गोयल जानकारी दे रही हैं। वह सर्टिफाइड डाइटिशियन और न्यूट्रिशनिस्ट हैं।

खाना बनाते वक्त तेल इस्तेमाल करने का सही तरीका

how to use cooking oil in healthiter way

  • एक्सपर्ट का कहना है कि काफी लोग, चिप्स, पूड़ी या कुछ भी अन्य चीज फ्राई करने के बाद, उस तेल को बार-बार हीट करते हैं और उसे फ्राइंग के लिए यूज करते हैं। यह सही नहीं है।
  • अगर आप फ्राइंग ऑयल को दोबारा इस्तेमाल कर रही हैं, तो इस ग्रेवी बनाने में या आटा लगाने में इस्तेमाल करें। इसे बार-बार फ्राइंग के लिए काम में न लाएं।
  • अगर आप ऑयल का बार-बार रीहीट करके यूज कर रही हैं, तो उसमें कई नुकसानदेह कम्पाउंड जैसे अक्रीलेमाइड, ट्रांस फैट, पैरॉक्साइड और पोलर कम्पाउंड्स की मात्रा बढ़ जाती है।
  • जब भी आप कुछ फ्राइड खाएं या कोई तेल वाली सब्जी खाएं, तो पेपर टॉवल, चम्मच या अन्य किसी चीज की मदद से अतिरिक्त तेल खाने में से निकाल दें।
  • एक ही तेल को बार-बार गर्म करके, उसमें खाना फ्राई करने से कैंसर का खतरा बढ़ता है।
  • अगर आप वेजिटेबल ऑयल जैसे सूरजमुखी का तेल, मूंगफली का तेल इस्तेमाल करती हैं, तो इससे शरीर में इंफ्लेमेशन हो सकता है, दिल की बीमारियों का खतरा होता है और उम्र से पहले बुढ़ापा आ सकता है।

यह भी पढ़ें- खाना पकाने के लिए ये हैं बेहतरीन ऑयल, हेल्थ से नहीं करना पड़ेगा कोई समझौता

reuse of cooking oil

  • एक्सपर्ट का कहना है कि कई बार शैलो फ्राइंग को गलत तरीके से करने से उसमें डीप फ्राइंग से भी ज्यादा तेल इस्तेमाल होता है। इसलिए, इस बात का ध्यान रखें।
  • तेज आंच पर, तेल में मौजूद फैट्स, ट्रांस फैट में बदल जाते हैं और इनसे दिल की बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। वहीं, जब इस तेल को दोबारा इस्तेमाल किया जाता है, तो यह खतरा और बढ़ जाता है।
  • एक्सपर्ट घी, ऑलिव ऑयल, एवाकाडो ऑयल और फ्लैक्स सीड्स ऑयल का इस्तेमाल करने की सलाह देती हैं।
  • ये तेल ओमेगा-6 फैटी एसिड्स रिच ऑयल से फायदेमंद होते हैं और अर्थराइटिस, दिल की बीमारियों और इंफ्लेमेशन को बढ़ावा देते हैं।

यह भी पढ़ें- कुकिंग ऑयल को आप भी करते हैं Reheat ? जान लें नुकसान

 

बीमारियों से बचने के लिए, खाने में तेल का इस्तेमाल एक्सपर्ट के बताए तरीके सें करें। अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Freepik, Shutterstock

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।